Har din kuch naya sikhe
कल्याणपुर लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

बाड़मेर | मुख्य चिकित्सा एव स्वास्थ्य अधिकारी बाड़मेर डाक्टर कमलेश चौधरी ने बताया कि बाड़मेर जिले के कल्याणपुरा क्षेत्र के आज कुल 14 पॉजिटिव केस सामने आए है । रानीदेशीपुरा 1, बागलोप    1, चारलाई 1, कल्याणपुरा 4, रावलो की ढाणी 1, बान्दरो की ढाणी 1, देमो की ढाणी 1, मूल की ढाणी 3, मालाणी ढाणी 1 के मरीज पॉजिटिव मिले है। उन्होंने बताया कि यह सब प्रवासी है, जो मुंबई से आये हुए है।

  ईधर.............
पीएमओ डा बी एल मंसूरिया ने जानकारी देते हुए बताया कि कल सुबह भेजे गए 21 सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव आई  है। कल शाम को भेजे गए आइसोलेशन वार्ड के 6 सैंपल की रिपोर्ट अभी तक आनी बाकी है।

कल्याणपुर | उपखंड क्षेत्र में 10 पॉजिटिव मिलने के बाद कर्फ़्यू लगा दिया है। संक्रमित क्षेत्रों में जीरो मोबिलिटी घोषित, मंडली,पतासर,परालिया सांसण,बागलोप, बांकियावास खुर्द,मूल की ढाणी,भाटो को ढाणी में कर्फ्यू, जिला मजिस्ट्रेट विश्राम मीणा जारी किया आदेश।

राष्ट्रीय मदर्स प्राइड अवार्ड - 2020

रिपोर्टर गोविंद दाखा, बाड़मेर | जिले के कल्याणपुर ब्लॉक के दो युवा साहित्यकारों को मिला मदर्स प्राइड अवार्ड 2020। पुरष्कृत शिक्षक फोरम बाड़मेर के जिलाध्यक्ष सालगराम परिहार ने बताया कि जीताराम मकवाना और बालाराम भाटी को श्रीमती द्रोपदी देवी मेमोरियल ट्रस्ट, गोरखपुर, उत्तरप्रदेश द्वारा आयोजित राष्ट्रीय आनलाइन मातृ दिवस प्रतियोगिता में कार्यक्रम के अध्यक्ष डॉ धनञ्जय मणि त्रिपाठी, संयोजिका डॉ मणि अभय मुथा तथा विशिष्ट अतिथि मोनिका महाजन मणि ने मदर्स प्राइड अवार्ड 2020 से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि सुशील लुहाड़िया ने कविताओं की सराहना करते हुए उन्हें शुभकामनाएं प्रेषित की। मदर्स डे पर श्रीमती द्रोपदी देवी मेमोरियल ट्रस्ट, गोरखपुर उत्तर प्रदेश द्वारा मातृ दिवस पर आनलाइन कार्यक्रम का आयोजन किया गया था । जिसमें देश के सभी प्रांतों से 250 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। जिसमें बाड़मेर जिले से जीताराम मकवाना और बालाराम भाटी को इस आनलाइन कार्यक्रम में अपनी प्रस्तुति के लिए सम्मानित किया गया।
             श्री परिहार ने दोनों युवा साहित्यकारों को शुभकामनाएं देते हुए बताया कि पेशे से अध्यापक जीताराम मकवाना और हिंदी साहित्य के विद्यार्थी बालाराम भाटी ने राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में अपनी माँ के प्रति उभरे भावों तथा मन के विचारों को प्रस्तुत कर सम्मानित होना पूरे क्षेत्र के लिए गर्व की बात हैं।

मरुवाणी न्यूज़ नेटवर्क |  कल्याणपुर ग्राम पंचायत के नवनिर्वाचित सरपंच दोलाराम कुआं ने आज सुबह सरपंच का पदभार ग्रहण किया कार्यक्रम की रोचक बात यह रही कि पूर्व सरपंच राधा देवी जो इनकी धर्मपत्नी है। इन्होंने अपने पति दोलाराम कुआं को सरपंच पद पर निर्वाचित होने के बाद सरपंच का चार्ज सौंपा वहीं चौथा कार्यकाल है जब दोनों पति-पत्नी बारी-बारी से सरपंच पद पर चुनकर अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन कर रहे हैं।

E-Maruwani

{picture#https://1.bp.blogspot.com/-g3gBMdDs4ao/Xgo2EgPt2LI/AAAAAAAACy8/mphOhpKBAiIC5-6zPUe9xStOu9Da3WdvQCNcBGAsYHQ/s1600/Author.png} Indian Youtuber and Young Bloggers. {facebook#Yhttp://fb.com/ranaram.bhatia.5} {twitter#http://twitter.com/ranarambhatiya} {google#http://google.co.in/search/ranarambhatiya} {youtube#http://youtube.com/ranarambhatiya} {instagram#http://instagram.com/ranarambhatiya}
Blogger द्वारा संचालित.