Har din kuch naya sikhe
पचपदरा लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं


पचपदरा में निर्माणाधीन राजस्थान रिफाइनरी के गेट नंबर चार के नजदीक राष्ट्रीय राजमार्ग 125 पर शुक्रवार शाम हुए हादसे में दो सगे भाईयों की मौत है। साजियाली रूपजी राजावेरी निवासी बाइक सवार दोनों भाईयों की बाइक को सामने से तेज रफ्तार में आ रहे एक सीमेंट के ट्रक ने टक्कर मार दी। टक्कर के उपरांत दोनों भाई उछल कर नीचे गिर गए और ट्रक के नीचे आ गए।दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। मौके पर पहुंची पचपदरा पुलिस ने शव को मोरारी भीजवाकर ट्रक को जब्त किया। मृतकों की शिनाख्त मालाराम पुत्र जेठाराम उम्र 45वर्ष तथा हुकमाराम पुत्र जेठाराम उम्र 60 निवासी साजियाली रूपजी राजाबेरी के रूप में हुई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर फरार ट्रक चालक की जांच शुरू कर दी है।

हीराराम सेजू

बहन- भाई का बंधन रक्षाबंधन (कलाई) से एक दिन पहले ही बहन को ससुराल वालो ने उतारा मौत के घाट

पचपदरा :- स्थानीय कस्बे के सरवड़ी गांव के पिहर पक्ष से हत्या का मामला दर्ज करवाया। सरवड़ी के मांगीलाल देवपाल की पुत्री ललिता का विवाह डेढ वर्ष पूर्व असाड़ा गांव में भीमाराम पुत्र हीराराम मेघवाल के साथ हुआ था । पिहर पक्ष से भाई खेताराम ने बताया कि विवाह के बाद  उसके बात ससुराल पक्ष से पति,सास,ससुर, देवर,नणदे उसे शारिरिक व मानसिक रुप से दहेज के लिए प्रताड़ित करते थे । ससुराल वाले उसे दहेज के लिए तंग, परेशान व मारपीट करते थे। कई बार समझाईश करने के बाद भी नही माने । उसके बाद कल दिनांक 1.8.2020 को पिता मांगीलाल के पास फोन आया कि आपकी बेटी ललिता की तबीयत खराब है। खेताराम ने बताया कि जब मे आसाडा गया तो देखा कि मेरी बहन ललिता के शरीर पर जगह जगह गले,पीठ, मुंह, कंधा,पर चोटो के निशान थे। व नाक से खुन बह रहा था, एवं मुहं से झांग निकल रहा था। तब खेताराम ने ससुराल से पुछताछ की तो उन्होंने मुझे कुछ नही बताया। तब मुझे हत्या का शक हुआ तो इधर उधर पुछताछ करने पर बताया कि रात्री को घर पर झगड़ा हुआ था तो ससुराल वालो ने ललिता के साथ मारपीट कर खत्म कर दिया।

पचपदरा | बुधवार को जारी 12वीं विज्ञान वर्ग के परीक्षा परिणाम में साजियाली पदम सिंह परिक्षेत्र के राजस्व ग्राम अम्बेडकर नगर के नरपत राम ने बेहतर प्रदर्शन के साथ अपना परचम लहराया। पचपदरा के भंवरीदेवी सोहनराज सालेचा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में अध्ययनरत नरपत राम पुत्र घमंडाराम ने 75.40 प्रतिशतांक हासिल कर विद्यालय व गांव का गौरव बढ़ाया। इनके पिता घमंडाराम मेघवाल एक किसान है और इनकी माता गंगा देवी ग्रहणी है। पचपदरा परिक्षेत्र के निजी एवं राजकीय विद्यालयों के विद्यार्थियों का बेहतर परीक्षा परिणाम रहने पर अभिभावक, छात्र और शिक्षकों के चेहरे पर खुशी देखने को मिली। नरपत ने अपनी इस सफलता का श्रेय गुरुजनों का मार्गदर्शन व अभिभावकों के आशीर्वाद को दिया।

पचपदरा|चेन्नई से कुछ दिन पहले ही आया था संक्रमित मरीज,पॉजिटिव आने के बाद प्रशसन हुआ अलर्ट,
पचपदरा सीएससी में हुई थी मरीज की स्क्रीनिंग,
BCMHO R R सुथार ने दी जानकारी।

आवश्यक रखरखाव हेतु  दिनांक 11/05/2020 को सुबह 6 से 10 बजे तक पचपदरा , बागुंदी , पाटोदी , बरनावा जीएसएस से निकलने वाले सभी 11 केवी फीडर की विद्युत सप्लाई बन्द रहेगी जिस से पचपदरा , थोब , बागुडी , दुदवा , चांदेसरा , पाटोदी, रिंचोली , बरनावा , सिमारखिया , नवातला , साजियाली और संबंधित क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति  बन्द रहेगी।

बाड़मेर | आनन्द शर्मा पुलिस अधीक्षक बाड़मेर ने जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम हेतु राज्य सरकार द्वारा लागू लाॅकडाउन व धारा 144 सीआरपीसी की पालना नहीं कर बिना मास्क लगाये घूमते पाये जाने पर पर आज दिनांक 10.05.20 को पुलिस थाना पचपदरा द्वारा 4, पुलिस थाना बीजराड द्वारा 2 व पुलिस थाना कोतवाली बाड़मेर द्वारा 1 व्यक्ति को धारा 107, 151 सीआरपीसी के तहत गिरफ्तार कर निरोधात्मक कार्यवाही की गई जिसका विवरण निम्न प्रकार है:-

पुलिस थाना पचपदरा :-  1.पुनमपुरी पुत्र गिरधारीपुरी स्वामी निवासी नेहरू काॅलोनी बालेातरा 
2. चेतनगिरी पुत्र प्रभुदयाल स्वामी निवासी धानमंडी के पीछे बालोतरा 
3. रसूल पुत्र मुस्सेखां मुसलमान निवासी नवातला व 
4. सम्मेखां पुत्र धुमेखां मुसलमान निवासी लाखानीयों की ढाणी, नवातला।

पुलिस थाना बीजराड :- 1.  तिलोकाराम पुत्र प्रहलादराम जाति जाट निवासी जैसार 
2. दयाराम पुत्र ताराराम जाति मेगवाल निवासी गोहड का तला

पुलिस थाना कोतवाली :- 1. ललित कुमार पुत्र सागरमल जाति सुथार निवासी कल्‍याणपुरा बाड़मेर !

पचपदरा | डाॅ. किरण चौधरी ने मानवता के लिए सराहनीय पहल करते हुए पचपदरा तहसीलदार साहब नरेश सोनी को पत्र सौप लोकडाउन के दौरान जरूरतमंदों को घर तक पहुचाने में प्रयुक्त वाहनों में आवश्यक डीजल निशुल्क करवाने की घोषणा की।
बाड़मेर में ये पहली ऐसी शानदार और सराहनीय पहल। 
चौधरी पेट्रोलियम पचपदरा की मालिक ड़ॉ किरण चौधरी ने कहा कि इस लोक डायन में कोई भूखा नही रहेगा इसके लिये उनकी ओर से जरूरतमंद लोगों के लिए दूध व खाने की व्यवस्था की जाएगी।

मरुवाणी न्यूज़ नेटवर्क @ पचपदरा || पचपदरा तहसील  मुख्यालय पर स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल पचपदरा में सत्र 2020- 21 के लिए कक्षा 6 के रिक्त स्थानों पर नवप्रवेश एवं कक्षा 7 से 9 तक रिक्त एवं उपलब्ध स्थानों पर प्रवेश प्रक्रिया 5 मार्च से शुरू होगी। प्रवेश के लिए 12 मार्च तक पंजीयन किया जाएगा एवं 26 मार्च को अंतिम रूप से पात्र छात्र-छात्राओं की सूची जारी की जाएगी ।  
कक्षा 9th में रिक्त सीटों पर 28 मार्च को विद्यालय में प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। 30 मार्च को चयनित आवेदकों के फॉर्म भरकर 1 अप्रैल से नियमित  शिक्षण कार्य शुरू हो जाएगा । 
प्रवेश प्रक्रिया के सम्बंध में ज्यादा जानकारी देते हुए प्रधानाचार्य जयदेव चारण ने बताया कि कक्षा 9 में प्रवेश के लिए 28 मार्च को प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जाएगा ।  बालोतरा ब्लॉक के इच्छुक अभिभावक प्रवेश फॉर्म कार्यालय से प्राप्त कर निर्धारित तिथि तक जमा करवा सकते है।

 मरुवाणी न्यूज़ नेटवर्क @ पचपदरा | पचपदरा क्षेत्र के साजियाली पदम सिंह ग्राम पंचायत वासियों के लिए एक दुखद समाचार मिला है।
साजियाली से बालोतरा जाने वाली रोङ जो कि अब रिफाइनरी क्षेत्र में आती हैं जो साजियाली रूपजी कंठवाङा में जो गेट था वो आज पुलिस की मौजूदगी में आज बंद कर दिया गया है। 
आप सभी को सूचित किया जाता है कि अब सीधा रिफाइनरी से होते हुए जाने वाला सङक मार्ग बंद है।
अतः इस मार्ग से नहीं जाए।

मरूवाणी न्यूज़ नेटवर्क @ पचपदरा | पचपदरा में रिफाइनरी के समीप सड़क दुर्घटना हुई है। रिफाइनरी के गेट नंबर 4 के समीप हुए हादसे में बाइक सवार मुकेश पुत्र विंजाराम खारवाल की मौत की हो गई।ट्रेक्टर ने बाइक सवार को कुचला जिसके कारण दर्दनाक मौत हुई।

👉 फोटो हिंसक होने से गलत प्रभाव पङता है जिस कारण फोटो प्रकाशित नहीं किया गया

मरु वाणी न्यूज़ नेटवर्क @ पचपदरा ||आज सुबह स्कूल टेम्पो व बस में भिडन्त हो गई। टक्कर  में बाद टेम्पो में  सवार विद्यार्थी घायल हो गए, जिसे 108 एम्बुलेंस की सहायता से राजकीय चिकित्सालय पचपदरा पहुंचाया गया जहाँ उनका इलाज चल रहा है। बताया जा रहा है कि यह टेम्पो बालोतरा से पचपदरा विवेकानंद माॅडल विद्यालय के विद्यार्थियों को विद्यालय लेकर जा रहा था। सूचना के बाद अभी तक पुलिस घटनास्थल पर नहीं पहुंची हैं।

मरू वाणी न्यूज़ नेटवर्क @ पचपदरा || राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय साजियाली पदमसिंह में 'सत्य के साथ मेरे प्रयोग व आत्मकथा' परीक्षा का आयोजन हुआ। इसमें विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। यह प्रतियोगिता दो स्तर की होगी। प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय आने वाले सभी विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया जाएगा तथा प्रमाण पत्र दिए जाएंगे। प्रधानाचार्य राजवीर बसेरा ने बताया कि इस परीक्षा में कक्षा 9 व 11 से 10 विद्यार्थियों का चयन किया गया। इस परीक्षा में कक्षा 11 के सुरेश कुमार ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। सभी चयनित विद्यार्थी 19 दिसंबर को जिला स्तर पर होने वाली परीक्षा में भाग लेंगे।

 मरूवाणी न्यूज़ नेटवर्क @ पचपदरा || पचपदरा तहसील के क्षेत्र में आज दिन भर कम ऊंचाई से वायुयान कई बार गुजरा, जिसे देख ग्रामीणों में दहशत फैल गई।

मरूवाणी न्यूज़ नेटवर्क @ पचपदरा || पचपदरा क्षेत्र के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय साजियाली पदम सिंह में आज संविधान दिवस धूमधाम से मनाया गया।
 प्रधानाचार्य श्री राजवीर जी बसेरा ने बताया कि हमारे देश का संविधान डाॅ. भीमराव अंबेडकर ने लिखा था जो 26 नवम्बर 1949 को बन कर तैयार हुआ। 26जनवरी 1950 को संपूर्ण देश में लागू हुआ। साथ ही ग्राम पंचायत साजियाली पदम सिंह के ग्राम सचिव श्री डूंगरसिंह जी ने भी छात्रों तथा उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित किया।
     
छात्रों, अध्यापकों तथा मौजूद ग्रामीणों ने संविधान के प्रति तथा मौलिक कर्त्तव्य की शपथ ली।

    
   इस अवसर पर भारतीय संविधान प्रश्नोत्तरी तभा वा-विवाद प्रतियोगिता हुई, जिसमें वरिष्ठ अध्यापक श्री अमित कुमार जी द्वारा प्रश्न पूछे गए। प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया।

प्रतियोगिता में प्रथम,द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वालो को पुरुस्कृत किया गया। पुरुस्कार वरिष्ठ अध्यापिका श्रीमती मोहिनी जी द्वारा प्रदान किए गए। 
प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में-
1. कमला कुमारी/हेमाराम कक्षा-11
2. प्रह्लाद राम कक्षा-9
3. महेन्द्र पुरी कक्षा-10
वाद-विवाद प्रतियोगिता में--
1.प्रह्लाद राम कक्षा-9
2.दिनेश कुमार कक्षा-10
3.हंजा कुमारी कक्षा-9
          इस शुभ अवसर पर साजियाली पदम सिंह सरपंच श्री हीर सिंह सोढा, पंचायत समिति सदस्य थाना राम बारुपाल, विद्यालय कार्मिक, पंचायत कार्मिक, प्रभु राम, शहीद खां, हेमराज परिहार तथा समस्त विद्यार्थी मौजूद रहें।

 मरुवाणी न्यूज़ नेटवर्क @ पचपदरा|| पचपदरा तहसील के साजियाली क्षेत्र में रिफाइनरी में चल रहे कार्य के चलते इस क्षेत्र से रेत की जरूरत पड़ती हैं। जिसकी वजह से जो कंपनियां मिट्टी  ले जा रही हैं। वह रेत उठाते समय बिजली के पोलो का ध्यान नहीं दे रही है। जिसकी वजह से बिजली के खंभे गिरने की कगार पर है।

E-Maruwani

{picture#https://1.bp.blogspot.com/-g3gBMdDs4ao/Xgo2EgPt2LI/AAAAAAAACy8/mphOhpKBAiIC5-6zPUe9xStOu9Da3WdvQCNcBGAsYHQ/s1600/Author.png} Indian Youtuber and Young Bloggers. {facebook#Yhttp://fb.com/ranaram.bhatia.5} {twitter#http://twitter.com/ranarambhatiya} {google#http://google.co.in/search/ranarambhatiya} {youtube#http://youtube.com/ranarambhatiya} {instagram#http://instagram.com/ranarambhatiya}
Blogger द्वारा संचालित.