Har din kuch naya sikhe
जोधपुर लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

जोधपुर | कारगिल विजय दिवस 26 जुलाई 2020 को कारगिल युद्ध के दौरान भारतीय सेना की वीरता को मनाने के लिए जोधपुर सैन्य स्टेशन पर कोणार्क कोर द्वारा मनाया गया। इस अवसर पर, लेफ्टिनेंट जनरल अनिल पुरी, सेना मेडल , विशिष्ट सेवा मेडल, जनरल ऑफिसर कमांडिंग कोणार्क कोर ने इस जीत को संभव बनाने के लिए अंतिम बलिदान देने वाले बहादुरों को श्रद्धांजलि देने के लिए कोणार्क युद्ध स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित की।
     

कारगिल विजय दिवस को ’ऑपरेशन विजय’ की सफलता के नाम पर रखा गया है, जो 1999 के कारगिल युद्ध में पाकिस्तानी घुसपैठियों पर हासिल की गई जीत की याद दिलाता है। यह ऑपरेशन बहादुरी और वीरता की गाथा थी जो 80 दिनों तक चली और घुसपैठियों के निष्कासन के साथ समाप्त हुई। 13000 से 18000 फ़ीट तक की ऊँची चोटियों और कठिन प्रतीत होने वाली चोटियों पर लड़ते हुए, हमारे भारतीय सैनिकों ने जो हासिल किया वह किसी चमत्कार से कम नहीं था। पूरे देश को भारतीय सेना के इस विजय पर गर्व है।

जोधपुर | जोधपुर दवाई लेने आए थे युवक, अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मौत, आसोप के पास डोडीयाल गांव की घटना, पुलिस ने कार्यवाही कर शव सौंपा परिजनों को

जोधपुर | दुष्प्रेरित करने वाली तीन पुत्रियां गिरफ्तार, सांगरिया स्थित अमरावती नगर की घटना, प्रोपर्टी विवाद के चलते की आत्महत्या, बासनी पुलिस कर रही पूछताछ

जोधपुर | पश्चिमी राजस्थान में कोरोना संक्रमण ने तेजी से पांव पसारना शुरू कर दिया है। शुक्रवार को पाली जिले में 13, जालोर में 5, जैसलमेर में 2 व बाड़मेर में एक नया संक्रमित मिला। बाड़मेर शहर में आज पहली बार कोरोना संक्रमित मिला है। इन जिलों में मिले अधिकांश संक्रमित प्रवासी नागरिक है। जालोर-सिरोही जिले व जैसलमेर व बाड़मेर शहर कुछ दिन पूर्व तक कोरोना से बचे हुए थे, लेकिन अब कोरोना ने वहां भी अपनी उपस्थिति दर्ज करवा दी है।

बाड़मेर शहर में पहुंचा कोरोना

आज बाड़मेर शहर में भी कोरोना ने पहली बार अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। जैसलमेर में मुंबई से लौटे दो कोरोना संक्रमितों के साथ मुंबई से लौटा एक युवक आज पॉजिटिव पाया गया है। बाड़मेर में अब तक 17 मरीज मिल चुके है। इनमें से शहरी क्षेत्र का यह पहला संक्रमित है। बाड़मेर में अब तक मिले सभी संक्रमित ग्रामीण क्षेत्र से थे।

जालोर में पांच नए संक्रमित

ग्रेनाइट नगरी के नाम से ख्यात जालोर जिले में आज पांच नए पॉजिटिव पाए गए। इन्हें मिलाकर संक्रमितों की कुल संख्या 69 हो गई है। इनमें से 63 प्रवासी नागरिक है। जालोर में गुरुवार को एक साथ 22 नए संक्रमित मिले थे।

पाली में तेरह नए मरीज


पाली में आज एक साथ तेरह नए संक्रमित सामने आ गए। कोरोना संक्रमितों का तेजी से अनचाहा शतक पूरा कर चुके पाली में कोरोना के मरीजों की संख्या ने रफ्तार पकड़ी हुई है। नए मिल रहे अधिकांश मरीज ग्रामीण क्षेत्र के प्रवासी नागरिक है। पाली के 113 संक्रमितों में से 37 प्रवासी नागरिक है।

जैसलमेर में मिले दो नए मरीज

सीमावर्ती जैसलमेर में आज दो नए मरीज मिलने के साथ संक्रमितों की कुल संख्या 43 तक जा पहुंची। इससे पहले पोकरण क्षेत्र में मिले 35 में से 34 ठीक होकर अपने घर लौट चुके है। जैसलमेर कोरोना मुक्त होने की ओर अग्रसर था। इस बीच प्रवासी लोगों के आगमन के साथ ही कोरोना ने फिर से गति पकड़ ली। पोकरण के 35 के अलावा मिले 8 संक्रमित प्रवासी नागरिक है।

MDM अस्पताल में पहुंची मशीन,8 करोड़ की लागत से आई मशीन,अब प्रतिदिन हो सकेगी 3 हजार कोरोना जांच
क्या है कोबास-8800 मशीन और इसकी खासियतें
-कोबास 8800 एक लैब की सभी जरूरतों को पूरा करती है। नमूना तैयार करने और वास्तविक समय पीसीआर के लिए पूरी तरह से एकीकृत व स्वचालित प्रणाली कोबास 8800 को पूर्व विश्लेषणात्मक से पोस्ट एनालिटिक समाधान तक प्रयोगशाला वर्कफ्लो में आसानी से एकीकृत करने के लिए खासतौर से डिजाइन किया गया है।
-कोबास 8800 मशीन विश्वसनीय, प्रतिलिपि प्रस्तुत करने योग्य परिणाम उत्पन्न करती है जो दैनिक परीक्षण की आवश्यकताओं को तेजी से पूरा करती है। रक्त जांच तथा अन्य अनुप्रयोगों के लिए जिन्हें बहुत अधिक तेजी को आवश्यकता होती है तो कोबास 8800 सिस्टम 8 घंटे की शिफ्ट में 960 परीक्षण तक कर सकता है, जबकि 24 घंटे में 4032 परीक्षण मात्र दो या तीन तकनीशियनों की कार्यात्मकता से पूर्ण किए जा सकते है।
-कोबास 8800 सिस्टम रेडी टू लोड अभिकर्मकों को विगलन, मिश्रण की आवश्यकता नहीं होती है जबकि रेडियो फ्रीक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन (आरएफआईडी) और बारकोड्स परिणाम के लिए नमूने से पूर्ण ट्रेसेबिलिटी सुनिश्चत करता है।
-कोबास 8800 मशीन स्वचालित भंडारण और प्रशीतन प्रणाली, उपभोग्य सामग्री और अभिकर्मकों की सूची को बनाए रखने में सक्षम बनाती है और द्वि-दिशात्मक प्रयोगशाला सूचना प्रणाली (एलआईएस) इंटरफेस आदेश और परिणाम से निपटने को बेहद सरल बनाती है।

जोधपुर | लाॅकडाउन काे देखते हुए राजस्थान हाईकोर्ट जोधपुर व जयपुर पीठ सहित प्रदेश की सभी अधीनस्थ अदालतों में अब 14 अप्रैल तक अर्जेंट मामलों की वॉट्सएप व स्काई पे के जरिए वीडियो कांफ्रेसिंग से सुनवाई होगी। इसके अलावा जोधपुर मुख्य पीठ व जयपुर पीठ में केवल तीन-तीन बेंच सुनवाई करेंगी।
मंगलवार को जोधपुर मुख्यपीठ में सुबह 11.00 बजे से 12.30 बजे के बीच वॉट्सएप, स्काइपे के द्वारा वीडियो कांफ्रेसिंग से सुनवाई की जाएगी। वहीं, राजस्थान राज्य उपभोक्ता आयोग प्रशासन ने कोविड: 19 महामारी को देखते हुए एक अादेश जारी कर राज्य उपभोक्ता आयोग सहित प्रदेश के सभी जिला उपभोक्ता मंचों में 14 अप्रैल तक लॉकडाउन घोषित कर दिया है।

 चित्र- मेडिसिन के सहायक आचार्य वीरम परमार व उनकी बेटी पीहू

मरुवाणी न्यूज़ नेटवर्क @ बाड़मेर | तस्वीर बाप ओर बेटी की है 😘
तस्वीर जो बहुत कुछ कहती है , तस्वीर जिसमें अपनापन है 😍तस्वीर जिमसे बेटी बाप को पास में बुलाने को कह रही है, 😍तस्वीर जिसे बाप अपनी बेटी के सामने मुस्कान पेश कर रहा है , 😍
तस्वीर जो बाप बेटी का रिश्ता क्या होता उसको बता रही है , 😍
तस्वीर जिसमें बाप बेटी मिल नही पा रहे है बस विडीयो कॉल से माँ अपनी बेटी को बाप से बात कराने पर मजबूर है ,😢
तस्वीर जिसको देखकर आँखो में आँसू ओर दिल में जज़्बा जो सब कुछ बया करता है की काश आप डॉक्टर ना होते तो उन बेटियों का क्या होता जिनके माँ बाप आज आपके पास है 😍  

जी हाँ इस तस्वीर में जो डॉक्टर है वो बाड़मेर के चोहटन तहसील के धोरे से निकलने वाला ही शूरवीर है जो सब कुछ छोड़कर कोरोना पीड़ित मरीज़ों में लगे हुए बधाई आपको की जोधपुर के दो कोरोना मरीज़ ठीक भी हुए है बाक़ी वाले सही है 🙏🙏

बालेसर | 54 मील के पास हुआ सड़क हादसा, एंबुलेंस 108 की सहायता से पहुंचाया अस्पताल, गंभीर घायलों को किया जोधपुर रैफर, शेरगढ़ पुलिस पहुंची मौके पर, लॉकडाउन के दौरान हैदराबाद से आ रहे थे अपने गांव।
एक जने की मौत हुई है तथा 6 जने घायल हुए हैं।

मरूवाणी न्यूज़ नेटवर्क @ जोधपुर|| ●युवती के Facebook पर अश्लील वीडियो और फोटो वायरल करने का मामला
●बाड़मेर के बायतु उपखण्ड गिड़ा निवासी एक आरोपी शंकरलाल चौधरी को किया गया गिरफ्तार 
●सीएचबी थाना प्रभारी आनंद सिंह राजपुरोहित की टीम को मिली कामयाबी 
●आरोपी को लेकर पुलिस टीम पहुंची जोधपुर
●पूछताछ में आरोपी शंकरलाल चौधरी ने किया स्वीकार
●मस्ती मस्ती में डाल दिया था वीडियो
●आगे से आगे फ़ॉरवर्ड करने की बात को किया स्वीकार
●पूछताछ में अभी और हो सकते है खुलासे
 http://www.maruwaninews.blogspot.in/

E-Maruwani

{picture#https://1.bp.blogspot.com/-g3gBMdDs4ao/Xgo2EgPt2LI/AAAAAAAACy8/mphOhpKBAiIC5-6zPUe9xStOu9Da3WdvQCNcBGAsYHQ/s1600/Author.png} Indian Youtuber and Young Bloggers. {facebook#Yhttp://fb.com/ranaram.bhatia.5} {twitter#http://twitter.com/ranarambhatiya} {google#http://google.co.in/search/ranarambhatiya} {youtube#http://youtube.com/ranarambhatiya} {instagram#http://instagram.com/ranarambhatiya}
Blogger द्वारा संचालित.