Har din kuch naya sikhe
बायतु लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

बायतु (बाड़मेर) से दुःखद खबर
पानी के टांके में गिरने से युवक की हुई मौत,
पशुओं को पानी पिलाते हुए हुआ हादसा,
शव को रखवाया बायतु CHC की मोर्चरी में,
गिड़ा थाना क्षेत्र के दर्जियों की बेरी लापुंदडा की घटना !

राजस्थान राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद द्वारा आयोजित परीक्षा में बायतु भीमजी के धारासर की  पूनम  ने पूरे राजस्थान में प्रथम स्थान हासिल कर बायतु का नाम रोशन किया है। शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासर ने भी ट्वीट कर बधाई दी। रेगिस्तान के झोपड़ों से निकली इस प्रतिभा ने यह दर्शा दिया है कि प्रतिभा किसी भी सुविधाओं की मोहताज नहीं होती हैं। पूनम ने साबित कर दिया कि प्रतिभा  गरीबी में पलती है वहीं अभावों में निखरती है।

MHRD की योजना के तहत 90% हासिल कर प्रदेश में किया नाम रोशन
शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने ट्वीट कर किया हौसला अफजाई
उदयपुर की ओर से किया गया था परीक्षा का आयोजन
राउप्रावि धारासार, बायतु भीमजी में है अध्यनरत

बायतू | क्षेत्र के भोजासर निवासी कोरोना पॉजिटिव गोविन्द जोधपुर MDM अस्पताल से सवस्थ होकर वापस गॉव लोटते ही पत्नि से गुस्साए फिर एक बार और कुदा पानी के टांके में ग्रामीणों की सजगता से एक बार फिर गोविन्द को सकुशल बहार निकाल लिया।

बायतु | राजस्व मंत्री हरीश चौधरी के प्रयासों से उपखण्ड मुख्यालय पर 75 बेंड का नवीन अस्पताल बनेगा। इसकी कवायद शासन स्तर पर शुरू हो गयी है। बायतु चिमनजी सरपंच गोमाराम पोटलिया ने बताया कि 8 बीघा जमीन नरेश कुमार लालचंद सोनी व अस्पताल को मेन रोड़ से जोड़ने के लिए 40 फिट का रास्ता पुखराज दुर्गादास सोनी द्वारा समर्पण किया जाएगा। मंत्री चौधरी द्वारा दोनों भामाशाह का धन्यवाद ज्ञापित किया, तथा अधिकारियों के साथ आवश्यकतानुसार करीब 8 बीघा जमीन देखी गई। इस दौरान चौधरी ने कहा कि आने वाले समय मे भी 75 से 100 बेड करवाने की कोशिश रहेगी, साथ ही नवीन अत्याधुनिक अस्पताल का निर्माण होने से एक्सरे मशीन, ऑपरेशन सुविधा, समेत अन्य सुविधाएं उपलब्ध होने से मरीजों को इलाज की बेहतर सुविधा मिल सकेगी।

बायतु | पंचायत समिति के सभागार में आयोजित बैठक को सम्बोधित करते हुए चौधरी ने कहा कि कोरोना से डरें नहीं, सावधानी बरतें और सुरक्षित रहें। साथ ही बाहर से आने वाले क्वान्टीन व्यक्ति सरकारी निर्देशों की पूरी तरह से पालना करें। और सावधानियां बरते जिससे कोरोना आगे फैलने से बचाया जा सके। इसमे सरकार ही नही हम सभी लोगों की जिम्मेवारी है।

बैठक में राजस्व मंत्री हरीश चौधरी के साथ पूर्व उप प्रधान सिमरथा राम चौधरी, पूर्व बीसीसीबी चेयरमैन डूंगर राम काकड़, उपखंड अधिकारी विवेक व्यास, विकास अधिकारी अमित कुमार, सीबीईईओ रेखाराम सियाग, डिस्कॉम के सहायक अभियंता प्रदीप कुमार डाडवानी, उम्मेदाराम सारण, जलदाय विभाग के एक्सईएन बाबूलाल मीणा, सहायक अभियंता जोगेश्चर प्रसाद, पीडबल्यूडी एक्सईएन सुजानाराम विश्नोई समेत जनप्रतिनिधि गण उपस्थित रहे।

क्षेत्र में चिकित्सा सुविधाओं के विस्तार की आवश्यकता को महसूस करते हुए राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने चिकित्सकीय आवश्यकताओं की पूर्ति को लेकर सीएससी व पीएससी प्रभारियों के साथ चिकित्सा विभाग के तमाम अधिकारियों की बैठक कर कोरोना महामारी से निपटने के साथ ही आमजन को चिकित्सकीय सुविधाओ का पूरा लाभ मिलने व अन्य किसी तरह की परेशानी न हो उसे लेकर अधिकारियों की बैठक ली इस दौरान उन्होंने कहा कि क्षेत्र में चिकित्सा सेवाओं का विस्तार बहुत ही आवश्यक है इसके लिए चिकित्सा विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर बेहतर चिकित्सकीय सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए अस्पताल मे बेडो की संख्या बढ़ाई गईं है। अब हमारी प्राथमिकता कि अस्पताल में बुनियादी ढांचागत सुविधाऐ बढ़ाने की रहेगी। चिकित्सकोें से महामारी से लड़ने के लिए भविष्य की रणनीति और अधिकारियों से कोरोना के संक्रमण की स्थिति, जांच व्यवस्था, उपकरणों की उपलब्धता, क्वारेंटीन सुविधाओं सहित अन्य विषयों पर फीडबैक लिया। इस दौरान ब्लॉक सीएमसओ शिवराम, डॉक्टर भेरू सिंह, देंवेद्र चौधरी, डॉक्टर जोगेंद्र समेत सभी चिकित्सक मौजूद रहे।

बाड़मेर, 18 मई। बायतु तहसील क्षेत्र की भोजासर ग्राम पंचायत में 4 मई को जीरो मोबेलिटी क्षेत्र घोषित कर धारा 144 के तहत कर्फ्यू लगाया गया था। जिला मजिस्टेªट विश्राम मीणा ने आदेश जारी कर उक्त कर्फ्यू को आंशिक रूप से हटाया है।
जिला मजिस्ट्रेट विश्राम मीणा द्वारा जारी आदेशानुसार जिले में बायतु तहसील क्षेत्र की भोजासर ग्राम पंचायत से कोरोना वायरस का संक्रमण पाए जाने के पश्चात वहां दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 के तहत जीरो मोबेलिटी क्षेत्र घोषित कर कर्फ्यू लगाया गया था। आदेशानुसार उपखण्ड अधिकारी बायतु से प्राप्त रिपोर्ट के आधार पर 18 मई,2020 की मध्यरात्री के पश्चात उक्त कर्फ्यू आंशिक रूप से प्रत्याहरित (विड्रो) किया गया है। उन्होने बताया कि जिले में दिनांक 5 मई के द्वारा दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 के जारी आदेश लागू रहेंगे।

E-Maruwani

{picture#https://1.bp.blogspot.com/-g3gBMdDs4ao/Xgo2EgPt2LI/AAAAAAAACy8/mphOhpKBAiIC5-6zPUe9xStOu9Da3WdvQCNcBGAsYHQ/s1600/Author.png} Indian Youtuber and Young Bloggers. {facebook#Yhttp://fb.com/ranaram.bhatia.5} {twitter#http://twitter.com/ranarambhatiya} {google#http://google.co.in/search/ranarambhatiya} {youtube#http://youtube.com/ranarambhatiya} {instagram#http://instagram.com/ranarambhatiya}
Blogger द्वारा संचालित.