मरुवाणी न्यूज़ नेटवर्क @ बालोतरा || गांधीपुरा में संचालित इकाइयों का गुरुवार सुबह उपखंड अधिकारी रोहितकुमार ने अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया। कारखानों को चिह्नित कर इसमें बने टीनशेड, छप्पर, हौद, मशीनरी को हटाकर समतलीकरण करने के निर्देश दिए। दोपहर को 3 बजे आएएसी व पुलिस की टुकड़ी के साथ पहुंची नगर परिषद टीम ने जेसीबी से कारखानों के टीनशेड व छप्पर हटाए। शाम 6 बजे तक कार्रवाई चली। पांच जेसीबी व तीन ट्रैक्टर की सहायता ली। तीन घंटे तक चली कार्रवाई में 14 कारखानों को साफ कर समतलीकरण किया।
आज भी करेंगे निरीक्षण,अवैध कारखानों को हटाएंगे।नगर परिषद ने 4 नवंबर को समतलीकरण करने के आदेश जारी किए थे । इसके बाद 24 नवंबर को संभागीय आयुक्त बी.एल. कोठारी ने अधिकारियों के साथ बैठक कर कोर्ट के आदेशों की पालना के निर्देश दिए। अवैध इकाई के मालिकों ने मशीनरी हटा दी, लेकिन टीनशेड, हौद, छप्पर, अडाण नहीं हटाए। बाद में सख्त निर्देश मिलने पर नगर परिषद ने कार्रवाई शुरू की। एसडीएम रोहित कुमार, आयुक्त रामकिशोर, प्रदूषण नियंत्रण मंडल आरओ अमित जोयल, थानाधिकारी निरजंन प्रतापसिंह, एआरआई लक्ष्मण, जेईएन संदीप, अरविंद कुमार मौजूद रहे। आरएसी व पुलिस की टुकड़ी भी तैनात रही।
एक टिप्पणी भेजें
ऊपर दी गई जानकारी के बारे में आप क्या सोचते हैं, टिप्पणी करके हमे जरूर बताएं।
मरूवाणी न्यूज़ नेटवर्क