मरुवाणी न्यूज़ नेटवर्क @ जैसलमेर || जैसलमेर जिले के खुईयाला गांव में बालिका शिक्षा के पिछड़ेपन के मिथक को तोड़कर एक बेटी अब डॉक्टर बन गई है और यह गांव की पहली डॉक्टर बनी हैं । अनिता पुत्री श्री दादूराम इनखिया (XEN) ने जोधपुर स्थित SN Medical College से एमबीबीएस पूरी कर ली हैं और अब डॉक्टर बन चुकी हैं । अनीता ने अपनी 10वीं तक की पढ़ाई गांव के सरकारी विद्यालय से ही प्राप्त की हैं । अनिता ने अपनी प्रतिभा व मेहनत से इस मुकाम को हासिल किया है ।
ग्रामीण क्षेत्रों में ऐसी कई बालिकाएं होती हैं जिनमें प्रतिभाओं की कोई कमी नही होती है लेकिन कई कारणों से वो उच्च शिक्षा प्राप्त नही कर पाती है इन बालिकाओं व उनके परिजनों को ऐसी बेटियों से प्रेरणा लेकर अपने हुनर को साबित करने के लिए मेहनत करनी चाहिए ।
वहीं अनिता की चचेरी बहन रेखा भी जोधपुर से एमबीबीएस कर रही है । ऐसी बेटियों पर पूरे समाज को गर्व महसूस होता है और हम इनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं ।
बधाई और शुभकामनाएं 💐💐💐
एक टिप्पणी भेजें
ऊपर दी गई जानकारी के बारे में आप क्या सोचते हैं, टिप्पणी करके हमे जरूर बताएं।
मरूवाणी न्यूज़ नेटवर्क