Har din kuch naya sikhe
सिणधरी लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

विशेष रिपोर्ट हमारे संवाददाता गोविन्द बोस की

सिणधरी | बुधवार को जारी 12वीं विज्ञान वर्ग के परीक्षा परिणाम में सिणधरी परिक्षेत्र के विद्यार्थियों ने बेहतर प्रदर्शन के साथ अपना परचम लहराया। कस्बे के मां सरस्वती उच्च माध्यमिक विद्यालय के धीरेन्द्र सिंह पुत्र कानदान ने 95.4 प्रतिशतांक हासिल कर विद्यालय का गौरव बढ़ाया। विद्यालय निदेशक दीपाराम टाक ने बताया कि परीक्षा में प्रविष्ट 57 में से 56 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी उत्तीर्ण हुए। सुभाष उच्च माध्यमिक विद्यालय के छात्र मांगीलाल पुत्र जबराराम ने 92.40 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय होडू राऊ राम पुत्र रेखा राम ने 87.80 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय स्तर पर पहला स्थान हासिल किया, इसी प्रकार डंडाली निवासी कविता कुमारी 82 प्रतिशत व उनकी छोटी बहन अनु कुमारी ने 72 प्रतिशत अंक हासिल कर अपने क्षेत्र व अपने समाज का नाम रोशन किया कविता कुमारी व उनकी बहिन अनुकुमारी हाल ही में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर आवासीय राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भैसवाड़ा में पड़ रही है इनके पिता हीराराम मेघवाल एक गरीब किसान है जो अपने भेड-बकरी का पालन कर अपने परिवार का गुजारा चलाते हैं इनकी माता ग्रहणी है सिणधरी परिक्षेत्र के निजी एवं राजकीय विद्यालयों के विद्यार्थियों का बेहतर परीक्षा परिणाम रहने पर अभिभावक, छात्र और शिक्षकों के चेहरे पर खुशी देखने को मिली। उधर सरस्वती उमावि के अव्वल छात्र धीरेन्द्र सहित अन्य स्थान प्राप्त छात्रों ने प्रशासनिक सेवाओं में जाने की इच्छा जाहिर करते सफलता का श्रेय गुरुजनों का मार्गदर्शन व अभिभावकों के आशीर्वाद को दिया।
1 छात्र धीरेंद्र सिंह को संस्था प्रधान दीपाराम टाक मुंह मीठा कर बधाई देते हुए धीरेंद्र सिंह ने 95.4% अंक हासिल कर विद्यालय का गौरव बढ़ाया

2 मांगीलाल पुत्र जबराराम देवासी 92.40% अंक सुभाष उच्च माध्यमिक विद्यालय में सबसे टॉपर

3 देवेंद्र पुत्र धन्नाराम 92.20%अंक मां सरस्वती उच्च माध्यमिक विद्यालय सिणधरी 

4 अब्दुल जब्बार पुत्र सफी मोहम्मद 92.00%अंक मां सरस्वती उच्च माध्यमिक विद्यालय सिणधरी

5 प्रवीणसिंह पुत्र रणजीत सिंह 90.60%मां सरस्वती उच्च माध्यमिक विद्यालय सिणधरी

6 स्वरूपा पुत्री खंगार मल 89.60%अंक मां सरस्वती उच्च माध्यमिक विद्यालय सिणधरी

7 कविता पुत्री हीराराम मेघवाल 82 %अंक डॉ बीआर अम्बेडकर आवासीय राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भैंसवाड़ा

8 अनु कुमारी पुत्री हीराराम मेघवाल 72.2%अंक डॉ भीमराव अंबेडकर आवासीय राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय भैसवाड़ा

9 कविता पुत्री खरता राम 81.20%अंक  राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय होडु।

रिपोर्टर :- गोविन्द बोस
सिणधरी | राउमावि पायला कला में बुधवार प्रातः स्थानीय विद्यालय के दिवंगत प्रधानाचार्य महेंद्र कुमार यादव की श्रद्धांजलि सभा के साथ आत्मा की शांति की प्रार्थना की गई। प्रधानाचार्य यादव का रविवार के दिन जयपुर स्थित अपने आवास से विद्यालय लौटते समय जोधपुर के निकट सड़क दुर्घटना में निधन हो गया था। इसको लेकर बुधवार को स्थानीय विद्यालय में आयोजित हुई श्रद्धांजलि सभा मे शिक्षक, विद्यार्थी व अभिभावक समेत ग्रामीण जन उपस्थित हुए। सभा में खुमाराम चौधरी, जोगा राम दर्जी, मूलाराम चौधरी, चिमना राम आसू, गोविंद सिंह, बांकाराम जांगिड़, गजाराम प्रजापत, सदाम हुसैन, ओम प्रकाश घांची, राधेश्याम सोनी, कालूराम सुथार, दौलत सिंह, हैदर खां,पत्रकार अशरफखां, सिलोचना, अनिता चौधरी देराजराम जाखड़ ओमप्रकाश सोनी, आदि ने अपने सम्बोधन में यादव को प्रकृति प्रेमी, विद्यालय के प्रति समर्पित, नेकदिल इंसानियत की प्रतिमूर्ति बताते हुए उनके निधन को समाज व शिक्षा विभाग के लिए अपूरणीय क्षति बताया। उपस्थित जन ने यादव की प्रतिमा के समक्ष अश्रु पूर्वक पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।


गोविन्द बोस की रिपोर्ट 
फूलन स्थित आंगनवाड़ी केंद्र  हफ्ते में एक ही बार  खुलता है ताला |

लोगों की शिकायत कर्मचारी खा जाते हैं सरकारी दलिया का सामान |

रजिस्टर में 100 से 130 बच्चों के नाम दर्ज लेकिन केंद्र पर आते हैं सिर्फ 10- 15  बच्चे |
समदड़ी (बाड़मेर)- क्षेत्र के फूलन गांव में  सवाई सिंह की ढाणी स्थित आंगनवाड़ी केंद्र में भ्रष्टाचार के मामले सामने आ रहे हैं स्थानीय लोगों द्वारा लगातार शिकायतें मिल रही है कि आंगनवाड़ी केंद्र मुश्किल से हफ्ते में एक-दो बार भी खुलती है जबकि सरकार द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार आंगनवाड़ी हफ्ते में पूरे दिन खोलनी होती है और लोगों का कहना है कि आंगनवाड़ी में आशा सहयोगिनी और कार्यकर्ता द्वारा समय पर दलिया और गर्भवती महिलाओं को दवा वितरित नहीं की जाती है और वहां पे रजिस्टर में साठ से सत्तर बच्चों के नाम दर्ज है लेकिन 10-12 बच्चों को दलिया देकर फॉर्मेलिटी पूरी की जाती है बाकी सरकार द्वारा उपलब्ध करवाया गया पोषाहार का कालाबाजारी कर पंचायत द्वारा भ्रष्टाचार व्यापक रूप से किया जा रहा है लेकिन ना तो इस पर कोई प्रशासन ध्यान दे रहा है नाही विभाग के कोई अधिकारी भ्रष्टाचार की इस मानसिकता से सबसे ज्यादा नुकसान उन गरीब और कुपोषित बच्चों का है  जिनके माता पिता के पास उनको खिलाने के लिए खाना भी मुश्किल है आपको बता दें कि आंगनवाड़ी खुले हुए कई वर्ष बीत गए लेकिन अब तक गरीब कुपोषित बच्चों को इससे वंचित किया जा रहा है जिसके जिम्मेदार आंगनवाड़ी में काम करने वाले कर्मचारी सहायक कार्यकर्ता और आशा सहयोगिनी है  लोगों का यह भी आरोप है कि यह सब  अधिकारियों के साथ मिलीभगत से भ्रष्टाचार का काम चल रहा है इसका खामियाजा बच्चों को भुगतना पड़ रहा है |

गोविन्द बोस की रिपोर्ट  सिणधरी | बाड़मेर जिले के भारतीय प्रशासनिक सेवा अधिकारीयों द्वारा रविवार को "युवा मंच" से बाड़मेर- जैसलमेर विधार्थयों को IAS/RAS अन्य सभी प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी के लिए लम्बे समय से लॉकडाउन चलते रविवार को वेबिनार का आयोजन किया गया, जिसमें बाड़मेर जिले के IAS गंगा सिंह राजपुरोहित डंडाली और बाड़मेर के धोरीमना के IPS कृष्ण कुमार विश्नोई ने मार्गदर्शन प्रदान करते हुए वेबिनार में करीब 2 घंटे के सेशन में तमाम प्रश्नों सवाल जबाब देते हुए,कोचिंग की आवश्यकता,हिन्दी अंग्रेजी मीडियम, महत्वपूर्ण नोट्स कितने घंटे अध्ययन के साथ प्रशासनिक सेवा से संबंधित प्रश्नों के उत्तर व युवाओं को मोटिवेशन किया गया। 
     भारतीय प्रशासनिक सेवा व राजस्थान प्रशासनिक सेवा मे लगे हुए प्रतिभाओं के लिए प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी के साथ मोटिवेशन किया गया। 
  सहायक प्रोफेसर सोहनलाल गोसाई धोरीमना, समाजसेवी पूराराम द्वारा युवा मंच  राजस्थान का परिचय कराया तथा भावी योजनाओं को विस्तार से बताया।
   संचालन प्रोफेसर दिल्ली विश्वविद्यालय श्री छगन बलोच द्वारा कराया द्वारा किया गया। 
   IAS/RAS साक्षात्कार तक पहुंचे कही युवाओं सहित बाड़मेर - जैसलमेर के 500 परीक्षार्थियों ने हिस्सा लिया।
    तकनीकी संचालन नीति आयोग प्रोजेक्ट आफिस जगदीश विश्नोई, प्रोफेसर कृष्ण कुमार कुमावत, प्राचार्या रचना तैलंग,बंगलोर अफसर जयजीत चौहान सहित कई देश भर से गणमान्य नगरिक उपस्थित हुए,कार्यक्रम के अंत मे धन्यवाद प्रस्ताव प्रोफेसर पंकज चांडक द्वारा दिया गया।

सरकार भले ही लंबे लंबे वादे करें लेकिन मीठा पानी की तो दूर की बात लोगों को समय पर खारा पानी नसीब नहीं हो रहा है।
सिणधरी ।उपखंड क्षेत्र पायला खुर्द में जीएलआर का तो निर्माण तो करवाया दिया लेकिन पानी के अभाव में कई जीएलआर जर्जर हो गई तथा कई जीएलआर पानी के अभाव सूखी पड़ी है। जिसके कारण ग्रामीण इलाकों में रह रहे ग्रामीणों को पानी के लिए दर-दर की ठोकरें खानी पड़ रही। वहीं जलदाय विभाग द्वारा ग्रामीण इलाकों में लाखों रुपए खर्च कर ग्रामीणों को पानी उपलब्ध करवाने के लिए जगह-जगह पर जीएलआर का निर्माण तो करवाया जा रहा है लेकिन जीलएआर में पानी नहीं आने के कारण जलदाय विभाग द्वारा खर्च किए गए लाखों रुपए का लाभ ग्रामीण इलाकों के ग्रामीणों को नहीं मिल पा रहा है।

लाखों रुपए खर्च लेकिन ग्रामीण प्यासे -सिणधरी क्षेत्र के पायला खुर्द मेघवालो ढाणी नेतार नाडी ग्रामीण इलाके में जलदाय विभाग द्वारा लाखों रुपए खर्च कर जीएलआर का निमार्ण करवाया गया लेकिन जीएलआर में पानी नहीं पहुंचने के कारण जीएलआर जर्जर हो गई तथा कहीं पर पानी के अभाव में सूखी पड़ी है। वहीं ग्रामीणों को जीएलआर में पानी नहीं पहुंचने के कारण ग्रामीणों को महेंगे दामों में पानी खरीदकर प्यास बुझानी पड़ रही है। वहीं जलदाय विभाग लाखों रुपए की लागत से ग्रामीण इलाकों में जीएलआर तो बना दी लेकिन पानी नहीं आने के कारण ग्रामीणों को लाभ नहीं मिल पा रहा है। जिसके कारण ग्रामीणों को अन्य गांव से पानी का टैंकर मंगवाना पड़ रहा

कागजों में दिखाई दे रहे जीएलआर

जीएलआरों पर जलदाय विभाग द्वारा खर्च किए गए लाखों रुपए मात्र काजगी साबित हो रही है। वहीं जनप्रतिनिधियों द्वारा गांवों में जाकर जन समस्या सुनते तथा समस्याओं के समाधान का मात्र आश्वासन देते हैं। जनप्रतिनिधियों द्वारा ग्रामीण इलाकों में जाकर पानी को लेकर ग्रामीण समस्या से अवगत करवाते हैं तथा जनप्रतिनिधियों द्वारा ग्रामीणों के सामने ही जलदाय विभाग के अधिकारियों को दूरभाष पर फटकार लगाते है तथा जनप्रतिनिधियों को दौरे के दौरान ग्रामीणों को एक बार खुश कर देते है। उसके बाद समस्या जस की तस हो जाती है! 


इनका कहना है- यह पानी की पाईप लाईन ग्राम पंचायत मोतीसरा से संचालित होती है, जो वर्तमान में चालू है। पायला खुर्द क्षेत्र में आने से पहले ही निजी स्वार्थ के लिए पानी को अवैध वाल लगाक रोक देते हैं। इसलिए जीएलआर तक पानी नहीं पहुँच पाता है। जनता बहुत दुखी है जनता को समय पर पानी नसीब नहीं हो रहा है।
मुलाराम मेघवाल
 सामाजिक कार्यकर्ता





इनका कहना है - पानी की समस्या को लेकर लोग बहुत  दुखी है पानी को लेकर सरकार  ने  बड़े-बड़े वादे किए थे वह आज  इस धरातल पर खोखले साबित हो रहे हैं  लोगों को मीठे पानी के लिए महंगे दामों मे टैकर  मंगवाना पड़ता है ।
वार्ड जनप्रतिनिधि- ओमप्रकाश जोशी पायला खुर्द

सिणधरी | जानकारी के अनुसार हुकमाराम निवासी भूका भगतसिंह ने टांके में कूदकर आत्महत्या की है। सिणधरी थाना क्षेत्र के भूका भगत सिंह गांव की घटना बताई जा रही है।सिणधरी थाने मे कुछ दिन पूर्व ही मृतक पर छेड़छाड़ का मामला दर्ज हुआ था।

सिणधरी | क्षेत्र में विगत 8 मई को कोरोना संक्रमित पाए गए बामणी निवासी रामाराम प्रजापत ने 20 दिन बाद कोरोना से जंग जीत ली है। कोरोना से जंग जितने के बाद रामाराम प्रजापत को आज कोविड केयर केन्द्र बाड़मेर आज डिस्चार्ज किया गया। BCMHO डाॅक्टर उम्मेदाराम के नेतृत्व में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सिणधरी में रामाराम प्रजापत का माला पहनाकर व गुलाल से स्वागत किया गया। साथ ही मौके पर मौजूद सिणधरी निवासियों ने चिकित्सा कर्मियों और कोरोना योद्धाओं का हौसला बनाए रखने के लिए एक मिनट ताली बजाकर उत्साहवर्धन किया। हड़मतसिंह फलुण्डिया, मितेश यति, गोविन्द जीनगर, विशनसिंह तथा उपस्थित ग्रामीणों ने रामाराम प्रजापत का स्वागत किया।

सिणधरी | पत्रकार असरफ खान ने  के जन्मदिन पर पक्षियों के लिए परिंडे लगा कर जन्मदिन पर अनूठी मिसाल पेश कर के जन्मदिन को  यादगार बनाकर  सराहनीय पहल की। भीषण गर्मी को देखते हुए कई पक्षी पानी नही मिलने से काल की ग्रास बन जाते है परिंडे लगाने से मूक प्राणियों की भी जान बचाई जा सकती है। पत्रकार असरफ खान ने कहा कि कल मेरे पिताजी मूसे खान जी की तृतीय पुण्यतिथि थी मेरे पिताजी से मुझे प्रेरणा मिली थी कि जीव दया ही महान कार्य है । प्रत्येक जीव जंतु सहित सभी भगवान की संतान है । सभी के प्रति दया भाव ही मनुष्य का सबसे बड़ा धर्म है इस मौके पर पत्रकार कैलाश गोस्वामी,पत्रकार बाबू भाई भेडाना, समाजसेवी जोगेंद्र प्रसाद सेंवर , सरूपा राम सेंवर, श्रवण कुमार गोदार सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे ।

सिणधरी (बाङमेर) मनरेगा में रोजगार की मांग को लेकर महिलाएं पहुंची उपखंड अधिकारी कार्यालय,
ग्राम विकास अधिकारी पर लगाया रोजगार न देने का आरोप, बड़ी संख्या में महिलाएं पहुंची उपखंड अधिकारी कार्यालय ।

सिणधरी | कोरोना वायरस की अब तक कोई दवा न बन पाने के के कारण लोगों को इस महामारी से बचाने के लिए पीएम ने सोशल डिस्टेंस बनाए रखने को देशभर में लॉकडाउन किया है। उसके बाद भी सिणधरी कस्बे एवं आसपास के लोग सोशल डिस्टेंस का पालन गंभीरता एवं जागरूकता से नहीं कर रहे हैं। बाजार खुलने के बाद भी खरीदार एवं दुकानदार मिलकर सोशल डिस्टेंस की धज्जियां उड़ा रहे है। यह कार्य पुलिस की ढील के कारण हो रहा है। 
शहर के मुख्य बाजार, किराना बाजार, सब्जी मंडी, खाद्य एवं दैनिक वस्तुओं की दुकानें खोली जा रही है। इस दौरान बाजार में सैडकों लोगों की भीड़ सब्जी, आटा, तेल, दाल, चावल आदि खाद्य वस्तुओं के अलावा दैपिक उपयोग वाली वस्तुओं की खरीदारी कर रही है। खरीदारी करने आए लोग बगैर सोशल डिस्टेंस बनाए खरीदारी में जुटे रहे। अधिकांश लोगों ने मुंह पर मास्क भी नहीं लगाया। दुकानदार भी दुकानों के सामने बने सोशल डिस्टेस बनाए रखने वाले घेरे में खरीदारों को खड़े किए बगैर सामान उपलब्ध कराते रहे। सार्वाधिक सोशल डिस्टेंस को लेकर लापरवाही सब्जी मंडी व एसबीआई बैंक के आगे देखी गई। लोग एक दूसरे के बिल्कुल नजदीक खड़े होकर सब्जी खरीदते रहे। बाजार में कोई भी पुलिसकर्मी की तैनाती न होने से लोग मनमाने ढंग से खरीदारी करते रहे। खरीदारी करते समय लोग भूल गए कि कोरोना एक संक्रामक बीमारी है। जिससे बचना ही सबसे बड़ा बचाव है। वहीं दूसरी ओर एसबीआई बैंक के आगे लोगों की भीड़ उमड़ी जहां किसी प्रकार के नियमों की कोई पालना नहीं हो रही थीं। एसबीआई बैंक के कर्मचारियों की ओर से भी कोई पुख्ता इंतजाम नहीं किए गए। जिसकी वजह से वहाँ लोगों का जमावड़ा हो गया । इसी प्रकार लापरवाही चलती रही तो आने वाले समय में सिणधरी क्षेत्र में संक्रमण का खतरा बढ़ सकता है।

 सिणधरी | लॉक डाउन 31 मई तक बढ़ाए जाने के बाद कोरोना से यह जंग लंबी हो गई है। इस जंग में योद्धाओं की तरह लड़ रहे चिकित्सा विभाग, पुलिस, प्रशासन, बैंक और अत्यावश्यक सेवाओं से जुड़े विभागों की भूमिका महत्वपूर्ण है। इन कर्मवीर योद्धाओं की तरफ सबका ध्यान है, परंतु यहां यह भी ध्यान देने योग्य है कि इन सबके साथ इनसे कंधे से कंधा मिलाकर काफी संख्या में शिक्षक भी मोर्चे पर जुटे हुए हैं। प्रारंभिक और माध्यमिक विभाग के शिक्षक योद्धा बनकर अलग-अलग कार्यों में अपनी भूमिका अदा कर रहे हैं। इस समय कोरोना की महामारी को रोकने के लिए तमाम प्रयास किए जा रहे है। शासन-प्रशासन कोरोना की बढ़ती बीमारी को रोकने में जुटा हुआ है। सरकारी हो या फिर गैर सरकारी सभी लोग सारे कामों को छोड़कर कोरोना को हराने में लगा है। लेकिन कोरोना की इस जंग में सुरक्षा की भी नहीं चिंता- जिन शिक्षकों की कोविड-19 के तहत ड्यूटी है, उनके पास सुरक्षा के इंतजाम भी नजर नहीं आते। सरकार ने इनको ना तो मास्क उपलब्ध करवाएं हैं और ना ही ग्लब्स। सेनेटाइजर का प्रबंध हो या फिर सोशल डिस्टेंस की पालना यह सब शिक्षक अपने विवेक से ही कर रहे हैं।  कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए शिक्षक प्रशासन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं।

विपरीत हालातों में बढ़ा रहे हैं एक दूसरे का मनोबल
शिक्षक कहीं सर्वे टीम में शामिल है तो कहीं निगरानी कमेटी के सदस्य हैं। अधिकांश शिक्षक मुख्यालय पर बने कवारें टाइन केंद्रों पर 24 घंटे मौजूद हैं। इसके साथ-साथ डोर टू डोर राशन वितरण और अन्य जागरूकता संबंधी कार्य से जुड़कर शिक्षक अपना कर्तव्य निभा रहे हैं। कवारें टाइन सेंटरों में भर्ती कोरोना संदिग्धों को दिए जाने खाने की देखभाल में शिक्षकों की ड्यूटी लगी हुई हैं। सुबह नाश्ते से लेकर दोपहर और शाम का खाने खिलाने में अहम भूमिका निभा रहे हैं।

अलग-अलग कार्यों में लगे शिक्षकों की ड्यूटी


हमारा संकल्प कोराना को हराना
कर्मवीर शिक्षक गोविंद सिंह राठौड़ बताते हैं कि 24 मार्च से लगातार ग्राम पंचायत पायला कंला में लगातार मुस्तेदी से ड्यूटी कर रहे हैं।बाहरी राज्य एवं जिलों से आने वाले लोगों के घर नोटिस चस्पा कर उनकी सूचना तुरंत प्रशासन को दे रहे हैं तथा उनको 14 दिन तक होम आइसोलेशन रख कर उनकी निगरानी कर रहे हैं तथा गांव में सभी लोगों को कोरोना के प्रति लोगों को जागरूक कर रहे हैं।एक दिन हम सभी मिलकर कोरोना को हराकर रहेंगे।
बीएलओ गोविंदसिंह राठौड़,(रा.उ. मा. वि पायला कलां)


                                                 डोर टू डोर सर्वे ड्यूटी

हमारे द्वारा बाहर से आए हुए लोगों की लंबे समय से सुरक्षा का ध्यान रखते हुए प्रभावी निगरानी की जा रही है। गांव में घर-घर जाकर सर्वे कर सोशल डिस्टेसिंग के बारे ,मुँह पर मास्क व घर से बाहर न निकलने की सलाह दी जा रही है हम मार्च माह से लगातार कोरोना को हराने में लगे हुए है

  बीएलओ कालुराम सुथार
रा.उ.मा.वि पायला कंला


कोरोना वायरस हो या अन्य किसी भी प्रकार की समस्या, सभी  की सेवा करना मेरा धर्म है। जो अनवरत जारी रहेगा हमारी बीएलओ टीम पूरी तरह प्रशिक्षित व सुरक्षा मानकों को ध्यान में रखकर जनता के हित में काम कर रही हैं घर-घर जाकर सर्वे कर सोशल डिस्टेसिंग के बारे ,मुँह पर मास्क व घर से बाहर न निकलने की सलाह दी जा रही है हम पिछले 23 मार्च से लगातार कोरोना को हराने में नियमित रूप से सेवा दे रहे हैं

     प्रभारी कंट्रोल रूम
 पंचायत समिति पायला कला
 व्याख्याता जोगाराम दर्जी

सिणधरी | वैश्विक महामारी के इस दौर में सिणधरी चिकित्सा विभाग सतर्क रहकर अपनी जिम्मेदारियां निभा रहा है कोविड-19 से निपटने के लिए चिकित्सा अधिकारियों के साथ अन्य कर्मचारी मिलकर मैदान में डटे हुए हैं क्षेत्र में पहला पॉजिटिव केस भोजासर में  दूसरा पॉजिटिव केस अंणखिया, तीसरा बामणी में आने के बाद चिकित्सा विभाग के हाथ-पांव फूलने के बावजूद भी विभाग के इन होनहार कोरोना कर्मवीर की टीम नें कंधे से कंधा मिलाकर काम करते हुए कोरोनो की रफ्तार को रोक लिया। और चिकित्सा विभाग की टीमें दिन रात कोरोना की जंग को जीतने के लिए डटी हुई हैं। 

यह है कोरोना योद्धा

डॉक्टर उमेदाराम चौधरी, ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी सिणधरी
 ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी डॉ उम्मेदाराम चौधरी  कोविड-19 संक्रमण काल में कप्तान की भूमिका में काम कर रहे हैं मूलरूप से निवासी राखी,समदङी के निवासी हैं पिता हंसाराम व माता लीलादेवी  से अस्सी किलोमीटर दूर मूल गांव में निवास  करते हैं उन्होंने बताया कि मेरी धर्मपत्नी गांव में रहकर माता-पिता की सेवा कर रही है  बच्चे अवश्य ही मिलने की  जिद्द करते हैं  मगर फोन पर ही बात कर संतुष्ट कर देता  हूँ  में मेरे माता-पिता के दिए हुए संस्कारों से डॉक्टर धर्म का निर्वहन कर रहा हूं । लॉक डाउन के बाद सिणधरी क्षेत्र में कोरोना पॉजिटिव के तीन मामले आने से सिणधरी  रेड जोन में क्षेत्र घोषित  हो गया जिससे दिन रात ड्यूटी करनी पड़ रही हैं। परिवार से सप्ताह में एक दो बार बात ही हो पाती हैं। माता पिता हमेशा मेरी चिंता करते हैं लेकिन में उन्हें हमेशा सतर्क रहने का भरोसा दे रहा हूँ ।  डॉ चौधरी हमेशा सजग रहते हुए अपनी टीम के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम कर  अनूठी मिसाल कायम कर कोरोनो  योद्धा की तरह  काम  रहे हैं। 



डॉक्टर अर्जुनराम बिश्नोई, शिशु रोग विशेषज्ञ
मूलरूप से पादरू के निवासी डॉ बिश्नोई बताते हैं कि लॉक डाउन के बाद लगातार ड्यूटी पर हूं माता-पिता से फोन पर ही प्रणाम हो पाते हैं क्षेत्र को रेड जोन में शामिल करने के बाद जिम्मेदारी और भी बढ़ गई है क्षेत्र को सुरक्षित रखना ही हमारा लक्ष्य है और हम इस कार्य हेतु दिन-रात लगे हुए हैं पत्नी एवं छः माह की बेटी से अलग ही रहना पड़ रहा हैं। सीएससी का प्रभारी होने के नाते अस्पताल की संपूर्ण जिम्मेदारी को सतर्क रहकर निभानी पङ रही है चिकित्सा सेवा को बेहतर बनाने के लिए अस्पताल में 18 से 20 घंटे स्टाफ ड्यूटी कर रहा हैं। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिणधरी के समस्त कर्मचारी कोविड-19 के संक्रमण काल में चिकित्सा विभाग के निर्देशों की पालना करते हुए कोरोना वॉरियर्स की भूमिका को निभा रहे हैं। किसान परिवार से होने के  नाते ग्रामीणों के दुःख दर्द से  भली भांति  परिचित हूं  सेवा ही धर्म है । 





डॉक्टर अमृत सोनी, चिकित्सा अधिकारी
चिकित्सा विभाग में डॉक्टर के तौर पर इनकी पहली पोस्टिंग सिणधरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में हुई, जॉइनिंग के कुछ दिनों बाद ही कोविड-19 कि वैश्विक महामारी का प्रकोप भी क्षेत्र में आ गया। इस स्थिति में परिवार के संस्कारों, जन्म व कर्म भूमि के लोगों की बेहतरीन सेवा करने का इन्हें मौका मिला। डॉक्टर सोनी बताते हैं कि ग्रामीण क्षेत्र में चिकित्सा सेवाएं कमजोर होने की वजह से मेरे पिताजी ने मुझे डॉक्टर बनाने का सपना देखा था वह मैंने पूरा करते हुए इस संक्रमण काल में यहां के लोगों की बेहतरीन सेवा की हैं। क्षेत्र के बामणी में कोविड-19 पॉजिटिव मिलने के बाद मुझे भी मेरे परिवार से अलग रहना पड़ रहा हैं। मेरी चार वर्ष की बेटी मेरे घर जाने पर नजदीक आने की चेष्टा करती है लेकिन पत्नी उन्हें दूर  ही रखती हैं। यहां क्षेत्र में नजदीक  मे कयी गांव होने की वजह से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ज्यादा मरीज आते हैं। जिनकी  बेहतरीन देखभाल  पिता के  संस्कारो की देन है वैसे तीनों ही कोरोनो योद्धा  किसान परिवार से आते हैं  जो ग्रामीण क्षेत्रोंकी चिकित्सा सुविधा व भौगोलिक परिस्थितियों से भली भांति परिचित हैं

सिणधरी | कोविड-19 के कारण जो देश में हालात हुए हैं उसका इसका सीधा प्रभाव गरीब वंचित मजदूर व एकल महिला दिव्यांगों पड़ रहा है अभी हालात यह है कि ना मजदूरी है और काम जिससे पेट भरने का गुजारा हो सके ऐसी स्थिति में कहां जाए मजदूर असहाय गरीब परिवार 2 जून की रोटी करने का जुगाड़ मुश्किल  हो गया
ऐसी स्थिति को देखते हुए महिला  संगठन बाड़मेर व अजीम प्रेमजी फाउंडेशन के सहयोग से जिले के अलग-अलग ग्राम पंचायत के गांवों में ऐसे परिवार को राशन किट देने का तय किया  जिनके पास अभी राशन नहीं है और इससे पहले कोई मदद नहीं मिली है उन परिवार का चयन कर उनको राशन किट वितरण कर रहे हैं ग्राम पंचायत दाखा ग्राम पंचायत में मिठोड़ा ग्राम पंचायत जूना पतरासर ग्राम पंचायत बाड़मेर आगोर पादरु  आदि गांवों में  145 खाद्य राशन किट वितरण किए जिसमें 5 किलो आटा 2 किलो चना दाल 1 लीटर तेल एक साबुन 200 ग्राम मिर्च जीरा  धनिया नमक चावल हैं माजीसा मंदिर ट्रस्ट  दाखा की अध्यक्ष सोहनी सोनी ने कहा कि डूबते को तिनके का सहारा ही काफी हैं अभी जो हालात हैं उसको देखते हुए  हमें एक दूसरे की मदद करनी चाहिए कयु की ये मुसीबत की घड़ी है और हमे  हिमत के साथ लड़ना होगा तो ये दिन निकल जाएंगे 
इस अवसर पर दाखा ग्राम पंचायत सरपंच गोविंद राम राइका ने कहा अभी जो मुसीबत की घड़ी में इसमें भामाशाह को आगे आकर लोगों के मदद के लिए सदैव तैयार रहना होगा और इसी तरह लोग सहयोग करेंगे तो यह समय कट जाएगा और अच्छा समय आएगा जरूरतमंद को यह सामग्री वितरण हो रही है कार्य है इस अवसर पर महिला संगठन अध्यक्ष अनिता सोनी,निर्मला सोनी ,अम्रत सोनी  पाली यशवंत, साहिल पूरी टीम ने सहयोग किया


बाड़मेर | जिले के सिणधरी तहसील के बामणी गांव निवासी एक व्यक्ति के नमूने की
जांच के बाद कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ कमलेश चौधरी ने बताया कि यह व्यक्ति चार मई को मुंबई से अपने गांव लौटा था। जहां उसको ए एन एम के माध्यम से होम क्वारेंटाइन किया गया था। 6 मई को श्वास की तकलीफ होने पर बाड़मेर अस्पताल रेफर किया गया था तथा 7 मई को उसका नमूना लिया गया। इसकी जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

जिला कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक स्वास्थ्य टीम के साथ बामणी पहुंच गए है तथा इलाके की स्क्रीनिंग की जा रही है।इधर, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ बी एल मंसुरिया ने बताया कि मरीज को आएशोलेशन पर रखने के साथ सारी सावधानियां बरती जा रही है।

आपको बता दे कि जिले में अब तक 5 कोरोना संक्रमित पाए गए है।

बाड़मेर | जिले के सिणधरी क्षेत्र के ग्राम अणखिया निवासी रसूल खां Civil Hospital में दवाई लेने गया था जो जांच के बाद कोरोना संक्रमित पाया गया हैं। बता दें कि 28 मार्च को रसूल खां के किडनी का ऑपरेशन किया गया था। अभी गुजरात के अहमदाबाद शहर में कोरोना वार्ड में भर्ती किया गया है। जानकारी मिलने के बाड़मेर स्वास्थ्य विभाग की टीम CMHO सहित ग्राम अणखिया,नौखङा के लिए रवाना हो गई है।
आपको बता दें कि इससे पहले 4 मई को बायतु के भोजासर में कोरोना पाॅजिटिव पाया गया था। आज मिले कोरोना संक्रमित समेत जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 4 हो गई है। 

मरुवाणी न्यूज़ नेटवर्क @ सिणधरी | जिले के सिणधरी पुलिस को छात्रा ने मास्क बनाकर वितरित किए। थानाधिकारी जेठाराम जयपाल ने छात्रा की इस पहल पर प्रशंसा कर हौसला अफजाई की। सिणधरी कस्बे में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए छात्रा ने पहल करते हुए कोरोना वायरस से बचाव के लिए मास्क बनाएं। ग्यारहवीं कक्षा में पढ़ने वाली छात्रा गीता कुमारी ने अपने भाई पत्रकार गोविंद बोस से प्रेरणा लेते हुए, उनके सहयोग से इस महामारी के बचाव में अपना योगदान देते हुए, लॉक डाउन के दौरान घर पर रहकर पढ़ाई के बीच में समय निकालकर कपड़े के मास्क तैयार किए। छात्रा का कहना हैं कि इन मास्क को कोरोना से बचाव में लगे कर्मवीरों को उनकी अपनी सुरक्षा के लिए बनाया हैं। कोरोना बचाव की टीम में जुटे सिणधरी थानाधिकारी जेठाराम जयपाल को मास्क भेंट किए। छात्रा का जज्बा देखते हुए पुलिस टीम ने उनका धन्यवाद देते हुए हौसला अफजाई की।

मरुवाणी न्यूज़ नेटवर्क @ सिणधरी | उपखंड के ग्राम पंचायत करना क्षेत्र में पीईईओ सुनील कुमार भाम्भू के नेतृत्व में गठित निगरानी टीम ने घर घर जाकर लोगों को कोरोना के प्रति जागरुक करने का अभियान चलाया। टीम ने घर घर जाकर लोगों को जागरुक कर बाहर से घर आए लोगों को चौदह दिन तक होम क्वारन्टीन में रहने तथा परिवार से दूरी बनाकर रखने की हिदायत दी। ग्राम प्रभारी खेताराम धुण ने कहा कि जब तक अत्यावश्यक न हो बाहर न जाएं,सावधान रहें ,कोरोना से बचाव ही उपचार है। किशनसिंह  ने साफ सफाई का ध्यान रखने औऱ मुँह पर मास्क या रूमाल का इस्तेमाल करने की बात कही, संदिग्ध लोगों से दूरी बनाकर रखें और खाँसी, जुकाम, छींक, सांस में तकलीफ जैसे लक्षण दिखाई देने पर चिकित्सकीय परामर्श लें। टीम ने बाहर से आने वाले सभी लोगों के घर पर सरकार के आदेश अनुसार नोटिस चस्पा करके उन्हें बताया गया कि लॉक डाउन और होम क्वारन्टीन के नियमों का पालन करें ताकि इस महामारी से बचा जा सके।

मरुवाणी न्यूज़ नेटवर्क @ सिणधरी || राजस्थान मेघवाल परिषद शाखा सिणधरी में आयोजित डॉ भीमराव अंबेडकर सामान्य ज्ञान परीक्षा में अव्वल रहे छात्र छात्राओं को प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीमान गेनाराम मेघवाल कॉपरेटिव निरीक्षक बाड़मेर ने बताया कि इस प्रकार की सामान्य ज्ञान परीक्षा से छात्र छात्राओं को आगे बढ़ने का अवसर मिलता है। उन्होंने यह भी बताया कि भारतीय संविधान एक पवित्र ग्रंथ है जिसका प्रत्येक भारतीय नागरिक को अध्ययन करना चाहिए।
          कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे श्रीमान करनाराम अणखिया ब्लॉक शिक्षा अधिकारी सिणधरी ने बताया कि भारतीय संविधान भारत के प्रत्येक नागरिक को समानता,स्वतंत्रता का अधिकार देता है।
          इस प्रतियोगिता परीक्षा में प्रथम,द्वितीय,तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को आरएनपी कोषाध्यक्ष दीपक मसानिया ने स्मृति स्मृति चिन्ह देकर उत्साह वर्धन किया गया। इस कार्यक्रम में तोलाराम चौहान, घेवरचंद भाटिया, अचलाराम बोस,अमराराम बोस आदि ने बाबा साहेब की जीवनी पर प्रकाश डाला।इस कार्यक्रम पर उपस्थित सभी अतिथियों का राजस्थान मेघवाल परिषद ब्लॉक अध्यक्ष दीपाराम टाक ने आभार व्यक्त किया। इस समारोह में मोहब्बताराम चौहान,दुर्गाराम पवार,अशोक कुमार पन्नू,अमराराम बोस,सरदाराराम नलेश,भीखाराम जोशी,मदरुपाराम,धर्माराम मेहराराम,शेरसिंह राजन,सांवलाराम नाल,सोनारामकृष्ण कुमार,आदि सैकड़ों लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का मंच संचालन चुतराराम गर्ग ने किया।


मरूवाणी न्यूज़ नेटवर्क @ सिणधरी || ●बसों संचालकों के आपसी विवाद के कारण सवारी हो रही परेशान
●एक बस संचालक ने जोधपुर से बाड़मेर चलने वाली बस के दोनों टायरों की निकाली हवा,
●बालोतरा से वाया मेवानगर ,करना होते हुए डंडाली जाने वाले रास्ते पर सवारी हो रही परेशान
●करना के पास लुणी नदी में बाड़मेर जाने वाली सवारी हो रही परेशान
●कड़ाके की ठण्ड में सवारी हो रही परेशान

मरू वाणी न्यूज़ नेटवर्क @ सिणधरी| राजस्व विभाग द्वारा किसानों की सुविधा के तहत राज्य की सभी तहसीलों को ऑनलाइन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम के तहत मंगलवार को तहसील सिणधरी को ऑनलाइन किया इसके तहत राजस्थान राजस्व विभाग की समस्त कार्रवाई अब ऑनलाइन होगी, जिसमें म्यूटेशन प्रणाली खेत की नकल नक्शे जमाबंदी जैसे सारी सुविधाएं अब ऑनलाइन उपलब्ध होगी। तहसील ऑनलाइन होने पर सिणधरी वासियों द्वारा राजस्व मंत्री एवं राजस्व विभाग को सोशल मीडिया के तहत धन्यवाद ज्ञापित किया।

E-Maruwani

{picture#https://1.bp.blogspot.com/-g3gBMdDs4ao/Xgo2EgPt2LI/AAAAAAAACy8/mphOhpKBAiIC5-6zPUe9xStOu9Da3WdvQCNcBGAsYHQ/s1600/Author.png} Indian Youtuber and Young Bloggers. {facebook#Yhttp://fb.com/ranaram.bhatia.5} {twitter#http://twitter.com/ranarambhatiya} {google#http://google.co.in/search/ranarambhatiya} {youtube#http://youtube.com/ranarambhatiya} {instagram#http://instagram.com/ranarambhatiya}
Blogger द्वारा संचालित.