Har din kuch naya sikhe
जैसलमेर लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

आई लव जैसलमेर करवा रहा है आयोजन 

25 जुलाई से 20 सितम्बर तक चलेगी प्रतियोगिता

जैसलमेर की लोक कला एवं संस्कृति की चित्र कहानियों का होगा प्रदर्शन

संस्था की वैबसाईट पर ऑनलाइन करना होगा रजिस्ट्रेशन 

जैसलमेर | दुनिया के नक्शे पर अपनी एक अलग पहचान रखने वाले सैलानियों का पसंदीदा शहर जैसलमेर में इन दिनों कोरोना के कारण पर्यटन का बुरा हाल है लेकिन हालात जैसे हैं वैसे हमेशा रहने वाले नहीं हैं और इसी सकारात्मकता के साथ कोरोना के कारण थमे पर्यटन को फिर से नये पंख देने का प्रयास आई लव जैसलमेर संस्था द्वारा किया जा रहा है। जैसलमेर शहर की खूबसूरती को देश  व दुनिया के सामने रखने के लिये आई लव जैसलमेर संस्था द्वारा ‘‘जैसलमेरा-मेरी नजर से मेरा जैसलमेर’’  फोटोग्राफी प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है जिसमें जैसलमेर की कला, संस्कृति, ग्राम्य जीवन एवं विषम भौगोलिक परिस्थितियों से संघर्ष के बीच जीवन जीने की जिजीविषा को दुनिया के सामने रखा जायेगा ताकि कोरोना के साथ जीवन जीने के चुनौती के बीच जैसलमेर में पर्यटन को फिर नये पंख दिये जा सके
आई लव जैसलमेर संस्था के फाउंडर मानवेंद्रसिंह ने बताया कि मेरी नजर से मेरा जैसलमेर फोटोग्राफी प्रतियोगिता-2020 का आयोजन किया जा रहा है जिसमें जैसलमेर की धरोहर, यहां की लोक संस्कृति एवं विरासत के महत्व का सम्मान करते हुए यहां की प्रेरणादायक कहानियों को तस्वीरों के माध्यम से साझा किया जायेगा। उन्होंने बताया कि जैसलमेर के जीवन के चारों ओर केन्द्रित इस प्रतियोगिता के माध्यम से यहां की खूबसूरत कहानियों को तलाशने का प्रयास किया जा रहा है ताकि उन कहानियों को दुनियाभर के सैलानियों के सामने रख कर जैसलमेर के पर्यटन को नई उर्जा दी जा सके। 

प्रतियोगिता के बारे में जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि 25 जुलाई से आरम्भ इस प्रतियोगिता में जैसलमेर के नागरिक अपने शहर की सुंदरता को अपनी बेहतरीन तस्वीरों के माध्यम से प्रदर्शित कर सकते हैं। प्रतियोगिता को जैसलमेर के जीवन के चारों ओर केन्द्रित करते हुए इसे 8 वर्णों में रचा गया है जिसमें जैसलमेर की सुंदरता और अदभुद पारंपरिक पहलुओं को जोड़ने की कोषिस की गई है। 

प्रतियोगिता की विभिन्न श्रेणियां
जैसलमेरा: अटल अटूट व निडर, इसमें प्रतिभागी को जैसलमेर वह तस्वीर साझा करनी होगी जो उसके दिल के सबसे ज्यादा करीब हो।

जैसलकिला: यूनेस्को विश्व धरोहर में शामिल सोनार किले के जीवन को जीवंत दर्शाती तस्वीरें होगी।

जैसलनारी: मरूभूमि की नारी के संघर्ष से लेकर उसके श्रंृगार को दर्शाती तस्वीरें इस श्रेणी में रखी जायेगी साथ ही इन तस्वीरों के माध्यम से महिला सषक्तिकरण का संदेश भी होगा।

जैसलकला: मरूभूमि की लोक कलाओं को जीवंत करती तस्वीरें इस श्रेणी में रखी जायेगी जिसमें विभिन्न लोक कलाओं से जुडी चित्र कहानियां शामिल होगी।
जैसलनीर: मरूभूमि का जीवन जहां पानी की बूंदों को अनमोल माना गया है। रेगिस्तान में पानी के महत्व एवं रेगिस्तान का सीना चीर कर पानी के प्रबंधों के चित्र इस श्रेणी में शामिल होंगे।

जैसलवीर: जैसलमेर का इतिहास शूरवीरों का रहा है यहां के शूरवीरों की कहानियां आज भी उस युग के वैभव को दर्शाती है ऐसे में वीरता की उन चित्र कहानियों के साथ कोविड महामारी के साथ जैसलमेर के जांबाजों के संघर्षमय लम्हों के चित्र इस श्रेणी में शामिल होंगे।

जैसलजीव, जैसलहरित: विपरीत परिस्थितियों में जीवन जीने की जिद, यह श्रेणी मरूभूमि के पेड पौधों और जानवरों के कठिन जीवन को प्रदर्शित करने वाली होगी। 
मेरा शहर, मेरा देष, मेरा परिवेष: इस श्रेणी में प्रतिभागियों को अपने शहर की उन तस्वीरों को साझा करना होगा जो उन्हें जैसलमेर से सदैव बांधे रखती है। 

गौरतलब है कि एक प्रतिभागी अपनी फोटोग्राफी के माध्यम से प्रतियोगिता की सभी श्रेणियों में हिस्सा ले सकता है। कोविड महामारी के समय सबका उत्साह जगाते हुए यह प्रतियोगिता जैसलमेर के नागरिकों की भागीदारी से एक नई उमंग जगाने का प्रयास है। प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिये प्रतिभागी को आई लव जैसलमेर की वैबसाईट पर नियत फॉर्म के साथ अपलोड करनी होगी। आगामी 20 सितम्बर तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में सभी श्रेणियों में प्राप्त चित्रों को एक अनुभवी निर्णायक मंडल द्वारा जांच व परखा जायेगा जिसमें प्रथम पुरस्कार प्राप्त करने वाले विजेता को 11 हजार रूपये, द्वितीय को 5 हजार रूपये व तृतीय को 2100 रूपये का पुरस्कार प्रदान किया जायेगा वहीं विभिन्न वर्ग में सांत्वना पुरस्कार के रूप में 1000 रूपये के साथ सभी प्रतिभागियों को प्रतियोगिता में भागीदारी के प्रमाण पत्र भी प्रदान किये जायेंगे। 

कृषि राज्यमंत्री कैलाश चौधरी ने कहा कि पत्रकार पर हमला लोकतंत्र के खिलाफ

जैसलमेर/बाड़मेर  | जैसलमेर जिले की पोकरण विधानसभा के टीवी पत्रकार सांवलदान रतनू पर मंगलवार रात दो गाड़ियों में सवार लोगों ने जानलेवा हमला कर दिया जिसमें पत्रकार को गंभीर चोटें आयी है। केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री एवं बाड़मेर-जैसलमेर सांसद कैलाश चौधरी ने पत्रकार सांवलदान रतनू पर हुए जानलेवा हमले की निंदा की और कहा कि हम किसी भी पत्रकार पर हुए हमले की निंदा करते हैं। यह लोकतंत्र के खिलाफ है और यह वास्तव में विडंबना है।  कृषि राज्यमंत्री कैलाश चौधरी ने कहा कि जनता की आवाज बनकर सच को सबके सामने लाने वाले पत्रकार पर इस तरह का हमला कानून व्यवस्था को ठेंगा दिखाता है। इस हमले के दोषी आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की मांग करता हूँ एवं आगे से इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति ना हो, प्रशासन को इसे सुनिश्चित करना चाहिए।

जिला कलक्टर की पहल पर प्रथम चरण में हुए निरीक्षण ने दी राहत,
गांव-ढांणियों में ढेरों समस्याओं का हुआ समाधान

जैसलमेर, 13 जून/जिला कलक्टर नमित मेहता की पहल पर पिछले दिनों अधिकारियों द्वारा 51 ग्राम पंचायतों में आकस्मिक निरीक्षण कर पेयजल प्रबन्धन की हकीकत जानने के लिए शुरू किया गया अभियान ग्रामीणों के लिए पेयजल की दृष्टि से वरदान साबित हुआ है।

पिछले दिनों 17 अधिकारियों ने एक ही दिन में 51 ग्राम पंचायतों का निरीक्षण किया और इस दौरान जो समस्याएं सूचीबद्ध हुई उनमें से अधिकांश का समाधान कर लिया गया है। इससे गांवों में पेयजल प्रबन्धन मजबूत होने के साथ ही पेयजल की उपलब्धता सुचारू एवं नियमित ढंग से सुनिश्चित हुई है।

प्रथम चरण के अभियान में कई पेयजल योजनाएं सुचारू हुई, खराब पड़े कई ट्यूबवैल ठीक हुए और गांवों तथा ढांणियों में पानी पहुंचने में आ रही दिक्कतों का खात्मा हुआ।  ग्रामीण क्षेत्रों में जहां कहीं बिजली व्यवधान की वजह से पानी की आपूर्ति प्रभावित हो रही थी उन सभी क्षेत्रों से संबंधित विद्युत समस्याओं का जोधपुर विद्युत वितरण निगम लि. के अधिकारियों को निर्देशित कर इन स्थानों की जलापूर्ति आरंभ कर सुचारू की गई।

आवश्यकता वाले स्थानों पर नए नलकूपों के वैधन का कार्य भूजल विभाग द्वारा किया जा रहा है। इसके बाद इन्हें स्थापित कर चालु कर दिया जाएगा। दो दर्जन से अधिक ढाणियों में पेयजल पहुंचने में आ रही बाधाओं को दूर किया गया। कई स्थानों पर लम्बे समय से अवरूद्ध जलापूर्ति व्यवस्था को बहाल किया गया।

जिले के विभिन्न स्थानों में खराब हैण्डपम्पों को दुरस्त करवाया गया तथा अनेक पंपिंग स्टेशनों व खराब नलकूपों में नए पंपसेट डालकर इनसे जलापूर्ति आरंभ की गई। विभिन्न जलस्रोतों के शुद्धिकरण की दृष्टि से क्लोरीनेशन का कार्य किया गया तथा पानी के नमूने लेकर इनकी जांच करवाई गई।

नायाब सूबेदार था आर्मी में तैनात, जैसलमेर के आर्मी स्टेशन में लगाई फांसी,
सेना के 814 फिल्ड वर्कशॉप में तैनात था जवान, कोतवाली पुलिस मौके के लिए रवाना, मौत के कारणों का नहीं हुआ खुलासा !

जैसलमेर शहर में लाखों टिड्डियों ने बोला धावा, 
आसमान में टिड्डियां ही टिड्डियां दे रही दिखाई, टिड्डियों को देख किसान और जिला प्रशासन हुए चिंतित...

कोरोना का शोर और न दहशत की दशा

-सरहदी गांवों में सकारात्मक माहौल
जैसलमेर | जिस कोरोना ने दुनिया के महाबली देशों और भारत के मेट्रो शहरों तक के बाशिंदों को झकझोर कर रख दिया, उसका असर सीमावर्ती जैसलमेर जिले के ठेठ सीमाई गांवों में जाकर देखें तो कहीं नजर नहीं आता। जीवन की बुनियादी सुविधाओं को पाकर ही स्वयं को निहाल समझने वाले इन सीमांत क्षेत्रों के लोग अलबत्ता कोरोना से पूरी तरह बेफिक्र हैं, फिर भी ज्यादा पूछताछ करने पर वे इतना ही कहते हैं कि, यह कोई शहर की बीमारी है। भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा के एकदम नजदीक बसे लोग पूरी जीवटता के साथ जीवन जी रहे हैं। अपने पशुधन का संतान की भांति प्रेम से पालन-पोषण करने वाले इन ग्रामीणों के जीवन में कोरोना या कोविड-१९ की दहशत दूर-दूर तक नजर नहीं आती।

पशुधन का सहारा

कोरोना के कोहराम से दूर अपने काम और जिंदगी में मगन सीमा से लगते गावों के लोगों को आज भी पशुओं के चारे और पानी की ही प्रमुख चिंता है क्योंकि उनके जीवन यापन का एकमात्र सहारा यह पशुधन ही है। जहां जिले में पिछले अर्से के दौरान सरकारी मशीनरी पूरी तरह से कोरोना से लडऩे व शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों के बाशिंदों को राहत पहुंचाने के काम में जुटी दिख रही थी, सीमा पर बसे ये लोग बिना किसी सहायता के जीवन आराम से जी रहे थे।

जिंदगी में बदलाव नहीं

सीमांत क्षेत्र में शांत रेत के धोरों के बीच बसे रणाऊ, घंटियाली, कुरियाबेरी और तनोट जैसे गावों में जिंदगी आज भी वैसी ही है। गर्मी के भीषण रूप ने उनकी दिनचर्या को बदला है लेकिन कोविड का डर और असर इन गांवों में नाममात्र का भी नहीं है। भेड़ बकरियों को दुलारते रणाऊ निवासी सुजान सिंह से जब कोरोना के बारे में पूछा गया तो उन्होंने इतना ही कहा कि, शहर में कोई रोग फैला है इतना पता है। वे शहर तो दूर निकट के कस्बे रामगढ़ भी महीनों में कभी कभार जाते हैं। आवागमन बंद होने से वह भी बंद हो गया। आटे और नमक-मिर्च की जरूरत स्थानीय दुकान से पूरी हो जाती है। उनकी जरूरतें पहले भी कम थी और अब भी कम ही है। रणाऊ गांव के आगे तपती दुपहरी में पशुओं के साथ खेजड़ी की छांव में बैठे पशुपालकों का भी कोरोना को लेकर यही जवाब था। भेड़ के दूध मे आटा डालकर बनी खीर खाते हुए जीवनसिंह बताते हैं कि वे इस भीषण गर्मी में भी पशुओं के पीछे घूमते रहते हैं। आबादी के नाम पर घर के लोग ही सम्पर्क में हैं। बाहर से आने वाले कोई नहीं हैं। ऐसे मे कोरोना का आना मुमकिन नहीं। उन्हें पशुओं के लिए चारा जुटाने में जरूर परेशानी पेश आ रही है। सरकार समय रहते यह जरूरत पूरी कर दे तो फिर कोई कमी नहीं रह जाएगी। गधे पर पानी की पखाल डाले कुरिया निवासी जाम खां के हाल चाल पूछने पर उनके चेहरे की मुस्कान ने सब बयान कर दिया। कोरोना को लेकर उन्होंने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी। आटे की पोटली साथ में थी, वहीं खेजड़ी के नीचे रोटियां बननी शुरू हो गई। पानी से लबालब पशु खेलियां और इनके सहारे खड़े खेजड़ी और केर के पेड़ों के नीचे बैठा पशुधन जीवन की जीवटता और आनंद का अहसास करवाता नजर आया। सीमा सुरक्षा बल के जवान जगह-जगह स्थापित चौकियों पर स्थानीय बाशिंदों के साथ सजग खड़े दिखाई दे रहे हैं।

पोकरण | केबिनेट मंत्री शाले मोहम्मद के प्रयास लाए रंग, पोकरण में अल्पसंख्यक छात्रावास का होगा निर्माण, 2 करोड़ 40 लाख की लागत से होगा छात्रावास का निर्माण, प्रशासनिक व वित्तीय स्वीकृति हुई जारी, केबिनेट मंत्री व मुख्यमंत्री गहलोत का लोगों ने जताया आभार, अल्पसंख्यक समाज के विधार्थियों में शिक्षा में लेकर आएंगी क्रांति, ग्रामीण क्षेत्रों के विधार्थी पोकरण में आकर उच्च अध्ययन करेंगे प्राप्त, केबिनेट मंत्री की शिक्षा के क्षेत्र में अल्पसंख्यक समाज को बड़ी सौंगात।

12 नए कोरोना मरीज़ आए सामने , सभी कोरोना प्रभावित मरीज प्रवासी बताए जा रहे है ,  जैसलमेर के मोहनगढ़ मे 3 , सिपला मे 3 ,  रामा मे 1 ,  कनोई मे 5 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले!

जोधपुर | पश्चिमी राजस्थान में कोरोना संक्रमण ने तेजी से पांव पसारना शुरू कर दिया है। शुक्रवार को पाली जिले में 13, जालोर में 5, जैसलमेर में 2 व बाड़मेर में एक नया संक्रमित मिला। बाड़मेर शहर में आज पहली बार कोरोना संक्रमित मिला है। इन जिलों में मिले अधिकांश संक्रमित प्रवासी नागरिक है। जालोर-सिरोही जिले व जैसलमेर व बाड़मेर शहर कुछ दिन पूर्व तक कोरोना से बचे हुए थे, लेकिन अब कोरोना ने वहां भी अपनी उपस्थिति दर्ज करवा दी है।

बाड़मेर शहर में पहुंचा कोरोना

आज बाड़मेर शहर में भी कोरोना ने पहली बार अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। जैसलमेर में मुंबई से लौटे दो कोरोना संक्रमितों के साथ मुंबई से लौटा एक युवक आज पॉजिटिव पाया गया है। बाड़मेर में अब तक 17 मरीज मिल चुके है। इनमें से शहरी क्षेत्र का यह पहला संक्रमित है। बाड़मेर में अब तक मिले सभी संक्रमित ग्रामीण क्षेत्र से थे।

जालोर में पांच नए संक्रमित

ग्रेनाइट नगरी के नाम से ख्यात जालोर जिले में आज पांच नए पॉजिटिव पाए गए। इन्हें मिलाकर संक्रमितों की कुल संख्या 69 हो गई है। इनमें से 63 प्रवासी नागरिक है। जालोर में गुरुवार को एक साथ 22 नए संक्रमित मिले थे।

पाली में तेरह नए मरीज


पाली में आज एक साथ तेरह नए संक्रमित सामने आ गए। कोरोना संक्रमितों का तेजी से अनचाहा शतक पूरा कर चुके पाली में कोरोना के मरीजों की संख्या ने रफ्तार पकड़ी हुई है। नए मिल रहे अधिकांश मरीज ग्रामीण क्षेत्र के प्रवासी नागरिक है। पाली के 113 संक्रमितों में से 37 प्रवासी नागरिक है।

जैसलमेर में मिले दो नए मरीज

सीमावर्ती जैसलमेर में आज दो नए मरीज मिलने के साथ संक्रमितों की कुल संख्या 43 तक जा पहुंची। इससे पहले पोकरण क्षेत्र में मिले 35 में से 34 ठीक होकर अपने घर लौट चुके है। जैसलमेर कोरोना मुक्त होने की ओर अग्रसर था। इस बीच प्रवासी लोगों के आगमन के साथ ही कोरोना ने फिर से गति पकड़ ली। पोकरण के 35 के अलावा मिले 8 संक्रमित प्रवासी नागरिक है।

जैसलमेर ताजा-तरीन खबर | CRPF के सब-इंस्पेक्टर ने किया सुसाइड, सब इंस्पेक्टर फतेह सिंह ने सर्विस राइफल से खुद को मारी गोली, मृतक के पास से सुसाइड नोट हुआ बरामद, लिखा - 'मेरे शव को हाथ नहीं लगाना, डर है कि मुझे कोरोना तो नहीं, जैसलमेर के चांधन कस्बे के पास सगरा गांव का था निवासी, अनंतनाग जिले के मटन गांव में था 96 वी बटालियन मे था तैनान, कोरोना की जांच के लिए सैम्पल भी लिया ।

जैसलमेर | जिले में  नव पदस्थापित 1 ए एन एम कोरोना संक्रमण की जांच में पॉजिटिव निकली है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ बीके बारूपाल ने बताया कि यह युवती आगरा की रहने वाली है तथा हाल ही यहां उसने एएनएम के पद पर ज्वाइन किया है।

डॉ बारूपाल ने बताया कि बाहर से जैसलमेर जिले में नई नियुक्ति पर ज्वाइन करने आए एएनएम और कंपाउंडरों में से एहतियात के तौर पर सैंपल लिए गए थे जिनमें एक ए एन एम कोरोना पॉजिटिव निकली है।


मरुवाणी न्यूज़ नेटवर्क @ जैसलमेर | शहर की सुश्री तानिया अली भाटी ने अपनी गुल्लक के सारे पैसे और एफडी तुड़वाकर मुख्यमंत्री सहायता कोष के लिए 51 हजार रुपए का आर्थिक सहयोग देकर एक बड़ी मिसाल पेश की है। समाजसेवी नवाब अली भाटी की बिटिया तानिया ने ईन हालात में जब सबको मदद के हाथ आगे बढ़ाते देखा तब मासूमियत से अपने पापा को कहा कि वो भी इस मुहीम में हिस्सा लेना चाहती है और स्वयं की एफडी से ही पैसा देकर मदद करना चाहती है। तानिया के पिता नवाब अली भाटी ने बेटी के जज्बातों की हौसला अफजाई की तथा आज 51 हज़ार की एफडी तुड़वाकर आज उसका चेक जिला कलेक्टर नमित मेहता को सौंपा। जिला कलेक्टर नमित मेहता ने छोटी सी बच्ची की हौसला अफजाई की तथा कहा कि इसी तरह हिंदुस्तानी सब भावनाएं रखें ताकि हर मुश्किल घड़ी में हम आगे निकल जाएंगे।
गौरतलब है कि तानिया अली भाटी सेंट पॉल् स्कूल की छात्रा है और अभी उसने 8वीं क्लास का एग्जाम दिया है। तानिया के पिता नवाब अली भाटी खुद समाजसेवी है और हर मौकों पर आमजन के साथ तन मन धन से खड़े रहते हैं।

मरुवाणी न्यूज़ नेटवर्क @ जैसलमेर  || जैसलमेर जिले के खुईयाला गांव में  बालिका शिक्षा के पिछड़ेपन के मिथक को तोड़कर एक बेटी अब डॉक्टर बन गई है और यह गांव की पहली डॉक्टर बनी हैं । अनिता पुत्री श्री दादूराम इनखिया (XEN) ने जोधपुर स्थित  SN Medical College से एमबीबीएस पूरी कर ली हैं और अब डॉक्टर बन चुकी हैं ।  अनीता ने अपनी 10वीं तक की पढ़ाई गांव के सरकारी विद्यालय से ही प्राप्त की हैं । अनिता ने  अपनी प्रतिभा व मेहनत से इस मुकाम को हासिल किया है । 
ग्रामीण क्षेत्रों में ऐसी कई बालिकाएं होती हैं जिनमें प्रतिभाओं की कोई कमी नही होती है लेकिन कई कारणों से वो उच्च शिक्षा प्राप्त नही कर पाती है इन बालिकाओं व उनके परिजनों को ऐसी बेटियों से प्रेरणा लेकर अपने हुनर को साबित करने के लिए मेहनत करनी चाहिए । 
 वहीं अनिता की चचेरी बहन रेखा भी जोधपुर से एमबीबीएस कर रही है ।  ऐसी बेटियों पर पूरे समाज को गर्व महसूस होता है और हम इनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं ।
बधाई और शुभकामनाएं 💐💐💐

E-Maruwani

{picture#https://1.bp.blogspot.com/-g3gBMdDs4ao/Xgo2EgPt2LI/AAAAAAAACy8/mphOhpKBAiIC5-6zPUe9xStOu9Da3WdvQCNcBGAsYHQ/s1600/Author.png} Indian Youtuber and Young Bloggers. {facebook#Yhttp://fb.com/ranaram.bhatia.5} {twitter#http://twitter.com/ranarambhatiya} {google#http://google.co.in/search/ranarambhatiya} {youtube#http://youtube.com/ranarambhatiya} {instagram#http://instagram.com/ranarambhatiya}
Blogger द्वारा संचालित.