जोधपुर | पश्चिमी राजस्थान में कोरोना संक्रमण ने तेजी से पांव पसारना शुरू कर दिया है। शुक्रवार को पाली जिले में 13, जालोर में 5, जैसलमेर में 2 व बाड़मेर में एक नया संक्रमित मिला। बाड़मेर शहर में आज पहली बार कोरोना संक्रमित मिला है। इन जिलों में मिले अधिकांश संक्रमित प्रवासी नागरिक है। जालोर-सिरोही जिले व जैसलमेर व बाड़मेर शहर कुछ दिन पूर्व तक कोरोना से बचे हुए थे, लेकिन अब कोरोना ने वहां भी अपनी उपस्थिति दर्ज करवा दी है।

बाड़मेर शहर में पहुंचा कोरोना

आज बाड़मेर शहर में भी कोरोना ने पहली बार अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। जैसलमेर में मुंबई से लौटे दो कोरोना संक्रमितों के साथ मुंबई से लौटा एक युवक आज पॉजिटिव पाया गया है। बाड़मेर में अब तक 17 मरीज मिल चुके है। इनमें से शहरी क्षेत्र का यह पहला संक्रमित है। बाड़मेर में अब तक मिले सभी संक्रमित ग्रामीण क्षेत्र से थे।

जालोर में पांच नए संक्रमित

ग्रेनाइट नगरी के नाम से ख्यात जालोर जिले में आज पांच नए पॉजिटिव पाए गए। इन्हें मिलाकर संक्रमितों की कुल संख्या 69 हो गई है। इनमें से 63 प्रवासी नागरिक है। जालोर में गुरुवार को एक साथ 22 नए संक्रमित मिले थे।

पाली में तेरह नए मरीज


पाली में आज एक साथ तेरह नए संक्रमित सामने आ गए। कोरोना संक्रमितों का तेजी से अनचाहा शतक पूरा कर चुके पाली में कोरोना के मरीजों की संख्या ने रफ्तार पकड़ी हुई है। नए मिल रहे अधिकांश मरीज ग्रामीण क्षेत्र के प्रवासी नागरिक है। पाली के 113 संक्रमितों में से 37 प्रवासी नागरिक है।

जैसलमेर में मिले दो नए मरीज

सीमावर्ती जैसलमेर में आज दो नए मरीज मिलने के साथ संक्रमितों की कुल संख्या 43 तक जा पहुंची। इससे पहले पोकरण क्षेत्र में मिले 35 में से 34 ठीक होकर अपने घर लौट चुके है। जैसलमेर कोरोना मुक्त होने की ओर अग्रसर था। इस बीच प्रवासी लोगों के आगमन के साथ ही कोरोना ने फिर से गति पकड़ ली। पोकरण के 35 के अलावा मिले 8 संक्रमित प्रवासी नागरिक है।