Har din kuch naya sikhe
बाड़मेर लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं


बाड़मेर | बाड़मेर जिले के सेड़वा तहसील में सैयद का तला के गोचर भूमि पर अतिक्रमण हटाने को लेकर आज राजस्व मंत्री हरीष चैधरी को ज्ञापन दिया गया।तगदान चारण (ग्रामीण) ने बताया कि हमारे गांव के करीब 150 बीघा भूमि है जिस पर गांव के कुछ लोगो द्वारा आधी गोचर भूमि पर अपने मकान बनाकर कब्जा कर रखा है। जो लोग निहाल पुत्र मिरा, जोरा पुत्र निहाल व तिलोेका पुत्र दुर्गा, मदन पुत्र हजंला जाति भील द्वारा उक्त गोचर भूमि पर अतिक्रमण कर मकान तथा अन्य कार्य किया जा रहा है और कई तहसीलदार सेड़वा व जिला कलेक्टर बाड़मेर को दो बार ज्ञापन देकर बताया गया लेकिन प्रषासनिक तैर पर कोई कानूनी कार्यवाही नही हुई है जिसके कारण उक्त अतिक्रमण करने वाले को हौसले बुलंद है गोचर भूमि में हमरे पशुओं को भी चरने नहीं दिया जा रहा है। ज्ञापन के जरिया बताया गया कि उक्त जमिन से अतिक्रम हटाया जावें।

बाड़मेर | श्री आनन्द शर्मा पुलिस अधीक्षक बाड़मेर द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि जिले  में अवैध मादक पदार्थों व मादक पदार्थ तस्करो की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोतरा श्री नरपतसिंह, पुलिस उप अधीक्षक गुड़ामालानी, श्री देवाराम चैैधरी के सुपरविजन में श्री हरचन्दराम निरीक्षक पुलिस थानाधिकारी पुलिस थाना धोरीमन्ना मय टीम द्वारा दिनांक 31.05.2020-01.06.2020 की रात्रि में मुखबीर की सूचना पर सरहद धोरीमन्ना में नाकाबन्दी कर एक टाटा 407 ट्रक नम्बर RJ27GA8029 को रूकवाकर चालक भानुप्रतापसिह पुत्र केशाराम जाति जाट निवासी शेरपुर, बामरला पुलिस थाना सेड़वा के कब्जा से ट्रक में स्कीम बनाकर 21 कट्टो में भरे 310 किलोग्राम अवैध डोडा पोस्त बरामद किये गये। तथा डोडा पोस्त परिवहन में प्रयुक्त वाहन टाटा 407 ट्रक नम्बर RJ27GA8029 को जब्त किया जाकर ट्रक चालक भानुप्रतापसिंह को गिरफ्तार किया जाकर पुलिस थाना धोरीमन्ना पर धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया। प्रकरण में अग्रीम अन्वेषण श्री सुरेन्द्रसिंह निरीक्षक पुलिस थानाधिकारी पुलिस थाना गुडामालानी द्वारा किया जा रहा है। गिरफ्तार सुदा मुलजिम भानुप्रतापसिंह द्वारा डोडा पोस्त से भरा बरामदा टाटा 407 ट्रक नम्बर RJ27GA8029 केषुभाई द्वारा मंगलवाड चौराहा के पास, चितौडगढ में सुपुर्द करना व आगे मोबाईल पर संपर्क कर कालूराम पुत्र भूराराम जाति जाट निवासी एकल को सप्लाई हेतु सुपुर्द करना पूछताछ के दौरान बताया है। जब्त डोडा पोस्त की अनुमानित कीमत करीब 12 लाख रूपये आंकी गई है।

तरीका वारदात :- मुलजिम द्वारा ट्रक टाटा 407 में चालक के ऊपर के केबिन में एक विशेष जगह बनाकर अवैध डोडा पोस्त के कट्टो को छुपाकर रखा था इसी तरह ट्रक के चेसिस व बाॅडी के बीच डबल केबिन की स्कीम बनाई गई तथा उस स्कीम में चालक केबिन मेें से गुप्त जगह बनाकर अवैध डोडा पोस्त के कट्टो को डबल केबिन की स्कीम में छुपाया गया था । जिससे प्रथम दृष्टया देखने पर  ट्रक खाली नजर आता है। जिससे पुलिस को तस्करी की भनक नही लग पाती है। 

कार्यवाही को अंजाम देने वाली विषेष पुलिस टीम :-
1 श्री हरचंदराम निपु0 थानाधिकारी 2 श्री महेशाराम हैड कानि.  3. श्री पूनमचन्द कानि. 
4 श्री वीरमखां कानि.  5. श्री लाभूराम कानि. 6. श्री जबराराम कानि. 7 श्री कमलेश कानि.

बाड़मेर | लॉकडाउन के चलते अन्य राज्यों में फंसे प्रवासियों को प्राथमिकता के साथ अपने गन्तव्य स्थान पर पहुंचाने का कार्य युद्धस्तर पर जारी है। इसी क्रम में रविवार को जिले में कुल 571 श्रमिकों एवं प्रवासियों का आगमन हुआ, वहीं 29 अन्य राज्यों के प्रवासियों को अपने गन्तव्य स्थानों के लिए प्रस्थान करवाया गया। जिला कलक्टर विश्राम मीणा ने बताया कि जिले में रविवार को गुजरात से 303, महाराष्ट्र से 88, मध्यप्रदेश से 8, आंध्रप्रदेश से 22,  दिल्ली से 1, कर्नाटक से 82, हरियाणा से 1, बिहार से 1, तमिलनाडु से 19, पंजाब से 8, तेलंगाना से 23, असम से 2, पश्चिम बंगाल से 9, झारखंड से 1 एवं उडीसा से 3 को मिलाकर कुल 571 प्रवासियों को सरकारी एवं निजी वाहन से जिले में प्रवेश की अनुमति दी गई है। उन्होंने बताया कि जिले में अब तक कुल 57570 प्रवासियों का आगमन हुआ है। उन्होंने बताया कि जिले से अन्य राज्यों के प्रवासियों को सरकारी एवं निजी वाहनों के द्वारा भेजा भी जा रहा है। जिले से रविवार को गुजरात के लिए 22, दिल्ली के लिए 5 एवं कर्नाटक के लिए 2 को मिलाकर कुल 29 प्रवासियों को जिले की सीमा से प्रस्थान करवाया गया है। उन्होंने बताया कि अब तक जिले से 10399 लोगों को अपने मूल राज्यों के लिए प्रस्थान हेतु अनुमति दी गई है।

बाड़मेर | राजस्थान महामारी अध्यादेश 2020 के दिशा-निर्देश के उल्लंघन पर सख्त कार्यवाही करते हुए रविवार को जिले में 40 व्यक्तियों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए 7700 रूपये की जुर्माना राशि वसूल की गई है। जिला मजिस्ट्रेट विश्राम मीणा ने बताया कि जिले में कोरोना वायरस रोकथाम के लिए जारी दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्यवाही करते हुए राजस्थान महामारी अध्यादेश 2020 के तहत जुर्माना राशि वसूल की जा रही है। उन्होने बताया कि जिले में रविवार को उक्त अधिनियम के उल्लंघन पर उपखण्ड क्षेत्र बाड़मेर में 3 लोगों से 600, बायतु मे 2 लोगों से 400, चौहटन में 11 लोगों से 2200, सेडवा में 1 व्यक्ति से 200, शिव में 12 लोगों से 2200, रामसर में 1 व्यक्ति से 200, गुडामालानी में 8 लोगों से 1500 एवं धोरीमना में 2 लोगों से 400 को मिलाकर कुल 40 लोगों से 7700 रूपये की जुर्माना राशि वसूली गई। उन्होने बताया कि जिले में अब तक 663 लोगों से कुल 1,54,300 रूपये की वसूली की जा चुकी है। उन्होने आमजन को कोरोना वायरस रोकथाम के लिए जारी नियमों एवं आदेशों की पालना करने की हिदायत दी है।

सिणधरी | सिणधरी में संघ के कार्यकर्ताओ‌ ने कोरोना महामारी के इस दौर में देशवासियों में रोग प्रतिरोधक क्षमता विकसित करने का महाअभियान शुरू किया है। लॉकडाउन से प्रभावित लोगों को भोजन कराने से लेकर जरूरतमंद परिवारों तक राशन पहुंचाने का काम जारी रखते हुए स्वयंसेवकों ने अपने इस अभियान के तहत अब लोगों को काढ़ा पिलाना शुरू किया 
राजस्थान सहित देश के अधिकतर बड़े शहरों में यह अभियान जारी है। देश के अन्य हिस्सों में काढ़ा  पहुंचने का रोडमैप भी आरएसएस ने तैयार कर लिया है। इस कार्य में सेवा भारती प्रकल्प के माध्यम से स्वयं काढ़े का चूर्ण तैयार करते हैं।
 और डॉ हंसराज जीनगर ने कहा कि कोरोना वायरस का प्रभाव लंबे समय तक  रहने वाला है। ऐसे में इससे बचने के लिए रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाना बहुत जरूरी है। इसके लिए प्राणायाम, आयुर्वेदिक काढ़ा एवं मास्क अथवा  गमछा को दैनिक जीवन का अंग बना लेना  चाहिए एवं प्रतिदिन खाली पेट एक कप काढ़ा पीने की आदत डालनी  चाहिए  एवं इस महामारी के बचाव का यह एक सर्वोत्तम उपाय है। संघ के खण्ड कार्यवाह रोहिताश भार्गव ने बताया कि  स्वयंसेवक घर-घर जाकर लोगों को इसके लिए जागरूक करेंगे। और इस दौरान  संघ के 28  कार्यकर्ता इस अभियान का हिस्सा बने जिसमे  1000 परिवारों में 5000 लोगो तक से अधिक तक काढ़ा बनाकर पहुचाया। यह अभियान 5 दिन तक चला जिसमे लगभग सिणधरी में प्रत्येक घर तक काढ़ा बनाकर  पहुंचाया।आज समापन पर पुलिस विभाग, चिकित्सा विभाग  एवं सफाई कर्मचारी बन्धुओ को  सम्मान किया गया ।

बाड़मेर | गर्मी के मौसम के दौरान विधायकों की अनुशंसा के आधार पर उनके विधानसभा क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति से संबंधित कार्यों के लिए 25 लाख रूपए तक की स्वीकृति दी जा सकेगी। जलदाय विभाग के अतिरिक्त मुख्य अभियंता इस संबंध में तत्काल स्वीकृति जारी करने के लिए अधिकृत होंगे। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस आशय के प्रस्ताव को मंजूरी दी है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इसके लिए प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र 25 लाख रूपए के आधार पर सभी 200 विधानसभा क्षेत्रों के लिए 50 करोड़ रूपए स्वीकृत किए हैं। इस राशि से हैंडपंप ड्रिल कराने, सौर ऊर्जा संचालित बोरवैल, पम्प मशीनरी बदलने के कार्य, सूख चुके ट्यूबवैल के स्थान पर नए ट्यूबवैल, पुरानी एवं जर्जर पाइपलाइन बदलने तथा इनके विस्तार के काम किए जा सकेंगे। इन दिनों गर्मी के कारण पूरे प्रदेश में पेयजल की मांग बढ़ी है। ऐसे में पेयजल संबंधी आवश्यकताओं को लेकर विधायक अपने पास आने वाले विधानसभा क्षेत्र के लोगों को राहत दिला सकें,इसके लिए मुख्यमंत्री ने यह मंजूरी दी है। 13 मई को हुई वीडियो कांफ्रेंस के दौरान विधायकों ने गहलोत से अपने-अपने विधानसभा क्षेत्रों में पेयजल की सुविधा के लिए नए कार्य स्वीकृत करने का अनुरोध किया था। उल्लेखनीय है कि कोविड-19 के कारण उत्पन्न परिस्थितियों से निपटने के लिए राज्य सरकार ने प्रदेशभर में चिकित्सा के आधारभूत ढांचे को मजबूत करने का निर्णय किया है। विधायक स्थानीय क्षेत्र विकास निधि की वर्ष 2020-21 एवं 2021-22 की सम्पूर्ण राशि इन कार्यों के लिए ही उपयोग में लिए जाने का नीतिगत फैसला किया गया था। विधायक अपने विधानसभा क्षेत्र में पेयजल की आवश्यकताओं के अनुरूप कार्य करा सकें, इसके लिए मुख्यमंत्री ने 50 करोड़ की यह अतिरिक्त राशि स्वीकृत की है।

बाड़मेर | कोविड-19 महामारी के कारण अस्थाई रूप से बंद हुए उद्योग धंधों एवं उनमें कार्यरत कार्मिकों के लिए तय की गई 37 विशेष श्रेणी के परिवारों एवं प्रवासियों के प्रदेश में सर्वे का कार्य 31 मई तक किया जाएगा। जिला कलक्टर विश्राम मीणा ने बताया कि लॉकडाउन से प्रभावित लोगों की मदद के लिए राज्य सरकार ने कामगार परिवारों की 37 कैटेगरी निर्धारित की गई हैं। इनका सर्वे किया जा रहा है। ऐसे प्रवासी व्यक्ति जो राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना में चयनित नहीं है, उन्हें दो माह मई-जून के लिए प्रति व्यक्ति 5 किग्रा गेहूं प्रति माह एवं प्रति परिवार 1 किलो साबुत चना निःशुल्क वितरण किया जाएगा। उनके मुताबिक ग्रामीण क्षेत्र में ग्राम पंचायत स्तरीय कोर ग्रुप एवं शहरी क्षेत्र में नगरीय निकाय एवं बीएलओ के माध्यम से सर्वे करवाया जा रहा है। वहीं प्रवासी, विशेष श्रेणी के व्यक्ति या परिवार ई-मित्र मोबाइल एप या ई-मित्र कियोस्क पर जाकर स्वयं अपना पंजीयन कर सकते है। उन्होंने बताया कि प्रवासियों को 15 जून से पहले गेहूं एवं साबुत चना का वितरण उचित मूल्य की दुकानों के माध्यम से होगा। उन्होंने बताया कि इसके लिए उचित मूल्य की दुकानों के साथ मेपिंग का कार्य 1 जून, राशन डीलर को गेहूं एवं चना का आवंटन 2 जून एवं एफसीआई से गेहूं का उठाव 3 से 8 जून के बीच में कर दिया जायेगा। 
*सर्वे के लिए जन आधार के डेटाबेस का उपयोगः* 
विशेष श्रेणी के परिवारों का सर्वे के लिए जन आधार के डेटाबेस को काम में लिया जा रहा है। जिन प्रवासियों की सूचना फार्म 4 में उपलब्ध है, उनका पुनः सर्वे किये जाने की आवश्यकता नहीं होगी। जन आधार के डेटा में से राष्ट्रीय खाद्यान्न सुरक्षा योजना में चयनित परिवारों को छोड़कर शेष सभी परिवारों का जिलेवार डेटा उपलब्ध करवाया जा रहा है। वहीं ऐसे प्रवासी जो अन्य राज्यों के हैं,उनका यहां जन आधार में पंजीयन नहीं होने के कारण डेटा उपलब्ध नहीं है। उनकी सूचना सर्वे के दौरान आधार नंबर के आधार पर मोबाइल एप में दर्ज की जाएगी। 
*प्रभावित उद्योग धंधों में कार्यरत कार्मिकों की श्रेणीः*  
राज्य सरकार ने कोविड-19 से अस्थाई रूप से बंद हुए उद्योग धंधों में कार्यरत कार्मिकों की श्रेणी में हेयर सैलून में कार्य करने वाले, कपडा धुलाई व प्रेस वाले कामगार, फुटवेयर मरम्मत व पॉलिश, घरों में साफ-सफाई व खाना बनाने, चौराहों पर सामान बेचने व किसी स्थान पर भोजन पकाकर खाने वाले, रिक्शा व ऑटो चलाने वाले, पान की दुकान, रेस्टोरेंट/होटल वेटर/रसोइया, रद्दी बीनने वाले, भवन निर्माण में नियोजित श्रमिक, कोरोना के कारण बंद उद्योग धंधों के श्रमिक, निजी ट्रांसपोर्ट के ड्राइवर/कंडक्टर, ठेला/रेहडी/स्ट्रीट वेंडर, धार्मिक संस्थाओं में पूजा/इबादत कर्मकांड व धार्मिक कार्य कराने वाले व्यक्ति, विवाह-निकाह या अन्य धार्मिक कार्य कराने वाले, मैरिज पैलेस/कैटरिंग, सिनेमा हॉल, कोचिंग संस्थानों में सफाईकर्मी या सहायक, बैंड/ढोल/घोडी/गाना बजाने वाले, नगीनों/आभूषण/चूडियों के काम वाले, फर्नीचर, बुक बाइंडर/प्रिंटिंग प्रेस, रंगाई-पुताई, पर्यटन गाइड, कठपुतली खेल दिखाने वाले, ईंट भट्टों के श्रमिक, फूल-मालाओं वाले, टायर पंचर वाला, पत्तल-दौना बनाने वाले, घुमंतु/अद्र्धघुमंतु, गाडिया लुहार, झूले वाले, खेल-तमाशा/जादू-करतब दिखाने वाले, लोक कलाकार जैसे कालबेलिया/मांगणियार इत्यादि, कुली/हमाल, मिट्टी के बर्तन बनाने वाले व अन्य कैटेगरी वालों को शामिल किया हैं।

बाड़मेर | आगामी बरसात की मौसम में जल भराव और बाढ़ की आषंका को देखते हुए जन-धन के सुरक्षात्मक उपाय के लिए राष्ट्रीय आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण की गाइडलाइन के तहत उचित प्रबन्धन करने के निर्देश दिए है। इसको लेकर आपदा प्रबंधन, सहायता एवं नागरिक सुरक्षा विभाग ने परिपत्र जारी कर समुचित इंतजाम सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है जिला कलक्टर विश्राम मीणा ने बताया कि समस्त विभागों को आगामी 15 जून तक नियंत्रण कक्ष स्थापित करने के साथ अन्य तैयारियां पूरी करने के निर्देश दिए गए है। विभाग बचाव एवं मानसून पूर्व तैयारियों के संबंध में विभागीय कंटिजेंन्सी प्लान तैयार करके भिजवाने के लिए कहा गया है। उनके मुताबिक शासन सचिव सिद्धार्थ महाजन ने मौसम विभाग को मानसून की गतिविधियों की नियमित दैनिक जानकारी जिला कलक्टर्स, आपदा प्रबन्धन एवं सहायता विभाग को उपलब्ध कराने तथा डीआरएसएस स्टेशन पूर्णतः कार्यशील रखने के निर्देश दिए हैं। जिला कलक्टर मीणा ने बताया कि सिंचाई विभाग बाढ़ या जल भराव की स्थिति में जिले के संवेदनशील एवं संकटग्रस्त क्षेत्रों का सामना करने के लिए कार्य योजना बनाएगा। परिपत्र के मुताबिक जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग निचले क्षेत्रों से पानी निकालने के लिए पम्प सेटों, पेयजल तथा पेयजल स्त्रोतों के क्लोरीफिकेशन की समुचित व्यवस्था करेगा। ताकि दूषित पेयजल जनित बीमारियां फैलने की सम्भावना नहीं रहें। उन्होंने बताया कि उचित मूल्य दुकानों पर गेहूं, केरोसीन, अन्य खाद्य सामग्री के भण्डारण एवं उसके वितरण व्यवस्था के साथ नगर परिषद को शहर की सड़कों की मरम्मत एवं नालों की सफाई की व्यवस्था 15 जून से पूर्व करने के निर्देश दिए गए हैं। 
*मोबाइल चिकित्सा दल एवं दवाइयों की उपलब्धता सुनिष्चित करेंः* 
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग को जीवन रक्षक दवाइयां, बाढ़ के समय आवश्यकतानुसार मोबाइल चिकित्सा दल के गठन करने के लिए कहा गया है। बाढ़ के दौरान तथा उसके उपरान्त फैलने वाली बीमारियों के इलाज के लिए पर्याप्त मात्रा में दवाइयों की उपलब्धता रखने के निर्देश दिए गए है। पशुपालन विभाग को बाढ़ के समय पशुओं में फैलने वाली बीमारियों के इलाज के लिए पर्याप्त दवाइयों, प्रभावित क्षेत्रों में चारे, पशु आहार की व्यवस्था तथा मृत पशुओं के सुरक्षित निस्तारण करने का स्थान भी सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किया गया है।
*जिला नियंत्रण कक्ष निरंतर सेवारत रहेः* 
जिला स्तरीय नियंत्रण कक्ष का टोल फ्री नम्बर 1077 को निरंतर दुरूस्त रखने तथा आपदा की स्थिति में संचार व्यवस्था अबाधित रखने की व्यवस्था कराने के निर्देश दिए हैं। डाक एवं तार विभाग को जल भराव एवं बाढ़ के दौरान पोस्टल व्यवस्था के लिए विशेष व्यवस्था करने को कहा है।
*तैराकों एवं नावों की व्यवस्थाः* 
शासन सचिव सिद्धार्थ महाजन ने पुलिस विभाग को पर्याप्त मात्रा में तैराक एवं नावों की व्यवस्था तथा गोताखोरों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने पर्याप्त जीवन रक्षक यंत्रों जैसे जैकेट, रस्सी, टार्च, संचार तंत्र, कानून व्यवस्था इत्यादि की उपलब्धता भी सुनिश्चित करने को कहा है। उनके मुताबिक आपदा के समय त्वरित रेस्पोन्स के लिए राज्य आपदा मोचन बल अपनी प्रशिक्षित टीम, आवश्यक साज-सामान व उपकरण तथा घटना स्थल पर त्वरित रूप से पहुंचने के लिए संसाधन के संबंध में सभी पूर्व आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित करें। विषम परिस्थितियों में राष्ट्रीय आपदा मोचन बल की सेवाएं भी प्राप्त की जा सकती है।
*विद्युतापूर्ति सुचारू रखें डिस्कामः* 
डिस्काम बाढ़ की स्थिति होने पर विद्युतापूर्ति को सुचारू रखने के लिए आवश्यक उपकरण पोल कंडक्टर आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करें। यदि कहीं पर ट्रांसफार्मर जमीन पर पड़ा हो तो उन्हें डीपी पर रखवाएं तथा ढीले तारों को कसने एवं कनेक्शनों को टाइट करने की कार्यवाही करें। सार्वजनिक निर्माण विभाग सड़क मार्ग से गुजरने वाले नदी-नाले, रपट, कलवर्ट आदि को चिन्हित कर दोनों और साइन बोर्ड लगाकर यातायात प्रतिबन्धित कराएं। संभावित खतरों वाले रपट और पुलियाओं पर लोहे की जंजीर की व्यवस्था की जाए। 
जिला कलक्टर करेंगे रिव्यूः शासन सचिव सिद्धार्थ महाजन ने जिला कलक्टर्स को आपदा प्रबन्धन एक्शन प्लान एक बार रिव्यू करने के साथ जिला आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण की बैठकें करने के निर्देश  दिए है। सभी जिलों की 15 जून तक आपदा प्रबन्धन योजनाएं अपडेट करने और इससे पहले सभी आवश्यक तैयारियां पूरी करने को कहा गया है।

बाड़मेर के राजकीय चिकित्सालय की पार्किग से बाईक हुई चोरी, प्राथी शांतिलाल परिहार ( औषधि नियंत्रण अधिकारी ) राजकीय चिकित्सालय बाड़मेर ने बताया कि अपनी बाईक RJ 49 SD 9727 Honda dream yuga ब्लैक कलर की पार्किंग मे खङी की जिसको किसी अज्ञात चोर द्वारा चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया, बाईक चोरी की सूचना नजदीकी थाने मे दी गई है , किसी बन्धु को जानकारी मिले या बाईक मिलने पर 8003266672  नंबर पर सूचना देवे, सूचना देने वाले को उचित ईनाम दिया जाएगा!

बाड़मेर, 29 मई :-  राजस्थान महामारी अध्यादेश 2020 के दिशा-निर्देश के उल्लंघन पर सख्त कार्यवाही करते हुए शुक्रवार को जिले में 32 व्यक्तियों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए 9000 रूपये की जुर्माना राशि वसूल की गई है।
जिला मजिस्ट्रेट विश्राम मीणा ने बताया कि जिले में कोरोना वायरस रोकथाम के लिए जारी दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्यवाही करते हुए राजस्थान महामारी अध्यादेश 2020 के तहत जुर्माना राशि वसूल की जा रही है। उन्होने बताया कि जिले में शुक्रवार को उक्त अधिनियम के उल्लंघन पर उपखण्ड क्षेत्र बाड़मेर में 2 लोगों से 400, चौहटन में 1 व्यक्ति से 200, सेडवा में 3 लोगों से 800, शिव में 17 लोगों से 5800, रामसर में 1 व्यक्ति से 200, बालोतरा में 2 लोगों से 400, गुडामालानी में 2 लोगों से 400, धोरीमना में 2 लोगों से 400 एवं सिवाना में 2 लोगों से 400 को मिलाकर कुल 32 लोगों से 9000 रूपये की जुर्माना राशि वसूली गई। 
उन्होने बताया कि जिले में अब तक 593 लोगों से कुल 1,40,700 रूपये की वसूली की जा चुकी है। उन्होने आमजन को कोरोना वायरस रोकथाम के लिए जारी नियमों एवं आदेशों की पालना करने की हिदायत दी है।

बाडमेर, 29 मई :- जिले में अनुसूचित जाति, जन जाति (अत्याचार निवारण) नियम 1995 एवं संशोधित नियम 2016 के अन्तर्गत पीड़ित व्यक्तियों को देय आर्थिक सहायता के अन्तर्गत सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के  ऑनलाईन पोर्टल प्राप्त  चालान के 62 विभिन्न प्रकरणों में  76 लाख 6 हजार दो सौ पचास रूपये की सहायता राशि स्वीकृत की गई है।
जिला कलक्टर विश्राम मीणा ने बताया कि धोलानाडा निवासी ठाकराराम पुत्र गोकलाराम मेघवाल को चालान स्तर पर पचास हजार रूपये की सहायता राशि स्वीकृत की गई है। इसी प्रकार खडीन निवासी गुसाईराम पुत्र मांगाराम मेघवाल, लोलावा निवासी लक्ष्मण पुत्र नथीराम भील, जटियों का वास निवासी रेशमी पत्नी शम्भूराम जटिया, सियाणी निवासी हरीराम पुत्र तुलछाराम मेघवाल, रामनगर निवासी गोविन्द कुमार पुत्र शंकराराम मेघवाल, नवातला जेतमाल निवासी नाथूराम पुत्र मलुकाराम मेघवाल, नवातला जेतमाल निवासी गिरधारीराम पुत्र दयाराम भील, अरठा निवासी इन्द्राराम पुत्र सुखाराम मेघवाल, पाबूसरी निवासी रतनाराम पुत्र उकाराम, सियाणी निवासी सवाईराम पुत्र परागाराम गर्ग, जगाराम पुत्र नखताराम मेघवाल, नखताराम पुत्र दयालाराम मेघवाल एवं जोगाराम पुत्र उकाराम गर्ग, नवातला जेतमाल निवासी सुमार राम पुत्र अनुपाराम मेघवाल, सणाउ निवासी नाथूराम पुत्र लक्ष्मणराम गुरडा गर्ग, राजीव नगर निवासी मांगीलाल पुत्र तिलाराम मेघवाल, जाखडों निवासी हेमीदेवी पत्नी भोमाराम मेघवाल एवं रेखाराम पुत्र मोतीराम मेघवाल, आसाडी निवासी धुड़ी देवी पत्नि कोजाराम मेघवाल, राणासर खुर्द निवासी लाछी देवी पुत्री विशनाराम भील, भोजारिया निवासी चतरी देवी पत्नी कुचटाराम मेघवाल एवं जैसिन्धर निवासी हेमीदेवी पत्नी सवाईराम गरूडा को पचास-पचास हजार रूपये की सहायता राशि स्वीकृत की गई है।
जिला कलक्टर मीणा ने बताया कि भोजारिया निवासी चेनाराम पुत्र सीधाराम मेघवाल को चालान स्तर पर एक लाख रूपये की सहायता राशि स्वीकृत की गई है। इसी प्रकार महाबार निवासी जीतू पुत्र लुणाराम मेघवाल, सनाउ निवासी गोरखाराम पुत्र ईशराराम भील, जटियों का पुराना वास निवासी अक्षय कुमार पुत्र दिलीप कुमार जटिया, भोजारिया निवासी पीराराम पुत्र रायधनराम मेघवाल, शास्त्रीनगर निवासी कैलाश पुत्र किशनलाल जटिया, खेजडियाली नाडी सियाणी निवासी देवाराम पुत्र गुलाराम मेघवाल, सुभाषनगर चाडी निवासी आसूराम पुत्र भंवराराम भील, तालसर निवासी ढेली देवी पत्नी रूगाराम मेघवाल, मिये का तला निवासी रमेश पुत्र आरबराम मेघवाल, लापला कोसरिया निवासी गोसाईराम पुत्र डुगराराम मेघवाल, खडीन निवासी मुलाराम पुत्र भीखाराम मेघवाल, खबडाला निवासी मोहनराम पुत्र उतमाराम मेघवाल, रोहियों की बस्ती निवासी जोधाराम पुत्र अजीमराम भील, धारासर निवासी वालाराम पुत्र भारूराम मेघवाल, रामसर आगोर निवासी मुकाराम पुत्र गेमराराम भील, बलाउ निवासी वेदाराम पुत्र जीवणाराम मेघवाल, राणासर खुर्द निवासी हुरमी देवी पत्नी पारागाराम मेघवाल, धैतालर सवाउ निवासी देवाराम पुत्र पोलाराम मेघवाल, लाखेटा निवासी कानको देवी पत्नी लक्ष्मणराम भील, हाथमा निवासी जोगाराम पुत्र चम्पाराम मेघवाल, देदडियार निवासी उदाराम पुत्र होथीराम मेघवाल, लाम्बड़ा निवासी मासिंगाराम पुत्र मीरखाराम भील, मोरीयानाडा जूनामीठाखेडा निवासी मांगीलाल पुत्र उदाराम मेघवाल एवं कमलादेवी पत्नी मांगीलाल मेघवाल, देवनगर मजल निवासी धनकी देवी पत्नी वेलाराम भील, खूटाणी निवासी जोगाराम पुत्र हडमानाराम मेघवाल एवं चेतरोडी निवासी अन्नुदेवी पत्नी नेमाराम मेघवाल को एक-एक लाख रूपये की सहायता राशि स्वीकृत की गई है।
जिला कलक्टर ने बताया कि चुरू निवासी कौशल्या देवी पुत्री महावीर प्रसाद डोली को चालान स्तर पर दो लाख रूपये की सहायता राशि स्वीकृत की गई है। इसी प्रकार कंलिगा होटल के सामने बालोतरा निवासी गीतादेवी पत्नी फरसाराम मेघवाल, लुणू खुर्द निवासी समदादेवी पत्नी टिलाराम भील, गुमाने का तला निवासी इन्द्रादेवी पत्नी सुमारराम मेघवाल एवं नेनूदेवी पत्नी श्रवणराम मेघवाल, सियानी निवासी पेमाराम पुत्र तुलछाराम मेघवाल, उण्डखा निवासी चेतनराम पुत्र कुचटाराम मेघवाल, बिसाणिया निवासी उम्मेदी देवी पत्नी गोगाराम मेघवाल, ईशरोल निवासी शान्ति पत्नी बाबूलाल मेघवाल, हेमावास निवासी कबु देवी पत्नी रामाराम मेघवाल, चाडार बाकलसर निवासी सुशिला पत्नी अमराराम मेघवाल, चिरडिया निवासी भेराराम पुत्र छगनाराम भील, बागावास निवासी पेमू पुत्र नेमाराम निम्बाराम गवारिया, आदर्श ढुंढा निवासी प्रेमाराम पुत्र जयराम मेघवाल एवं भाटाला निवासी वेहनाराम पुत्र केसाराम मेघवाल को दो-दो लाख रूपये की सहायता राशि स्वीकृत की गई है।
उन्होने बताया कि कलरों का तला निवासी लेहरी पत्नी लीलाराम पुत्र कृष्णराम मेघवाल को 206250रूपये तथा पुराना पावरहाउस के पीछे निवासी लीला पुत्री सीधाराम मोची, निर्मला पुत्री गोमदाराम मोची एवं वर्षा पुत्री सीधाराम मोची को एक-एक लाख रूपये तथा लक्ष्मण पुत्र गोमदाराम मोची, रमेश कुमार पुत्र सीधाराम मोची एवं जयप्रकाश पुत्र सीधाराम मोची को पचास-पचास रूपये की सहायता राशि स्वीकृत की गई है।


बाड़मेर। स्थानीय प्रमोद श्री संस्थान, कुशल वाटिका की और से संचालित जेएनसी व एमवीसी दून पब्लिक स्कूल में 25 मई से आनलाईन समर कैम्प का आयोजन किया जा रहा हैं, जिसमें विधार्थी अति उत्साह से भाग ले रहे है। विधार्थी गूगल मीट एप् एवम व्हाटसप एप के द्वारा शिक्षकों से ऑनलाईन सेवाऐ ले रहे है। एमवीसी दून पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्य सीमा राठौड़ ने बताया कि समर कैम्प की तीन दिवस की गतिविधियों में विधार्थियों ने योग एवम पेरोबिक्स, आर्ट एवम क्राफ्ट व सहायक हाथ में उत्साहपूर्वक भाग लिया। त्रियांसु, रोनित वडेरा ने योग एवं प्रेरोबिक्स कियां आर्ट एवम क्राफ्ट में निलांक्षी, करण धारीवाल, जय बोथरा, मोहित बोथरा, रूद्र छंगानी, त्रियांश, मोहित, देवेन्द्र, प्रतीक, रिमझिम, सुर्य, विजय ने बखूबी अपना प्रदर्शन किया। सहायक हाथ में प्रियांशी, अरविन्द व रूद्र ने घरेलू कार्यो में सहायता कर उच्च कोटि का प्रदर्शन किया। प्रमोद श्री संस्थान के उपाध्यक्ष बाबूलाल टी बोथरा ने बताया कि आज 29 मई शुक्रवार को समर कैम्प के माध्यम से ‘‘फैमिली रैम्प बालक इन ट्रेडिशनल वियरिंग‘‘ प्रतियोगिता का अयोजन किया जायेगा। विद्यालय के फेसबुक पेज (मथरीदेवी विरधीचन्द छाजेड़ पब्लिक स्कूल) पर भी इन गतिविधियों को सराहा जा रहा है।

बाड़मेर | लॉकडाउन के चलते अन्य राज्यों में फंसे प्रवासियों को प्राथमिकता के साथ अपने गन्तव्य स्थान पर पहुंचाने का कार्य युद्धस्तर पर जारी है। इसी क्रम में गुरूवार को जिले में कुल 686 श्रमिकों एवं प्रवासियों का आगमन हुआ वहीं 140 अन्य राज्यों के प्रवासियों को अपने गन्तव्य स्थानों के लिए प्रस्थान करवाया गया।
जिला कलक्टर विश्राम मीणा ने बताया कि जिले में गुरूवार को गुजरात से 517, महाराष्ट्र से 69, उतरप्रदेश से 13, मध्यप्रदेश से 17, आन्ध्रप्रदेश से 6, दिल्ली से 2, कर्नाटक से 17, हरियाणा से 1, बिहार से 2, तमिलनाडु से 2, तेलंगाना से 5, असम से 6, पश्चिम बंगाल से 6, केरल से 4, दमन द्वीप से 1, गोवा से 10 एवं झारखण्ड से 2 को मिलाकर कुल 686 प्रवासियों को सरकारी एवं निजी वाहन से जिले में प्रवेश की अनुमति दी गई है। उन्होंने बताया कि जिले में अब तक कुल 55417 प्रवासियों का आगमन हुआ है।
उन्होंने बताया कि जिले से अन्य राज्यों के प्रवासियों को सरकारी एवं निजी वाहनों के द्वारा भेजा भी जा रहा है। जिले से गुरूवार को उत्तर प्रदेश के लिए 4, बिहार के लिए 50, गुजरात के लिए 22, उतराखण्ड के लिए 47 एवं तेलंगाना के लिए 17 को मिलाकर कुल 140 प्रवासियों को जिले की सीमा से प्रस्थान करवाया गया है। उन्होंने बताया कि अब तक जिले से 9995 लोगों को अपने मूल राज्यों के लिए प्रस्थान हेतु अनुमति दी गई है।
जिला कलक्टर मीणा ने जिले में प्रवेश करने वालों की सघन चिकित्सकीय जांच एवं स्क्रिीनिंग की जा रही है। साथ ही किसी व्यक्ति के संदिग्ध संक्रमित पाए जाने पर उसे तुरंत क्वारेंटाईन कर उसके सेंपल लेने हेतु निर्देशित किया गया है। उन्होने चौक पोस्ट पर निजी वाहनों में आने वाले सभी यात्रियों के मोबाईल नम्बर अंकित करने को कहा ताकि क्वारेंटाईन के दौरान ट्रेसिंग सुनिश्चित हो सके। जिला कलक्टर ने बताया कि जिले में बाहर से आने प्रवासियों को 14 दिन के क्वारेंटाइन पीरीयड का कड़ाई से पालन करना अनिवार्य है।

बाडमेर | तेल एवं गैस अन्वेषण में जुटी वेदांता केयर्न आयल एंड गैस कंपनी द्वारा जिला चिकित्सालय को कोविड-19 जॉच के लिए गुरूवार को बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन, जिला कलक्टर विश्राम मीणा एवं प्रमुख चिकित्सा अधिकारी बी.एल. मन्सुरिया की उपस्थिति मेें 900 वी.टी.एम. किट भेट किए गए।
कोरोना जैसी महामारी में तेल एवं गैस अन्वेषण में जुटी वेदांता केयर्न आयल एंड गैस कंपनी द्वारा जिले में सामाजिक सरोकार का निवर्हन करते हुए जागरूकता एवं बचाव हेतु काफी प्रयास किए जा रहे है। इसी कड़ी में गुरूवार को जिला कलक्टर कार्यालय में प्रोजेक्ट संजीवनी के तहत केयर्न के सीएसआर हेड हरमीत सेहरा, मैनेजर अविनाश रावल एवं सीएमओ डॉ. संबासिव राव द्वारा कोविड-19 जॉच के लिए जिला चिकित्सालय को 900 वी.टी.एम. किट, मास्क, सेनेटाईजर एवं ग्लाव्ज भेट किए।
इस दौरान विधायक मेवाराम जैन एवं जिला कलेक्टर विश्राम मीणा ने वेदांता केयर्न आयल एंड गैस के इस सामाजिक सरोकार के तहत भगीदारी की प्रशंसा करते हुए उम्मीद जताई की भविष्य में भी सक्रिय भागीदारी निभाएंगे। इस दौरान राहुल शर्मा, हेमंत शर्मा, पुष्पेंद्र पारिख, भंवर सिंह एवं अन्य स्टाफ उपस्थित रहे।

बाड़मेर | नगर परिषद से कुछ ही दूरी पर महेश बेकरी के पास लोकडाउन् का गलत फायदा उठाकर आवासीय क्षेत्र में बिना इजाजत पुराना मकान तोड़कर अवैध  कॉमर्शियल दुकानों का निर्माण कर दिया गया है। जो पूरी तरह से अवैध निर्माण है। यह अवैध निर्माणकर्ता यह मकान छोड़कर महावीर नगर रहने चला गया है। आस पास के रहवासियों ने बताया कि इस अवैध कॉमर्शियल निर्माण से हमारा जीना दुर्लभ हो जाएगा। इस अवैध निर्माण से नगर परिषद को लाखों रुपये के राजस्व का नुकसान हुआ है। 
हरीश चांडक, बाड़मेर केसरी, मो.9460372371 👇 निर्माणाधीन कॉमर्शियल दुकानों का फ़ोटो

बाड़मेर | नगर परिषद में पार्षदों के वार्ड में विकास कार्य करने के लिए बजट खर्च दिया 3 लाख रुपये ओर अधिकारी के आवास पर रिपेरिंग व साज सज्जा का बजट दिया 5 लाख रुपये। इस 5 लाख में ज्यादातर खर्च अधिकारी के गांव के घर पर खर्च हुए। कनिस्ट अभियंता रितेश रंजन ठेकेदार से मेजरमेंट भराकर हस्ताक्षर कर खुद जैसलमेर से हवाईजहाज में बैठकर दिल्ही होते हुए बिहार भी पहुंच गया है। जबकि रितेश रंजन को पता है यह खर्च सरकारी आवास पर न होकर प्राइवेट घर पर हो रहा है और यह सरकारी राशि का दुरुपयोग है फिर भी इसने परवाह नहीं की। चंद रिश्वत के पीछे अपनी नोकरी दाव पर लागकर बिहार चला गया ताकि किसीको पता नही चले। अब यह फ़ाइल फर्जी भुगतान के लिए चल पड़ी है।

सम्बन्धित जेटीओ भी होगा दोषी।।मनरेगा में जेसीबी मशीन के उपयोग की शिकायतें मिलने के बाद पंचायती राज विभाग हुआ सख्त।। नरेगा कमीशनर ने जारी किए सभी जिला परिषद सीईओ को निर्देश।


-बाड़मेर जिला प्रशासन की आमजन से कोरोना रोकथाम में सक्रिय भागीदारी की अपील।
बाड़मेर | जिला प्रशासन ने कोरोना की रोकथाम में आमजन की अधिकाधिक भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए अभिनव पहल की है। इसके तहत कोरोना वारियर्स के रूप में शपथ लेने पर बाड़मेर जिला प्रशासन की ओर जारी डिजिटल प्रमाण पत्र मिलेगा। जिला कलक्टर विश्राम मीणा ने बुधवार को हर्षवर्धन सोनी को कोरोना वारियर्स प्रमाण पत्र जारी कर इसकी विधिवत शुरूआत की।
जिला कलक्टर विश्राम मीणा ने बताया कि कोरोना के प्रति जागरूकता एवं जन भागीदारी के लिए जिला प्रशासन की ओर से विभिन्न नवाचार किए जा रहे है। इसके तहत ऑनलाइन कोरोना वारियर्स की शपथ लेने पर संबंधित व्यक्ति को जिला प्रशासन की ओर से जारी डिजिटल प्रमाण पत्र मिलेगा। उन्होंने आमजन से कोरोना की रोकथाम में सक्रिय भागीदारी निभाने का आहवान किया। इससे पहले जिला कलक्टर विश्राम मीणा ने बाड़मेर निवासी हर्षवर्धन सोनी को कोरोना वारियर्स प्रमाण पत्र प्रदान किया। इस दौरान सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग के उप निदेशक मोहन कुमार सिंह चौधरी, सोशल मीडिया प्रभारी मदन बारूपाल उपस्थित रहे। जिला प्रशासन की ओर से जारी डिजिटल प्रमाण पत्र प्राप्त करने के लिए https://www.maruwaninews. blogspot.com/p/Corona.html  पर कोरोना वारियर्स के रूप में शपथ लेनी होगी। इसके बाद जिला प्रशासन की ओर से आन लाइन कोरोना वारियर्स प्रमाण पत्र जारी होगा। इसको डाउनलोड करने के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक, व्हाटसअप पर भी शेयर किया जा सकता है।

ऑनलाईन पंजीयन से होगी यात्रा, अस्थि कलश सहित दो परिजन कर सकेंगे यात्रा
आने-जाने की बुकिंग होगी एक साथ, जिस बस से जाएंगे उसी से होगी वापसी

बाड़मेर | राजस्थान सरकार द्वारा लॉकडाउन की परिस्थितियों में आमजन को राहत देते हुए मृत परिजनों के अस्थि हरिद्वार विसर्जन के लिए राजस्थान-हरिद्वार-राजस्थान(मोक्ष कलश स्पेशल) रोडवेज बसों का निशुल्क संचालन प्रारम्भ किया है। संभावित यात्रियों की संख्या अधिक होने से केवल ऑनलाईन पंजीयन किया जाएगा। 
जिला कलक्टर विश्राम मीणा ने बताया कि राजस्थान सरकार द्वारा राजस्थान-हरिद्वार- राजस्थान (मोक्ष कलश स्पेशल) रोडवेज बसों के संचालन का निर्णय लिया गया है। मुख्यालय से सूचना मिलने पर यात्रियों के बैठने की व्यवस्था सहित समस्त तैयारियों के निर्देश दिए गए है।

ऑनलाईन पंजीयन आवश्यक
जिला कलक्टर ने बताया कि मोक्ष कलश स्पेशल बसों से हरिद्वार के लिए यात्रा के लिए ऑनलाईन पंजीयन अनिवार्य है। इस हेतु इच्छुक व्यक्ति आर.एस.आर.टी.सी. की वेबसाईट www.rsrtc.rajasthan.gov.in  एवं www.rsrtconline.rajasthan.gov.in के माध्यम से पंजीयन प्रारम्भ कर दिया गया है। पंजीयन के समय मृत व्यक्ति का नाम, यात्रियों के नाम, आधार या जनआधार कार्ड, मोबाईल नम्बर की जानकारी देना अनिवार्य होगा।

पंजीकृत नम्बर पर मिलेगी बस संबंधित सूचना
उन्होने बताया कि पंजीयन के पश्चात यात्री द्वारा उपलब्ध कराए गए मोबाईल नम्बर पर उनके लिए निर्धारित बस किस स्थान से कब रवाना होगी इसकी सूचना उपलब्ध कराई जाएगी। उन्होेने बताया कि यात्री के द्वारा मोबाईल पर जवाब नहीं देने अथवा निर्धारित तिथि एवं समय पर नहीं पहुंचने पर बस को रोका नहीं जाएगा तथा यात्री को पुनः पंजीयन की प्रक्रिया अपनानी होगी। उन्होने बताया कि यात्री के आने-जाने का पंजीयन एक साथ ही होगा तथा यात्री को उसी वाहन से वापस आना अनिवार्य होगा जिससे वे गए थे।

अस्थि कलश सहित 2 परिजन होंगे अनुमत
उन्होने बताया कि उक्त यात्रा में एक अस्थि कलश के साथ अधिकतम 2 व्यक्ति अनुमत होंगे। साथ ही पूजा सामग्री, घाट पर पूजा, हरिद्वार में भोजन आदि की व्यवस्था स्थानीय प्रशासन द्वारा बताए अनुसार निर्धारित दरों पर स्वयं ही करनी होगी। उन्होने बताया कि किसी भी परिस्थिति मे हरिद्वार में रूकने की अनुमति नहीं होगी। इस संबंध में किसी भी प्रकार की प्रार्थना पर विचार नहीं किया जाएगा। 

मृत्यू प्रमाण पत्र साथ रखना जरूरी
यात्रा पंजीयन के समय तथा बाद में यात्रा के दौरान यात्री को मोक्षधाम, निगम, पालिका अथवा पंचायत द्वारा जारी मृत्यू प्रमाण पत्र साथ रखना अनिवार्य रहेगा। यात्रा के दौरान परिचालक द्वारा मंागे जाने पर प्रस्तुत करना होगा अनिवार्य।

मास्क एवं सोशल डिस्टेंसिंग
उन्होने बताया कि वाहन में यात्रियों के मध्य उचित दूरी रखते हुए अधिकतम 30 यात्री ही बैठ सकेंगे। पंजीकृत यात्री को ही यात्रा की अनुमति दी जाएगी। साथ ही समस्त यात्रियों के लिए अपना पहचान पत्र साथ रखना अनिवार्य है। यात्रा के दौरान मास्क पहनना अनिवार्य होगा। साथ ही कोरोना वायरस संबंधित राज्य सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों का पालन करना भी अपरिहार्य होगा।

बाड़मेर | जिले में अग्निकांड की प्राकृतिक आपदा से आहतों को राहत पहुंचाते हुए जिला कलक्टर विश्राम मीणा ने उपखण्ड अधिकारियों की अनुशंषा पर 19 व्यक्तियों को कुल एक लाख अड़तालीस हजार एक सौ रूपये की राशि आर्थिक सहायता के रूप में भुगतान करने की प्रशासनिक एवं वितीय स्वीकृति प्रदान की है।

जिला कलक्टर मीणा ने बताया कि चौहटन तहसील क्षेत्र में सुरपुरा निवासी कायम खान पुत्र गुलाखान मुसलमान को 12000 रूपये, देदूसर निवासी रतनाराम पुत्र सगराराम मेघवाल को 4100  रूपये एवं देदूसर निवासी चौखाराम पुत्र लाखाराम मेघवाल को 4100 रूपये, सेड़वा तहसील क्षेत्र में सांवा निवासी परमानन्द पुत्र हमथाराम मेघवाल को 7900 रूपये, तालसर निवासी अमोलकराम पुत्र सजनराम मेघवाल को 16100 रूपये, सिणधरी तहसील क्षेत्र में धुडिया मोतीसिंह निवासी ताराराम पुत्र जवानाराम कलबी को 4100 रूपये, गिडा तहसील क्षेत्र में सवाउ मूलराज निवासी वालाराम पुत्र भूराराम जाट को 7900 रूपये, खारड़ा चारणान निवासी तुलसाराम पुत्र बलवन्ताराम जाट को 4100 रूपये, परेउ निवासी हुकमाराम पुत्र हस्तीराम ब्राह्मण को 4100 रूपये, चक लोपली निवासी पुराराम पुत्र विशनाराम मेघवाल को 12000 रूपये एवं सवाउ मूलराज निवासी श्रीमती हरियादेवी पत्नी खेताराम भील को 16100 रूपये की आर्थिक सहायता राशि भुगतान करने की स्वीकृति प्रदान की गई है।
उन्होने बताया कि इसी प्रकार बायतु तहसील क्षेत्र में पनावड़ा निवासी भंवरलाल पुत्र ताजाराम जाट को 8200 रूपये, सालूजी का तला निवासी सताराम पुत्र सागराराम मेघवाल को 4100 रूपये, बाटाडू निवासी नगाराम पुत्र बन्नाराम जाट को 4100 रूपये, नरसाली नाडी निवासी राणाराम पुत्र अमेदाराम मेघवाल को 4100 रूपये, कोलू निवासी रेखाराम पुत्र कोहलाराम जाट को 10000 रूपये शिव तहसील क्षेत्र में भीयाड़ निवासी कैलाशकुमार पुत्र रासाराम सुथार को 5200 रूपये, सवाईसिंह की बस्ती निवासी बेरीसालसिंह पुत्र पीरसिंह राजपुत को 12000 रूपये तथा बालासर निवासी भीखसिंह पुत्र सुखसिंह राजपुत को 7900 रूपये की राशि आर्थिक सहायता के रूप में भुगतान करने की प्रशासनिक एवं वितीय स्वीकृति प्रदान की है।

E-Maruwani

{picture#https://1.bp.blogspot.com/-g3gBMdDs4ao/Xgo2EgPt2LI/AAAAAAAACy8/mphOhpKBAiIC5-6zPUe9xStOu9Da3WdvQCNcBGAsYHQ/s1600/Author.png} Indian Youtuber and Young Bloggers. {facebook#Yhttp://fb.com/ranaram.bhatia.5} {twitter#http://twitter.com/ranarambhatiya} {google#http://google.co.in/search/ranarambhatiya} {youtube#http://youtube.com/ranarambhatiya} {instagram#http://instagram.com/ranarambhatiya}
Blogger द्वारा संचालित.