SHO आत्महत्या प्रकरण की CBI से जांच करवाने के लिए मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन
जालोर | स्व. विष्णुदत्त जी विश्नोई के आत्महत्या प्रकरण की सीबीआई जांच की मांग को लेकर जिला कलेक्टर जालोर श्री हिमांशु जी गुप्ता के मार्फ़त माननीय मुख्यमंत्री जी को ज्ञापन दिया।
इस अवसर पर BCMO जालोर डॉ भजन डूडी, लेखाधिकारी श्री रामगोपाल विश्नोई, डॉ प्रकाश बिश्नोई, डॉ मानवेन्द्र खीचड़, डॉ महेंद्र कड़वासरा, श्री कृष्ण मांजू पटवारी, श्री मांगीलाल जानी पत्रकार दैनिक भास्कर, श्री ओमप्रकाश खनिज विभाग, डॉ बुद्धाराम, डॉ महेंद्र, डॉ सुनील सहित कई जने उपस्थित थे।