Har din kuch naya sikhe
बालोतरा लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

बालोतरा क्षेत्र के नयापुरा, जसोल में जगतगुरु  तत्वदर्शी संत रामपाल जी महाराज का एक दिवसीय LED के माध्यम से सत्संग समागम हुआ। सत्संग समागम मे संत रामपाल जी महाराज जी ने सभी धर्मो के पवित्र शास्त्रो मे प्रमाण देते हुए बताया कि पूर्ण परमात्मा कबीर साहेब है जो सतलोक मे राजा के समान दर्शनीय है। पवित्र यजुर्वेद अध्याय 5, मंत्र 1, 6, 8, यजुर्वेद अध्याय 1, मंत्र 15, यजुर्वेद अध्याय 7 मंत्र 39, ऋग्वेद मण्डल 1, सूक्त 31, मंत्र 17, ऋग्वेद मण्डल 9, सूक्त 86, मंत्र 26, 27, ऋग्वेद मण्डल 9, सूक्त 82, मंत्र 1 - 3तथा परमात्मा कबीर साहेब पाप विनाशक हैं इसका प्रमाण पवित्र यजुर्वेद अध्याय 8 मन्त्र 13 में कहा गया है कि परमात्मा पाप नष्ट कर सकता है।
 संत रामपाल जी महाराज जी से उपदेश लेने व मर्यादा में रहने वाले भक्त के पाप नष्ट हो जाते हैं। सत्संग समागम मे दहेज ना लेने नशामुक्त व समाज सुधार का संदेश दिया गया। इस कार्यक्रम मे सैकड़ो श्रध्दालुओ ने भाग लिया। सत्संग मे  श्रवणदास, महेन्द्रदास, नारायणदास, मानादास आदि सेवादार उपस्थित रहे।

बालोतरा | जन जागृति ग्रामीण विकास एवं शिक्षण सेवा संस्थान के आह्वान पर सोशल डिस्टेंस के निर्देशों का पालन करते हुए रक्षाबंधन के पर्व पर भाई और बहनों ने एक दूसरे को राखी तथा  मास्क बांधते हुए शुभकामनाएं दी । संस्थान के सचिव भंवरलाल राणावत ने बताया कि संस्था ने रक्षाबंधन के पर्व पर कोरोना के बचाव के  लिए सोशल मीडिया से  आह्वान पर भाई और  बहनों ने एक दूसरे को मास्क पहनाकर  बिठूजा, बालोतरा , जेठंतरी,  बामसीन,पाली, उदयपुर आदि गांव एवं शहर  में रक्षाबंधन पर्व मनाया । 
संस्था ने स्वयं ने बामसीन  गांव में एक कार्यक्रम आयोजित कर भाई और बहनों को मास्क वितरित करते हुए रक्षाबंधन पर्व मनाया । इस अवसर पर  समाजसेवी पोकर राम राणावत, मांगीलाल पारंगी जलदाय विभाग, भूराराम आयकर विभाग, टीना, भंवरलाल राणावत अध्यापक,नवाराम ठेकेदार  आदि उपस्थित रहे । 
बहन गीता सोलंकी ने कहा भारत में फैला कोरोना जैसी महामारी के बचाव के लिए सभी सोश्यल डिस्टेंस का पालन करें तथा  मास्क पहनकर अति आवश्यक काम होने पर ही घर से बाहर निकले । 
उदयपुर में कार्यरत मेल नर्स नरपत सोलंकी और महावीर बाघमार ने कहा कि  घबराइए नहीं , डरने की बजाय हाथों को साबुन या सैनिटाइजर से कर आप कोरोना के संक्रमण से अपना बचाव कर सकते हैं।

बालोतरा | नगर में निर्माणाधीन ओवर ब्रिज कार्य में कार्यकारी एजेंसी के नियमों की पालना नहीं करने का खामियाजा शनिवार को एक श्रमिक को मौत के रूप में उठाना पड़ाl डाक बंगले के समीप चल रहे निर्माण कार्य के दौरान श्रमिक ऊपर से नीचे गिराl इससे वह गंभीर घायल हो गयाl तुरंत उसे राजकीय नाहटा चिकित्सालय पहुंचाया गयाl चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कियाl नगर में एक डेढ़ वर्ष से ब्रिज का कार्य जारी हैl सैकड़ों श्रमिक इस काम में जुटे हुए हैंl लेकिन सुरक्षा नियमों की पालना नहीं की जा रही हैl बगैर सेफ्टी उपकरण के श्रमिक काम करते हैंl इस पर हर समय हादसा होने की संभावना रहती हैl शनिवार को आखिरकर हादसा हुआl इसमें एक श्रमिक की मृत्यु हुईl

Journalism and Mask Communications Student Rana Ram Bhatiya

https://www.maruwaninews.blogspot.com/

केंद्र सरकार द्वारा जारी की गयी गाईडलाईन के अनुसार
अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों की परीक्षाओं के आयोजन का
जो फ़ैसला लिया गया है| उसे तत्काल बदलवाने के लिए
आज बालोतरा डाक बंगले के आगे केंद्रीय मानव संसाधन
विकास मंत्री का पुतला जलाया |

सभी विद्यार्थियों को प्रमोट करने की माँग को लेकर
बालोतरा उपखंड अधिकारी के माध्यम से केंद्रीय मानव
संसाधन विकास मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा |

जसोल | जन जागृति ग्रामीण विकास संस्थान के तत्वाधान में जसोल में सम्मान समारोह का सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए आयोजन किया गया । संस्थान सचिव भंवरलाल राणावत ने उपखंड स्तर पर विज्ञान वर्ग में प्रथम रही चेतना गहलोत का शाल व माला पहनाकर बहुमान किया । संस्थान के श्रीमती सुमन कंवर ने बताया कि चेतना की मेहनत ने उपखंड, विद्यालय व माता-पिता का नाम रोशन करते हुए संदेश दिया है कि लड़कियां भी शिक्षा के साथ - साथ हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही है । आपको बता दें कि चेतना ने विज्ञान संकाय में 94.80% अंक हासिल किए है।

क्या कहा चेतना ने

विद्यार्थी चेतना ने संस्थान का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि अधिक से अधिक बालिकाओं को पढ़ाये तथा कम अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थी निराश न होकर मेहनत करते हुए अपनी मंजिल की ओर आगे बढ़े । 
 इस कार्यक्रम में पदमा जैन, मीना गुर्जर , उषा, काजल ,पवनी जैन ,माधवीका राठौड़, संगीता पालीवाल, विनोद चौधरी ,रेणुका पुरोहित आदि उपस्थित रहे । जगदीश व्यास व काजल देवी गहलोत ने संस्थान के सचिव भंवरलाल राणावत का प्रोत्साहन कार्यक्रम के लिए आभार व्यक्त किया ।

बालोतरा | ब्लड बैंक में b नेगेटिव ब्लड नही होने पर सूचना के मुताबिक अस्पताल पहुच रक्तदान किया b नेगेटिव ब्लड देने वाले रामसिंह राजपुरोहित ने 1 कॉल की सूचना के मुताबिक डिलेवरी महिला को रक्तदान कर दिया मानवता का परिचय...साथ ही दिन भर मानव सेवा के लिए कुल 4 यूनिट ब्लड की जरूरतमंद को व्यवस्था करवाई गई सूचना मुताबिक मालाणी रक्तदान सेवा समिति के युवाओं की पहल के माध्यम से व्यवस्था हो पाई इसमें रक्तदान करने वाले जीतू माली ने रहीशा बानो व किशन मेंहरा ने कपिल बायतु व वालाराम ने रक्तदान किया ।इस समय टीम के सदस्य राजूराम गोल रक्तकोष फाउंडेशन जिला सचिव रमजान भाई,नरपतसिंह उमरलाई आदि युवा मौजूद रहे।

पचपदरा थाने के दुधवा की घटना, लोहे के पाइप से भरी ट्रैक्टर - ट्रॉली पलटी,
पाइप के नीचे दबने से फलौदी निवासी जगदीश की मौत

आज सिनेमा हॉल के पीछे 11 केवी डेयरी फिडर पर शट डाउन  लेकर कर्मचारी डी. पी. लगा रहे थे उसी दौरान मदन पेट्रोल पम्प  के पास 33 केवी लाइन का तार 11kv तार से टकराये गए। JEN व AEN की घोर लापरवाही के कारण 5 कर्मचारी हादसा होने से बाल-बाल बचे ।



बालोतरा | कोरोना के जंग में जीती जिन्दगानिया,
मेडिकल स्टाफ की मेहनत लाने लगी रंग,
बालोतरा कोविड केयर सेंटर तालियों से गुंजा,
7 मरीजो ने जीती कोरोना की जंग,
मरीज भभूता राम,रणछोड़,मंजू देवी,भगवानाराम,हनवंतसिंह,मरगो देवी,राजूराम हुए डिस्चार्ज,
सभी मेडिकल स्टाफ का आभार जताते हुए घर रवाना। 

चौहटन। कस्बे के घोनिया गांव में शनिवार को एक युवक कोरोनो पॉजिटिव आने के बाद रविवार को स्वास्थ्य कर्मी डॉक्टर परसाराम, जीएनएम रंजनी, एएनएम पार्वती जाखड़ ने 45 घरों के 231 सदस्यों के घर-घर जाकर स्क्रिनिग जांच की गई एवं गांव की स्कूल में 9 लोगो को आइसोलेट किया गया जो पॉजिटिव के सम्पर्क में आये थे। इस दौरान पटवारी केशाराम, ग्रामीण धनसिंह, खेतसिंह घोनिया, केशरसिंह, तेजाराम अध्यापक, खेतसिंह सोढा, दिनेश मीणा, खेताराम चौधरी, प्रवीण सिंह देदूसर मौजूद रहे।

बालोतरा | उपखंड के राजकीय नाहटा अस्पताल में रविवार को 110 संदिग्धों के सैंपल लिए गए। प्रमुख चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ बलराजसिंह पंवार ने बताया कि नाहटा अस्पताल में 110 मरीजों के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे गए है। पांच लोग संस्थागत क्वारेंटाइन में है और चार लोगों को आईसोलेशन में रखा गया है।

बालोतरा। सिवाना उपखंड क्षेत्र के गुड़ानाल निवासी एक कोरोना पॉजिटिव मरीज की रिपोर्ट निगेटीव आने के बाद रविवार को डिस्चार्ज कर दिया गया। मुंबई से आए इस मरीज की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद कोविड केयर सेंटर बालोतरा में भर्ती किया गया था। करीब 18 दिन बाद इस मरीज की रिपोर्ट निगेटीव आने के बाद कोविड केयर सेंटर से विदा किया गया। इस दौरान उपस्थित डॉक्टरों व नर्सिंग कर्मियों ने फूल बरसाएं एवं ताली बजाकर उसके घर भेजा। ठीक होने के बाद मरीज के घर जाने की खुशी उसके चेहरे पर साफ दिखाई दे रहीं थी। इस दौरान कोविड प्रभारी डॉ आरएल  खत्री, डॉ राकेश ओस्तवाल, ब्लॉक सीएमएचओ डॉ आर आर सुथार सहित नर्सिंगकर्मी मौजूद थे।


बाडमेर जिले में आज चार नमूनों की जांच कोरोना पाॅजिटिव आई है।  मुख्य चिकित्सा एव स्वास्थ्य अधिकारी डॉ कमलेश चौधरी ने बताया कि बालोतरा के टापरा में एक, आसोतरा में एक, मोखण्डी में दो लोगों के नमूनों की जाँच रिपोर्ट कोरोना पाॅजिटिव आई है। उन्होंने बताया कि कल के 350 नमूनों की जांच रिपोर्ट अभी आना बाकी है। जिले में अब तक 82 कोरोना पाॅजिटिव आये है ।

रिपोर्ट गोविंद दाखा
बालोतरा | फिल्म एंड टीवी मीडिया एसोसिएशन दिल्ली के द्वारा कोविड-19 आपदा प्रबंधन का उल्लेखनीय कार्य करने पर पुरस्कृत शिक्षक फोरम बाड़मेर के जिलाध्यक्ष सालगराम परिहार को ऑनलाइन प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया । फिल्म एंड टीवी मीडिया एसोसिएशन दिल्ली के राष्ट्रीय अध्यक्ष लियाकत अली खान, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री विनायक शर्मा तथा महासचिव दिव्या के हस्ताक्षर युक्त सम्मान पत्र कोरोना वारियर्स के रूप में प्रदान किया गया ।

बाड़मेर, 18 मई। कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम एवं उत्पन्न स्थिति को मद्देनजर कोरोना वायरस के मरीजों के ठहराव हेतु असाडा रोड बालोतरा पर स्थित सिवाणची मालानी क्षेत्रीय तैरा पंथ संस्थान भवन अधिग्रहित किया गया है।
जिला कलक्टर आपदा प्रबन्धन सहायता एवं नागरिक सुरक्षा विश्राम मीणा ने बताया कि उपखण्ड अधिकारी बालोतरा द्वारा कोविड-19 से संबंधित कोरोना वायरस के मरीजों के ठहराव हेतु उक्त भवन को अधिग्रहण करने हेतु निवेदन किया गया है, जिस पर जिला कलक्टर मीणा द्वारा आपदा प्रबन्धन अधिनियम 2005 के नियम 65 (2) (ग) में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए उक्त भवन को 15 मई से अग्रिम आदेश तक के लिए अधिग्रहित किया गया है। उन्होने तहसीलदार पचपदरा को उक्त भवन के स्वामी, कब्जाधारी से भवन का कब्जा प्राप्त कर उपखण्ड अधिकारी बालोतरा को सुपुर्द करते हुए पालना रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए है।

कल्याणपुर | उपखंड क्षेत्र में 10 पॉजिटिव मिलने के बाद कर्फ़्यू लगा दिया है। संक्रमित क्षेत्रों में जीरो मोबिलिटी घोषित, मंडली,पतासर,परालिया सांसण,बागलोप, बांकियावास खुर्द,मूल की ढाणी,भाटो को ढाणी में कर्फ्यू, जिला मजिस्ट्रेट विश्राम मीणा जारी किया आदेश।

बालोतरा | लॉक डाऊन में निर्माण श्रमिक हो रहे परेशान
पंजीयन कार्ड संसोधन करवाने के लिए हो रहे परेशान
दूर-दराज क्षेत्र के निर्माण श्रमिक कैसे पहुंचे बालोतरा 
मजदूर कार्डो में आधार मैच नही होने से नही हो पा रहे आवेदन
ईमित्र केंद्रों पर निर्माण श्रमिको की समस्याओं का नही हो रहा समाधान
आधार के अनुसार लिंक नही होने से हजारों श्रमिक परेशान
एक-एक श्रमिक कब पहुंचेगा श्रम विभाग
ईमित्र संचालक भी मज़दूरों की समस्याओं से परेशान
ई मित्रो पर शुरू हो आधार के अनुसार संशोधित करने की सुविधा तो बने बात

कोरोना योद्धाओं को देश सलाम करता है
एक ही परिवार के कौराना वॉरियर्स

बालोतरा (बाड़मेर)----------------रिपोर्टर गोविंद दाखा
कहानी कोरोना योद्धाओं की 
इनका नाम है पप्पा राम गोदारा जो उमरलाई गांव के निवासी हैं। पिछले 2 महीने से ऊपर हो  गए  घर गए विश्व में फैल रही कोरोना रूपी महामारी बीमारी जो अपने देश में भी दस्तक दे चुकी हैं। और दिन-ब-दिन कोरोना के संपर्क में आ रहे है देश के नागरिक जो इस संकट घड़ी में यह  कोरोना योद्धा अपनी जान की परवाह नहीं करते हुए सरवन और पप्पा राम और  शैतान अपने खाकी का फर्ज निभा रहे हैं और इनका कहना है कि हमें घर जाना जरूरी नहीं है। लेकिन देश हित में अपना फर्ज निभाना बहुत ही जरूरी है। पप्पा राम  सिपाही बताते है कि जब अपनी माताजी का फोन आता है तो मां पूछती हैं कि बेटा तेरी तबीयत कैसी है और तू कैसा है तो मेरा उनको एक ही जवाब रहता है की मम्मा मैं तो अच्छा हूं लेकिन आप अपना ख्याल रखना और घर पर ही रहना।

जीवन और मृत्यु के बीच में खड़ी है खाकी ताकि हर भारतीय नागरिक सुरक्षित रहें।
ऐसे ही योद्धा सरवन जो अपनी ड्यूटी जोधपुर जिले में कर रहे हैं और कई दिनों से अभी तक घर पर नहीं गए इस संकट घड़ी में देश के लिए एक दीवार बनकर खड़े हुए हैं।
और इन्हीं परिवार के शैतान जो अपनी ड्यूटी भी जोधपुर जिले में कर रहे हैं और अपनी खाकी का फर्ज अदा कर रहे हैं और देश के लिए योद्धा बन कर खड़े हैं।

एक साथ दस कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले


बालोतरा | बालोतरा के 157 नमूनों की जांच में वागालोप में 5 , मूल की ढाणी में 2, बांकियावास में 1, पतासर में 1 एवं परेलिया में 1 कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। यह नमूने 16 मई को लिए गए थे। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ कमलेश चौधरी ने बताया कि कल्याणपुर क्षेत्र में 10 नए कोरोना postive आए है। उन्होंने आमजन से घर पर रहकर कोरोना से निपटने में सहयोग की अपील की है।

बालोतरा। नाहटा अस्पताल में व्यक्ति की सन्दिग्ध मौत!
खांसी और श्वांस में थी तकलीफ, इलाज के दौरान हो गई मौत, शव को रखवाया मोर्चरी में,सन्दिग्ध मौत पर प्रशासन नही लेना चाहता कोई रिस्क, मृतक के सैम्पल लेकर भिजवाये जांच को, जांच रिपोर्ट आने के बाद होगा आगे का निर्णय, PMO बलराजसिंह पंवार ने दी जानकारी।

बाड़मेर | देश प्रदेश में चल रही कोरोना महामारी के प्रकोप को देखते हुए राजस्व मंत्री हरीश चौधरी के समर्थकों ने यह निर्णय लिया कि चौधरी के जन्मदिन के मौके पर रक्तदान कर उन कोरोना योद्धाओं के हाथ मजबूत करेंगे जो कि कोरोना महामारी से संघर्ष कर रहे हैं। खेमसिद्ध डोनर्स क्लब बाड़मेर के संयोजक हरीश गोदारा भुरंटिया ने बताया कि राजकीय चिकित्सालय बाड़मेर के ब्लड बैंक में बुधवार सुबह 10 से 2 बजे तक रक्तदान शिविर लगाया जाएगा।
इधर राजस्व मंत्री हरीश चौधरी के जन्म दिवस के उपलक्ष में  बुधवार को बालोतरा राजकीय नाहटा हॉस्पिटल ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है और साथ ही अस्पताल में फल फ्रूट वितरित किए जाएंगे और पशुओं के लिए हरा चारा डाला जाएगा। इस संपूर्ण कार्यक्रम सोशल डिस्टेसिंग की पालना की जाएगी। उन्होंने रक्तदान शिविर में शामिल होने वाले लोगों को सोशल डिस्टेसिंग की पालना करने व आमजन के जीवन बचाने के लिए रक्तदान कर पुण्य लाभ लेने का आग्रह किया है।

E-Maruwani

{picture#https://1.bp.blogspot.com/-g3gBMdDs4ao/Xgo2EgPt2LI/AAAAAAAACy8/mphOhpKBAiIC5-6zPUe9xStOu9Da3WdvQCNcBGAsYHQ/s1600/Author.png} Indian Youtuber and Young Bloggers. {facebook#Yhttp://fb.com/ranaram.bhatia.5} {twitter#http://twitter.com/ranarambhatiya} {google#http://google.co.in/search/ranarambhatiya} {youtube#http://youtube.com/ranarambhatiya} {instagram#http://instagram.com/ranarambhatiya}
Blogger द्वारा संचालित.