बालोतरा। सिवाना उपखंड क्षेत्र के गुड़ानाल निवासी एक कोरोना पॉजिटिव मरीज की रिपोर्ट निगेटीव आने के बाद रविवार को डिस्चार्ज कर दिया गया। मुंबई से आए इस मरीज की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद कोविड केयर सेंटर बालोतरा में भर्ती किया गया था। करीब 18 दिन बाद इस मरीज की रिपोर्ट निगेटीव आने के बाद कोविड केयर सेंटर से विदा किया गया। इस दौरान उपस्थित डॉक्टरों व नर्सिंग कर्मियों ने फूल बरसाएं एवं ताली बजाकर उसके घर भेजा। ठीक होने के बाद मरीज के घर जाने की खुशी उसके चेहरे पर साफ दिखाई दे रहीं थी। इस दौरान कोविड प्रभारी डॉ आरएल खत्री, डॉ राकेश ओस्तवाल, ब्लॉक सीएमएचओ डॉ आर आर सुथार सहित नर्सिंगकर्मी मौजूद थे।
एक टिप्पणी भेजें
ऊपर दी गई जानकारी के बारे में आप क्या सोचते हैं, टिप्पणी करके हमे जरूर बताएं।
मरूवाणी न्यूज़ नेटवर्क