मरू वाणी न्यूज़ नेटवर्क @ सिवाना || क्षेत्र के मवड़ी गांव के पास गुरुवार को टवेरा व बाइक की टक्कर से पति-पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को निजी वाहन से राजकीय अस्पताल सिवाना में लाया गया था। गंभीर हालत के कारण घायलों को राजकीय नाहटा अस्पताल में रेफर किया गया। गुरुवार सुबह 7.30 बजे मवड़ी गांव के पास मोकलसर से सिवाना की ओर आ रही टवेरा आरजे 24 के 6586 ने बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर में घायल मादाराम मेघवाल निवासी मवड़ी व उनकी पत्नी राणी देवी गंभीर रूप से घायल हो गए।
एक टिप्पणी भेजें
ऊपर दी गई जानकारी के बारे में आप क्या सोचते हैं, टिप्पणी करके हमे जरूर बताएं।
मरूवाणी न्यूज़ नेटवर्क