Har din kuch naya sikhe
धोरीमन्ना लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

धोरीमन्ना | जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा अवैध हथियारों की तस्करी एवं रोकथाम के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत धोरीमन्ना पुलिस ने रविवार देर शाम देशी कट्टे एवं 4 जिंदा कारतूस पाए जाने पर एक स्कोर्पियो चालक को गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार रविवार देर शाम मांगता गांव में रात्रि गश्त के दौरान सहायक उप निरीक्षक दुर्गाराम मय पुलिस जाब्ते ने एक संदिग्ध स्कोर्पियो को रुकवाया। जिसकी तलाशी लेने पर गाड़ी में एक देशी कट्टा एवं 4 जिंदा कारतूस पाए गए। जिस पर पुलिस ने हथियार बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार किया एवं स्कोर्पियो को भी जब्त कर लिया। थानाधिकारी हरचंदराम देवासी ने बताया कि रात्रि गश्त के दौरान पुलिस जाब्ते द्वारा एक स्कोर्पियो गाड़ी को रुकवाया गया था। जिसमे एक देशी कट्टा एवं 4 जिंदा कारतूस पाए गए। जिस पर स्कोर्पियो चालक नरपत पुत्र पन्नाराम जाति जाट निवासी दूधू को गिरफ्तार किया गया है और आर्म्स एक्ट में मामला दर्ज कर लिया गया है और आरोपी से हथियार के संबंध में पूछताछ की जा रही है।

धोरीमन्ना :- उपखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत मीठडा़ खुर्द में गुरुवार देर रात को अज्ञात चोरों ने सोने चांदी की दुकान के ताले तोड़कर आभूषण व नकदी पार कर ली। पीड़ित नेमीचंद पुत्र चुतराराम निवासी हिरकन का थान ने धोरीमन्ना पुलिस थाने में रिपोर्ट प्रस्तुत कर बताया कि मीठड़ा खुर्द में हिरकन की थान सड़क के पास मेरे सोने चांदी के आभूषण की दुकान आईं हुई है जिसमें गुरुवार को शाम छ बजे दुकान के ताले में घर चला गया था शुक्रवार सुबह को पांच बजे पड़ोसी रामजीवन खिलेरी ने मुझे फोन किया और बोला आपके दुकान के ताले टूटे हुए है इसके बाद में में दुकान पहुंचा। दुकानें से आभूषण व नकदी चोरी कर ली और दुकान के अंदर काफी तोड़फोड़ की जिससे मुझे भारी नुकसान हुआ।


धोरीमन्ना  एक की मौत एक हुआ गम्भीर घायल
-देर रात हुआ सड़क हादसा, घायल को सांचौर किया रैफर, डंपर ने मोटरसाईकल को मारी थी टक्कर

धोरीमन्ना | राजगढ़ थानाअधिकारी विष्णुदत्त विश्नोई की आत्महत्या प्रकरण को लेकर सीबीआई जांच करवाने के बाबत में अखिल भारतीय विद्यार्थी  परिषद व सर्व समाज के लोगों ने मंगलवार को  मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम कुसुमलता चौहान को ज्ञापन सौंपा।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् के पूर्व नगर अध्यक्ष मनोज कुमार तेतरवाल ने बताया कि  थानाधिकारी विष्णुदत्त विश्नोई  इमानदार कर्मठ जांबाज़ व्यक्ति के धनी थे उन पर आखिरी ऐसी क्या मजबूरी आ पड़ी ऐसे दबंग अधिकारी को आत्महत्या का अनुचित कदम उठाना पड़ा आमजन को इस बात पर संदेह है कि आत्महत्या नहीं होकर सोचा समझा षड्यंत्र है जिसे एक इमानदार जांबाज़ अधिकारी की बलि चढ़ाई गई आत्महत्या प्रकरण की निष्पक्ष जांच सीबीआई द्वारा करवाई जाए जिससे उनके परिवार जनों सहित आमजन को न्याय और विष्णु जी की आत्मा को शांति मिल सके।इस दौरान सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

बाडमेर जिले मे चौहटन के बाद अब धोरीमना एवं भारते की बेरी में एक - एक कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले, आज शाम दो कोरोना पॉजिटिव आये है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ कमलेश चौधरी ने बताया कि यह दोनो पॉजिटिव प्रवासी है। शनिवार को बाडमेर जिले में आठ कोरोना पॉजिटिव आये है।
इससे पहले 21 मई के शेष 15 सैंपल की रिपोर्ट प्राप्त हुए जिसमें 3 चौहटन सिटी, 1 ढ़ोक , 1 आलमसर और 1 भोजारिया गांव समेत 6 मरीज पॉजिटिव आए है। कल राजकीय चिकित्सालय  बाड़मेर से भेजे 160 सैंपल में से , 150 की रिपोर्ट मिल गई है जो नेगेटिव है तथा 10 सैंपल की रिपोर्ट पेंडिंग है। यह जानकारी प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ बी एल मंसुरिया ने दी।

धोरीमन्ना | पहाड़ी में देर रात पत्थर तोड़ने के लिए बारूद से विस्फोट के दौरान हुआ हादसा, दो लोग हुए गम्भीर घायल, दोनों को धोरीमन्ना के राजकीय अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद सांचौर किया रैफर, सांचौर ले जाने के दौरान बीच रास्ते में प्रभु राम पुत्र भगवाना राम निवासी नेङीनाडी की हुई मौत, दूसरा घायल युवक खमा राम की हालत गम्भीर, धोरीमन्ना पहाड़ी में पिछले कई वर्षो से अवैध खनन जारी, स्थानीय प्रशासन कार्यवाही के नाम पर मौन,घटना के बाद खनन माफियों में मचा हड़कंप !

धोरीमन्ना |  कस्बे में कुछ दिन पहले गुड़ामालानी रोड पर एक दुकानदार पर फायरिंग करने के मामले में पुलिस ने दूसरे आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। बाइक पर सवार होकर दुकान पर दुकानदार के साथ गाली-गलोज करते हुए फायरिंग की। सूचना पर पुलिस ने हरीश को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया। उसके साथ दो अन्य आरोपी ओमप्रकाश व देवाराम फरार हो गए थे।पुलिस ने देवाराम को गिरफ्तार किया है। धोरीमन्ना थाना अधिकारी ने बताया कि फायरिंग के आरोपी ओमप्रकाश के साथ देवीलाल भी फरार हो गया था, उसे भी पुलिस ने गिरफ्तार कर मोटरसाइकिल जब्त की।

E-Maruwani

{picture#https://1.bp.blogspot.com/-g3gBMdDs4ao/Xgo2EgPt2LI/AAAAAAAACy8/mphOhpKBAiIC5-6zPUe9xStOu9Da3WdvQCNcBGAsYHQ/s1600/Author.png} Indian Youtuber and Young Bloggers. {facebook#Yhttp://fb.com/ranaram.bhatia.5} {twitter#http://twitter.com/ranarambhatiya} {google#http://google.co.in/search/ranarambhatiya} {youtube#http://youtube.com/ranarambhatiya} {instagram#http://instagram.com/ranarambhatiya}
Blogger द्वारा संचालित.