Har din kuch naya sikhe
जालोर लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

जालोर | स्व. विष्णुदत्त जी विश्नोई  के आत्महत्या प्रकरण की सीबीआई जांच की मांग को लेकर जिला कलेक्टर जालोर श्री हिमांशु जी गुप्ता के मार्फ़त माननीय मुख्यमंत्री जी को ज्ञापन दिया।
इस अवसर पर BCMO जालोर डॉ भजन डूडी, लेखाधिकारी श्री रामगोपाल विश्नोई, डॉ प्रकाश बिश्नोई, डॉ मानवेन्द्र खीचड़, डॉ महेंद्र कड़वासरा, श्री कृष्ण मांजू पटवारी, श्री मांगीलाल जानी पत्रकार दैनिक भास्कर, श्री ओमप्रकाश खनिज विभाग, डॉ बुद्धाराम, डॉ महेंद्र, डॉ सुनील सहित कई जने उपस्थित थे।

सुबह की रिपोर्ट में 31 नये पॉजिटिव केस आये सामने, 
आहोर में 15, जसवंतपुरा में 5 व रानीवाड़ा में 1, रानीवाड़ा के सेवाड़ा में बेंगलुरु से आया युवक पॉजिटिव, प्रशासन ने सेवाड़ा गांव को सीज कर व लगाया कर्फ्यू।

जोधपुर | पश्चिमी राजस्थान में कोरोना संक्रमण ने तेजी से पांव पसारना शुरू कर दिया है। शुक्रवार को पाली जिले में 13, जालोर में 5, जैसलमेर में 2 व बाड़मेर में एक नया संक्रमित मिला। बाड़मेर शहर में आज पहली बार कोरोना संक्रमित मिला है। इन जिलों में मिले अधिकांश संक्रमित प्रवासी नागरिक है। जालोर-सिरोही जिले व जैसलमेर व बाड़मेर शहर कुछ दिन पूर्व तक कोरोना से बचे हुए थे, लेकिन अब कोरोना ने वहां भी अपनी उपस्थिति दर्ज करवा दी है।

बाड़मेर शहर में पहुंचा कोरोना

आज बाड़मेर शहर में भी कोरोना ने पहली बार अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। जैसलमेर में मुंबई से लौटे दो कोरोना संक्रमितों के साथ मुंबई से लौटा एक युवक आज पॉजिटिव पाया गया है। बाड़मेर में अब तक 17 मरीज मिल चुके है। इनमें से शहरी क्षेत्र का यह पहला संक्रमित है। बाड़मेर में अब तक मिले सभी संक्रमित ग्रामीण क्षेत्र से थे।

जालोर में पांच नए संक्रमित

ग्रेनाइट नगरी के नाम से ख्यात जालोर जिले में आज पांच नए पॉजिटिव पाए गए। इन्हें मिलाकर संक्रमितों की कुल संख्या 69 हो गई है। इनमें से 63 प्रवासी नागरिक है। जालोर में गुरुवार को एक साथ 22 नए संक्रमित मिले थे।

पाली में तेरह नए मरीज


पाली में आज एक साथ तेरह नए संक्रमित सामने आ गए। कोरोना संक्रमितों का तेजी से अनचाहा शतक पूरा कर चुके पाली में कोरोना के मरीजों की संख्या ने रफ्तार पकड़ी हुई है। नए मिल रहे अधिकांश मरीज ग्रामीण क्षेत्र के प्रवासी नागरिक है। पाली के 113 संक्रमितों में से 37 प्रवासी नागरिक है।

जैसलमेर में मिले दो नए मरीज

सीमावर्ती जैसलमेर में आज दो नए मरीज मिलने के साथ संक्रमितों की कुल संख्या 43 तक जा पहुंची। इससे पहले पोकरण क्षेत्र में मिले 35 में से 34 ठीक होकर अपने घर लौट चुके है। जैसलमेर कोरोना मुक्त होने की ओर अग्रसर था। इस बीच प्रवासी लोगों के आगमन के साथ ही कोरोना ने फिर से गति पकड़ ली। पोकरण के 35 के अलावा मिले 8 संक्रमित प्रवासी नागरिक है।

जालोर | SP हिम्मत अभिलाष टाक ने किया मामले का खुलासा, कलयुगी पुत्र ही निकला पिता का हत्यारा, दो दिन पूर्व गोली मारकर अधेड़ की की थी हत्या, पुलिस ने आरोपी पुत्र को किया गिरफ्तार, पारिवारिक कलह बताया जा रहा है हत्या का कारण, भीनमाल के दांतीवास गांव की है घटना

जालोर -> जालोर में कोरोना विस्फोट, एक साथ निकले नए 28 पॉजिटिव केस, जिले भर में हुए कुल 43 कोरोना के पॉजिटिव केस, प्रशासन व चिकित्सा विभाग में मचा हड़कंप,CMHO गजेंद्र सिंह देवल ने ट्वीट कर दी जानकारी।

जालोर | जिले में कोरोना के संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है। देर रात्रि आई रिपोर्ट में जिले से 5 और पॉजिटिव मिले है। अब जिले में 14 मरीज कोरोना के हो गए है। वही कोरोना ने जालोर शहर में भी दस्तक दे दिया है। शहर के गोड़ीजी निवासी 18 वर्षीय एक संक्रमित मिला है, जो कुछ दिन पहले कोटा से आया था। वही एक बागरा थाने के कांस्टेबल की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है, 30 वर्षीय कांस्टेबल मूलतः सीकर निवासी है। वही 2 मरीज रायथल निवासी सामने आए है, पूर्व में रायथल निवासी मिले मरीज का 11 वर्षीय पुत्र व 13 वर्षीय पुत्री है,जिनकी रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। वही 1 मरीज 41 वर्षीय निवासी सियाणा का है।

E-Maruwani

{picture#https://1.bp.blogspot.com/-g3gBMdDs4ao/Xgo2EgPt2LI/AAAAAAAACy8/mphOhpKBAiIC5-6zPUe9xStOu9Da3WdvQCNcBGAsYHQ/s1600/Author.png} Indian Youtuber and Young Bloggers. {facebook#Yhttp://fb.com/ranaram.bhatia.5} {twitter#http://twitter.com/ranarambhatiya} {google#http://google.co.in/search/ranarambhatiya} {youtube#http://youtube.com/ranarambhatiya} {instagram#http://instagram.com/ranarambhatiya}
Blogger द्वारा संचालित.