सिवाना | बुधवार को राजस्व मंत्री हरीश चौधरी के सिवाना दौरे पर सिवाना फोटोग्राफी एसोसिएशन ने पंचायत समिति कार्यालय में फोटोग्राफरो की विभिन्न मांगों को लेकर सरकार से मदद की गुहार लगाते हुए ज्ञापन दिया ।
वहीं फोटोग्राफरो ने ज्ञापन में बताया कि इस समय देश भर में कोरोना जैसी वैश्विक महामारी के चलते पिछले दो महीने लॉकडाउन के कारण फोटोग्राफरो के आजीविका के स्रोत सभी मांगलिक, धार्मिक एवं विभिन्न शुभ कार्यक्रम आयोजित होने का पूरा सीजन निकल गया है एवं सारे कार्यक्रम निरस्त हो गये हैं। सरकारी गाइडलाइन के अनुसार आगे भी इस वर्ष तकरीबन सभी कार्यक्रम में फोटोग्राफी करने पर पाबंदी लगवाई गयी हैं जिस कारण सभी फोटोग्राफर बेरोजगार हो गये है, इस कारण मजदूरी एवं कमाई का हमारे पास कोई साधन नही है और हमारी आर्थिक स्थिति बड़ी खराब गई है जिससे हमारे परिवार का गुजारा भरण पोषण करना भी बड़ा मुश्किल हो गया है, ऐसे में दुकानों किराया, बिजली के बिल आदि का कर्ज भी संकट बन गया है।
राजस्व मंत्री हरिश चौधरी को सौपे ज्ञापन में बताया कि हमारी आजीविका मात्र फोटोग्राफी करके ही चलती है इस महामारी में सरकार सभी नागरिकों एवं व्यापारियो की किसी न किसी रूप में आर्थिक सहायता कर रही है इस विकट परिस्थितियों को देखते हुए हम सरकार से अनुरोध करते है कि हमे भी सरकार की तरफ से आयोजित कार्यक्रमो एवं संस्थानों में आवश्यकतानुसार संविदाकर्मी के रूप मे कार्य मिल जाये और कोविड -19 के तहत घोषित आर्थिक पैकेज में से कुछ राशि हम फोटोग्राफरो के लिए भी निश्चित की जाये तो इस बेरोजगारी अपनी आजीविका चला सके साथ ही बिना ब्याज के एक निश्चित राशि का लॉन सरकारी बैंको में उपलब्ध करवाया जाये ताकि जिन फोटोग्राफरो ने शादी की सीजन अप्रैल-मई को देखते हुए जो महंगे कैमरे एवं उनके उपकरण बैंकों से फाइनेंस लेकर या इधर उधर से उधार लेकर खरीदे थे उनकी किश्तों एवं बकाया राशि समय पर चुका सके ।
मांगों को स्वीकार कर उचित सहायता एवं सरकार से मदद देने की बात कही साथ ही आगामी शादियों एवं धार्मिक कार्यक्रमो में फोटोग्राफी करने की अनुमति प्रदान करने की मांग की हैं इस दौरान फोटोग्राफर विनोद रामावत, विक्रम माली, कान्ति सैन, वाघसिंह, राजू पादरू, प्रवीण गहलोत, रणजीत माली मोकलसर, भरत रामावत, छगन सुंदेशा, सुरेश सोनी, रमेश वैष्णव, ओम माली, श्रवण पादरू, कमलेश सैन अन्य फोटोग्राफर मौजूद थे।