पचपदरा | बुधवार को जारी 12वीं विज्ञान वर्ग के परीक्षा परिणाम में साजियाली पदम सिंह परिक्षेत्र के राजस्व ग्राम अम्बेडकर नगर के नरपत राम ने बेहतर प्रदर्शन के साथ अपना परचम लहराया। पचपदरा के भंवरीदेवी सोहनराज सालेचा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में अध्ययनरत नरपत राम पुत्र घमंडाराम ने 75.40 प्रतिशतांक हासिल कर विद्यालय व गांव का गौरव बढ़ाया। इनके पिता घमंडाराम मेघवाल एक किसान है और इनकी माता गंगा देवी ग्रहणी है। पचपदरा परिक्षेत्र के निजी एवं राजकीय विद्यालयों के विद्यार्थियों का बेहतर परीक्षा परिणाम रहने पर अभिभावक, छात्र और शिक्षकों के चेहरे पर खुशी देखने को मिली। नरपत ने अपनी इस सफलता का श्रेय गुरुजनों का मार्गदर्शन व अभिभावकों के आशीर्वाद को दिया।
एक टिप्पणी भेजें
ऊपर दी गई जानकारी के बारे में आप क्या सोचते हैं, टिप्पणी करके हमे जरूर बताएं।
मरूवाणी न्यूज़ नेटवर्क