चौहटन। कस्बे के घोनिया गांव में शनिवार को एक युवक कोरोनो पॉजिटिव आने के बाद रविवार को स्वास्थ्य कर्मी डॉक्टर परसाराम, जीएनएम रंजनी, एएनएम पार्वती जाखड़ ने 45 घरों के 231 सदस्यों के घर-घर जाकर स्क्रिनिग जांच की गई एवं गांव की स्कूल में 9 लोगो को आइसोलेट किया गया जो पॉजिटिव के सम्पर्क में आये थे। इस दौरान पटवारी केशाराम, ग्रामीण धनसिंह, खेतसिंह घोनिया, केशरसिंह, तेजाराम अध्यापक, खेतसिंह सोढा, दिनेश मीणा, खेताराम चौधरी, प्रवीण सिंह देदूसर मौजूद रहे।
बालोतरा | उपखंड के राजकीय नाहटा अस्पताल में रविवार को 110 संदिग्धों के सैंपल लिए गए। प्रमुख चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ बलराजसिंह पंवार ने बताया कि नाहटा अस्पताल में 110 मरीजों के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे गए है। पांच लोग संस्थागत क्वारेंटाइन में है और चार लोगों को आईसोलेशन में रखा गया है।
बालोतरा | उपखंड के राजकीय नाहटा अस्पताल में रविवार को 110 संदिग्धों के सैंपल लिए गए। प्रमुख चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ बलराजसिंह पंवार ने बताया कि नाहटा अस्पताल में 110 मरीजों के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे गए है। पांच लोग संस्थागत क्वारेंटाइन में है और चार लोगों को आईसोलेशन में रखा गया है।
एक टिप्पणी भेजें
ऊपर दी गई जानकारी के बारे में आप क्या सोचते हैं, टिप्पणी करके हमे जरूर बताएं।
मरूवाणी न्यूज़ नेटवर्क