Har din kuch naya sikhe


बाड़मेर। स्थानीय प्रमोद श्री संस्थान, कुशल वाटिका की और से संचालित जेएनसी व एमवीसी दून पब्लिक स्कूल में 25 मई से आनलाईन समर कैम्प का आयोजन किया जा रहा हैं, जिसमें विधार्थी अति उत्साह से भाग ले रहे है। विधार्थी गूगल मीट एप् एवम व्हाटसप एप के द्वारा शिक्षकों से ऑनलाईन सेवाऐ ले रहे है। एमवीसी दून पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्य सीमा राठौड़ ने बताया कि समर कैम्प की तीन दिवस की गतिविधियों में विधार्थियों ने योग एवम पेरोबिक्स, आर्ट एवम क्राफ्ट व सहायक हाथ में उत्साहपूर्वक भाग लिया। त्रियांसु, रोनित वडेरा ने योग एवं प्रेरोबिक्स कियां आर्ट एवम क्राफ्ट में निलांक्षी, करण धारीवाल, जय बोथरा, मोहित बोथरा, रूद्र छंगानी, त्रियांश, मोहित, देवेन्द्र, प्रतीक, रिमझिम, सुर्य, विजय ने बखूबी अपना प्रदर्शन किया। सहायक हाथ में प्रियांशी, अरविन्द व रूद्र ने घरेलू कार्यो में सहायता कर उच्च कोटि का प्रदर्शन किया। प्रमोद श्री संस्थान के उपाध्यक्ष बाबूलाल टी बोथरा ने बताया कि आज 29 मई शुक्रवार को समर कैम्प के माध्यम से ‘‘फैमिली रैम्प बालक इन ट्रेडिशनल वियरिंग‘‘ प्रतियोगिता का अयोजन किया जायेगा। विद्यालय के फेसबुक पेज (मथरीदेवी विरधीचन्द छाजेड़ पब्लिक स्कूल) पर भी इन गतिविधियों को सराहा जा रहा है।

एक टिप्पणी भेजें

ऊपर दी गई जानकारी के बारे में आप क्या सोचते हैं, टिप्पणी करके हमे जरूर बताएं।

मरूवाणी न्यूज़ नेटवर्क

E-Maruwani

{picture#https://1.bp.blogspot.com/-g3gBMdDs4ao/Xgo2EgPt2LI/AAAAAAAACy8/mphOhpKBAiIC5-6zPUe9xStOu9Da3WdvQCNcBGAsYHQ/s1600/Author.png} Indian Youtuber and Young Bloggers. {facebook#Yhttp://fb.com/ranaram.bhatia.5} {twitter#http://twitter.com/ranarambhatiya} {google#http://google.co.in/search/ranarambhatiya} {youtube#http://youtube.com/ranarambhatiya} {instagram#http://instagram.com/ranarambhatiya}
Blogger द्वारा संचालित.