मरुवाणी न्यूज़ नेटवर्क @ पचपदरा || पचपदरा तहसील मुख्यालय पर स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल पचपदरा में सत्र 2020- 21 के लिए कक्षा 6 के रिक्त स्थानों पर नवप्रवेश एवं कक्षा 7 से 9 तक रिक्त एवं उपलब्ध स्थानों पर प्रवेश प्रक्रिया 5 मार्च से शुरू होगी। प्रवेश के लिए 12 मार्च तक पंजीयन किया जाएगा एवं 26 मार्च को अंतिम रूप से पात्र छात्र-छात्राओं की सूची जारी की जाएगी ।
कक्षा 9th में रिक्त सीटों पर 28 मार्च को विद्यालय में प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। 30 मार्च को चयनित आवेदकों के फॉर्म भरकर 1 अप्रैल से नियमित शिक्षण कार्य शुरू हो जाएगा ।
प्रवेश प्रक्रिया के सम्बंध में ज्यादा जानकारी देते हुए प्रधानाचार्य जयदेव चारण ने बताया कि कक्षा 9 में प्रवेश के लिए 28 मार्च को प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जाएगा । बालोतरा ब्लॉक के इच्छुक अभिभावक प्रवेश फॉर्म कार्यालय से प्राप्त कर निर्धारित तिथि तक जमा करवा सकते है।
एक टिप्पणी भेजें
ऊपर दी गई जानकारी के बारे में आप क्या सोचते हैं, टिप्पणी करके हमे जरूर बताएं।
मरूवाणी न्यूज़ नेटवर्क