Har din kuch naya sikhe
अपराध लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

बाड़मेर के राजकीय चिकित्सालय की पार्किग से बाईक हुई चोरी, प्राथी शांतिलाल परिहार ( औषधि नियंत्रण अधिकारी ) राजकीय चिकित्सालय बाड़मेर ने बताया कि अपनी बाईक RJ 49 SD 9727 Honda dream yuga ब्लैक कलर की पार्किंग मे खङी की जिसको किसी अज्ञात चोर द्वारा चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया, बाईक चोरी की सूचना नजदीकी थाने मे दी गई है , किसी बन्धु को जानकारी मिले या बाईक मिलने पर 8003266672  नंबर पर सूचना देवे, सूचना देने वाले को उचित ईनाम दिया जाएगा!


गुड़ामालानी | जिले के आरजीटी थाना क्षेत्र में एक पुत्र ने अपने ही पिता की कुल्हाडी मारकर हत्या कर दी। आरजीटी रावली नाडी नगर पुलिस थाना अधिकारी भाखराराम विश्नोई ने बताया कि गंगादेवी पत्नि बालाराम ने पुलिस थाना आरजीटी रावली नाडी नगर में रिपोर्ट पेश कर बताया कि मैं और मेरा पति बालाराम जाति जाट उम्र 65 वर्ष निवासी रतनासर गुरूवार रात्रि को खाना खाकर सो गए तो रात को करीब 2 बजे मेरा पुत्र दानाराम अपने हाथ में कुल्हाडी लेकर आया और आते ही मेरे पति के सिर पर वार किया जिससे उनका सर फट गया जिससे उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई। घटना के बाद दानाराम मौके से फरार हो गया। रिपोर्ट में बताया कि मृतक बालाराम व उसके काका-भाई धर्माराम कि आपस में अनबन थी व धर्माराम ने मेरे पति से रंजिश रखते हुए धमकी दी थी की तुझे तेरे ही बेटे से मरवाउंगा। धर्माराम और दानाराम ने योजनाबद्ध तरीके से मेरे पति की हत्या कर दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द किया तथा जिला एमओबी टीम को मौके पर बुलवाकर घटना स्थल का अनुसंधान कर साक्ष्य एकत्रित किए। मुलजिम की तलाश की जा रही है।


बाडमेर शहर में लाॅक डाउन के दौरान सार्वजनिक स्थान पर रात्रि में जुआ खेलते हुये 7 जुआरियो से 2 लाख 27 हजार 225 रूपये की बड़ी मात्रा मे जुआ राशि बरामद करने मे महत्पुर्ण सफलता

 बाड़मेर सरहदी बाड़मेर जिले की पुलिस ने लॉक डाउन के दौरान गुरूवार देर रात बड़ी कार्यवाही को अंजाम देते हुए सार्वजनिक स्थान पर रात्रि में जुआ खेलते हुये 7 जुआरियो से 2 लाख 27 हजार 225 रूपये की बड़ी मात्रा मे जुआ राशि बरामद करने मे महत्वपुर्ण सफलता प्राप्त की।



आनन्द शर्मा पुलिस अधीक्षक बाड़मेर द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि श्री रामप्रतापसिंह नि.पु. थानाधिकारी कोतवाली बाडमेर के नेतृत्व मे श्री मगनखां स.उ.नि. मय पुलिस पार्टी द्वारा बाड़मेर शहर में अम्बर सिनेमा के

पिछे गली में लाॅक डाउन के दौरान सार्वजनिक स्थान पर रात्रि में जुआ खेलते हुये 7 जुआरियो को गिरफतार कर उनके कब्जा से 2,27,225 रूपये की बड़ी मात्रा मे जुआ राशि बरामद करने मे सफलता हासिल की गई है।


दिनांक 14.5.20 की रात्री मे श्री रामप्रतापसिह नि.पु. थानाधिकारी पुलिस थाना कोतवाली के नेतृत्व मे श्री मगन खान स.उ.नि. मय जाब्ता श्री नीम्बसिंह कानि 220, श्री अर्जुनसिंह कानि 1205, श्री तगाराम कानि 237, श्री रतनसिंह कानि 1401, श्री राजकुमार कानि 1838 द्वारा मुखबीर की ईतला पर बाडमेर शहर में अम्बर सिनेमा के पिछे गली मे दबिश दी गई तो वहां पर सड़क पर रोड़ लाईट मे सार्वजनिक स्थान पर ताश के पतो पर रोकड़ रूपयो से दाव लगाकर जुआ खेलते हुये पाये जाने पर आरोपी 

1. विशाल पुत्र सोहनलाल जाति जैन निवासी कल्याणपुरा
2. मुकेश पुत्र जगदीश चंन्द्र जाति जैन निवासी कल्याणपुरा
3. महेश कुमार पुत्र हस्तीमल बोथरा जैन निवासी आजाद चैक, 
4. वचन सिंह पुत्र हरीसिंह राजपुत निवासी गरल 
5. हितेश पुत्र मिश्रीमल जैन निवासी प्रतापजी की प्रोल 
6. मुकेश कुमार पुत्र लुणकरण भंसाली निवासी सुनारो का वास बाडमेर  
7. राजेन्द्र कुमार पुत्र जुगलकिशोर जैन निवासी
माहेश्वरी भवन की गली हाईस्कूल रोड बाडमेर को गिरफ्तार किया जाकर उनके कब्जा से कुल 2 लाख 27 हजार 225 रूपये बरामद किये जाकर पुलिस थाना कोतवाली बाड़मेर में प्रकरण संख्या 185 दिनांक 15.5.20 धारा 13 आरपीजीओ के तहत दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जा रहा है।

E-Maruwani

{picture#https://1.bp.blogspot.com/-g3gBMdDs4ao/Xgo2EgPt2LI/AAAAAAAACy8/mphOhpKBAiIC5-6zPUe9xStOu9Da3WdvQCNcBGAsYHQ/s1600/Author.png} Indian Youtuber and Young Bloggers. {facebook#Yhttp://fb.com/ranaram.bhatia.5} {twitter#http://twitter.com/ranarambhatiya} {google#http://google.co.in/search/ranarambhatiya} {youtube#http://youtube.com/ranarambhatiya} {instagram#http://instagram.com/ranarambhatiya}
Blogger द्वारा संचालित.