Har din kuch naya sikhe
पाटोदी लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं


हाल ही में भारत सरकार द्वारा सम्पूर्ण देश के टॉप 50 आईएएस की सूची जारी की हैं जिसमें राजस्थान के बाड़मेर जिले के कालेवा गांव के आईएएस बलवन्त सिंह महेचा(जिला कलेक्टर,पुरी-उडीसा) को टॉप 7th रैंक मिली है !...पूरे भारत में टॉप 10 रैंक का प्रशासनिक अधिकारी बाड़मेर जिले का होना पूरे जिले सहित सम्पूर्ण राजस्थान के लिए अत्यन्त ही गौरव की बात हैं ! वाकई में आदरणीय बलवन्त सिंह जी की कर्तव्यनिष्ठा व समर्पण के जज्बे को सैल्यूट हैं ! आज उडीसा ही नहीं देश के हर जिले में बलवन्त सिंह जी जैसे जिला कलेक्टरो की जरूरत हैं! बलवन्त सिंह जी ने उडीसा में जिस प्रकार की सेवाएं दी वह वाकई में किसी दैवीय शक्ति से कम नहीं है आज उडीसा की जनता बलवन्त सिंह जी को अपना भगवान मानती हैं ! 
मुझे गर्व है कि बलवन्त सिंह मेरे प्रिय शिष्य रहे हैं और जब आज उनकी प्रसिध्दि के समाचार सुनते है तो दिल खुशी से गदगद हो जाता हैं,तथा अत्यन्त गर्व महसूस होता हैं !
जब मैं अध्यापन की सर्विस के साथ-साथ प्रशासनिक सेवाओं की तैयारी कर रहा था, उस समय से ही बलवन्त की अपने कार्य के प्रति लगन व निष्ठा अद्भुत थी, बलवन्त जब छोटी कक्षाओ में था तब भी मेरे से प्रतियोगिता दर्पण तथा विभिन्न प्रकार की प्रतियोगी परीक्षाओं की पुस्तके ले जाया करता था तथा उसे पुस्तको से अत्यन्त ही लगाव व प्रेम था ! स्कूली के शिक्षा के बाद भी लगातार बलवन्त मेरे से मार्गदर्शन प्राप्त करता रहा व अपनी तैयारी के बारे में बताता रहता था ! आज ऐसे शिष्यो का गुरू होने पर बडे ही गर्व की अनुभूति होती है !

         यह आशा व उम्मीद करते है कि आदरणीय बलवन्त सिंह जी की दबंग व उत्कृष्ट सेवाओं के चलते जल्द ही भारत सरकार प्रधानमंत्री जी के निजी सचिवो के लिए बलवन्त सिंह जी का नाम प्रस्तावित करेगा जिससे बाड़मेर जिले ही नहीं ब्लकि सम्पूर्ण राजस्थान के अंतिम छौर पर बैठे स्थानीय गरीब किसान का भला हो सकेगा

पाटोदी | राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने शुक्रवार को कोविड-19 के सम्बन्ध में बनी ब्लॉक एवं ग्राम पंचायत स्तरीय निगरानी समितियों की समीक्षात्मक बैठके की। उन्होंने शुक्रवार को पंचायत समिति पाटोदी,ग्राम पंचायत साजियाली पदमसिंह और नवनिर्मित ग्राम पंचायत खारी नाडी का दौरा किया।उन्होंने बतया की हम सबको सतर्क रहना हैं,पूर्ण सावधानिया बरतनी हैं। उन्होंने अधिकारियो तथा जनप्रतिनिधयों को निर्देश दिया की आमजन को आ रही समस्याओं का समाधान कर रहत दी जाये तथा नरेगा योजना के तहत रोजगार भी प्रदान करवाया जाये। 

कोई भूखा नहीं सोए- उन्होंने कहा इस वैश्विक महामारी के समय हमें बिना भेदभाव,राजनीति के आमजन की मदद करनी चाहिए। साथ ही हमें यह भी ध्यान रखना है की हमरे गली-मोहल्ले में कोई भूखा नहीं सोए। 

14 दिन तक रखे क्वारेंटाइन- अन्य राज्यों से आ रहे प्रवासी मजदूरों तथा अप्रवासी मजदूरों, छात्रों आदि को 14 दिन होम क्वारेंटाइन कर उनसे निर्देशों की पूरी पलना करवाई जाए। 

आवश्यक सावधानी बरतें- मंत्री ने कोरोना योद्धाओं को मास्क और सेनिटाइजर के साथ-साथ कोरोना से बचाव के लिए आवश्यक सावधानियां बरतने के निर्देश दिए। 

चिकित्सा एवं प्रशासनिक अधिकारियों से कॉविड-19 की रोकथाम के लिए चलाई जा रही विभिन्न गतिविधियों, प्रवासी लोगों की स्क्रीनिंग,जरूरतमंदों को खाद्य सामग्री उपलब्ध करवाने के सम्बन्ध में जानकारी ली। साथ ही उन्होंने रोजगार उपलब्ध करवाने, जॉब कार्ड में नाम जुड़वाने तथा खाद्य सुरक्षा में वंचित लोगों के नाम जोड़ने के दिशा-निर्देश दिए। 

पाटोदी । क्षेत्र के ग्राम पंचायत साजियाली पदमसिंह सरपंच अनीता मेघवाल के नेतृत्व में राजस्व मंत्री हरीश चौधरी के 50 वें जन्मदिन पर गायों को रजका दिया गया जिसमें पंचायत समिति सदस्य थानाराम बारुपाल, हेमंत कुमार भाटिया, जंसवतसिह, डूंगर बारुपाल, राजु भाटिया, हिमताराम, राजु प्रजापत, पुखराज गुजर व समस्त युवा टीम साजियाली मौजूद रहे।
 

E-Maruwani

{picture#https://1.bp.blogspot.com/-g3gBMdDs4ao/Xgo2EgPt2LI/AAAAAAAACy8/mphOhpKBAiIC5-6zPUe9xStOu9Da3WdvQCNcBGAsYHQ/s1600/Author.png} Indian Youtuber and Young Bloggers. {facebook#Yhttp://fb.com/ranaram.bhatia.5} {twitter#http://twitter.com/ranarambhatiya} {google#http://google.co.in/search/ranarambhatiya} {youtube#http://youtube.com/ranarambhatiya} {instagram#http://instagram.com/ranarambhatiya}
Blogger द्वारा संचालित.