Har din kuch naya sikhe
कोरोना वायरस लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

 सिणधरी | लॉक डाउन 31 मई तक बढ़ाए जाने के बाद कोरोना से यह जंग लंबी हो गई है। इस जंग में योद्धाओं की तरह लड़ रहे चिकित्सा विभाग, पुलिस, प्रशासन, बैंक और अत्यावश्यक सेवाओं से जुड़े विभागों की भूमिका महत्वपूर्ण है। इन कर्मवीर योद्धाओं की तरफ सबका ध्यान है, परंतु यहां यह भी ध्यान देने योग्य है कि इन सबके साथ इनसे कंधे से कंधा मिलाकर काफी संख्या में शिक्षक भी मोर्चे पर जुटे हुए हैं। प्रारंभिक और माध्यमिक विभाग के शिक्षक योद्धा बनकर अलग-अलग कार्यों में अपनी भूमिका अदा कर रहे हैं। इस समय कोरोना की महामारी को रोकने के लिए तमाम प्रयास किए जा रहे है। शासन-प्रशासन कोरोना की बढ़ती बीमारी को रोकने में जुटा हुआ है। सरकारी हो या फिर गैर सरकारी सभी लोग सारे कामों को छोड़कर कोरोना को हराने में लगा है। लेकिन कोरोना की इस जंग में सुरक्षा की भी नहीं चिंता- जिन शिक्षकों की कोविड-19 के तहत ड्यूटी है, उनके पास सुरक्षा के इंतजाम भी नजर नहीं आते। सरकार ने इनको ना तो मास्क उपलब्ध करवाएं हैं और ना ही ग्लब्स। सेनेटाइजर का प्रबंध हो या फिर सोशल डिस्टेंस की पालना यह सब शिक्षक अपने विवेक से ही कर रहे हैं।  कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए शिक्षक प्रशासन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं।

विपरीत हालातों में बढ़ा रहे हैं एक दूसरे का मनोबल
शिक्षक कहीं सर्वे टीम में शामिल है तो कहीं निगरानी कमेटी के सदस्य हैं। अधिकांश शिक्षक मुख्यालय पर बने कवारें टाइन केंद्रों पर 24 घंटे मौजूद हैं। इसके साथ-साथ डोर टू डोर राशन वितरण और अन्य जागरूकता संबंधी कार्य से जुड़कर शिक्षक अपना कर्तव्य निभा रहे हैं। कवारें टाइन सेंटरों में भर्ती कोरोना संदिग्धों को दिए जाने खाने की देखभाल में शिक्षकों की ड्यूटी लगी हुई हैं। सुबह नाश्ते से लेकर दोपहर और शाम का खाने खिलाने में अहम भूमिका निभा रहे हैं।

अलग-अलग कार्यों में लगे शिक्षकों की ड्यूटी


हमारा संकल्प कोराना को हराना
कर्मवीर शिक्षक गोविंद सिंह राठौड़ बताते हैं कि 24 मार्च से लगातार ग्राम पंचायत पायला कंला में लगातार मुस्तेदी से ड्यूटी कर रहे हैं।बाहरी राज्य एवं जिलों से आने वाले लोगों के घर नोटिस चस्पा कर उनकी सूचना तुरंत प्रशासन को दे रहे हैं तथा उनको 14 दिन तक होम आइसोलेशन रख कर उनकी निगरानी कर रहे हैं तथा गांव में सभी लोगों को कोरोना के प्रति लोगों को जागरूक कर रहे हैं।एक दिन हम सभी मिलकर कोरोना को हराकर रहेंगे।
बीएलओ गोविंदसिंह राठौड़,(रा.उ. मा. वि पायला कलां)


                                                 डोर टू डोर सर्वे ड्यूटी

हमारे द्वारा बाहर से आए हुए लोगों की लंबे समय से सुरक्षा का ध्यान रखते हुए प्रभावी निगरानी की जा रही है। गांव में घर-घर जाकर सर्वे कर सोशल डिस्टेसिंग के बारे ,मुँह पर मास्क व घर से बाहर न निकलने की सलाह दी जा रही है हम मार्च माह से लगातार कोरोना को हराने में लगे हुए है

  बीएलओ कालुराम सुथार
रा.उ.मा.वि पायला कंला


कोरोना वायरस हो या अन्य किसी भी प्रकार की समस्या, सभी  की सेवा करना मेरा धर्म है। जो अनवरत जारी रहेगा हमारी बीएलओ टीम पूरी तरह प्रशिक्षित व सुरक्षा मानकों को ध्यान में रखकर जनता के हित में काम कर रही हैं घर-घर जाकर सर्वे कर सोशल डिस्टेसिंग के बारे ,मुँह पर मास्क व घर से बाहर न निकलने की सलाह दी जा रही है हम पिछले 23 मार्च से लगातार कोरोना को हराने में नियमित रूप से सेवा दे रहे हैं

     प्रभारी कंट्रोल रूम
 पंचायत समिति पायला कला
 व्याख्याता जोगाराम दर्जी

प्रदेश में शनिवार को 163 नए कोरोना संक्रमितों के मामले सामने आए। नए मरीजों के साथ ही प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 6657 पर पहुंच गया है। प्रदेश में अब तक 1368 प्रवासी कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं। हालांकि, राहत की बात यह है कि कुल 6657 संक्रमितों में से 3695 रिकवर हो चुके हैं। वहीं, 3260 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है। अब राज्य में कोरोना के केवल 2806 एक्टिव केस हैं। शनिवार को प्रदेश में कोरोना से तीन लोगों की मौत भी दर्ज हुई।
चिकित्सा विभाग की ओर से शनिवार दोपहर तक जारी रिपोर्ट के अनुसार अजमेर में 5, बांसवाड़ा में 1, बाड़मेर में 6, भरतपुर में 1, भीलवाड़ा में 1, बीकानेर में 3, चित्तौड़गढ़ में 1, धौलपुर में 2, डूंगरपुर में 10, जयपुर में 5, जालोर में 13, झालावाड़ में 4, झुंझुनूं में 6, जोधपुर में 23, कोटा में 10, नागौर में 17, पाली में 19, राजसमंद में 14, सीकर में 2, सिरोही में 4, टोंक में 3 और उदयपुर में 13 रोगी सामने आए। 
चिकित्सा विभाग की ओर से शनिवार दोपहर तक जारी रिपोर्ट के अनुसार अजमेर में 5, बांसवाड़ा में 1, बाड़मेर में 6, भरतपुर में 1, भीलवाड़ा में 1, बीकानेर में 3, चित्तौड़गढ़ में 1, धौलपुर में 2, डूंगरपुर में 10, जयपुर में 5, जालोर में 13, झालावाड़ में 4, झुंझुनूं में 6, जोधपुर में 23, कोटा में 10, नागौर में 17, पाली में 19, राजसमंद में 14, सीकर में 2, सिरोही में 4, टोंक में 3 और उदयपुर में 13 रोगी सामने आए।

बाडमेर जिले मे चौहटन के बाद अब धोरीमना एवं भारते की बेरी में एक - एक कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले, आज शाम दो कोरोना पॉजिटिव आये है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ कमलेश चौधरी ने बताया कि यह दोनो पॉजिटिव प्रवासी है। शनिवार को बाडमेर जिले में आठ कोरोना पॉजिटिव आये है।
इससे पहले 21 मई के शेष 15 सैंपल की रिपोर्ट प्राप्त हुए जिसमें 3 चौहटन सिटी, 1 ढ़ोक , 1 आलमसर और 1 भोजारिया गांव समेत 6 मरीज पॉजिटिव आए है। कल राजकीय चिकित्सालय  बाड़मेर से भेजे 160 सैंपल में से , 150 की रिपोर्ट मिल गई है जो नेगेटिव है तथा 10 सैंपल की रिपोर्ट पेंडिंग है। यह जानकारी प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ बी एल मंसुरिया ने दी।

पाटोदी | राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने शुक्रवार को कोविड-19 के सम्बन्ध में बनी ब्लॉक एवं ग्राम पंचायत स्तरीय निगरानी समितियों की समीक्षात्मक बैठके की। उन्होंने शुक्रवार को पंचायत समिति पाटोदी,ग्राम पंचायत साजियाली पदमसिंह और नवनिर्मित ग्राम पंचायत खारी नाडी का दौरा किया।उन्होंने बतया की हम सबको सतर्क रहना हैं,पूर्ण सावधानिया बरतनी हैं। उन्होंने अधिकारियो तथा जनप्रतिनिधयों को निर्देश दिया की आमजन को आ रही समस्याओं का समाधान कर रहत दी जाये तथा नरेगा योजना के तहत रोजगार भी प्रदान करवाया जाये। 

कोई भूखा नहीं सोए- उन्होंने कहा इस वैश्विक महामारी के समय हमें बिना भेदभाव,राजनीति के आमजन की मदद करनी चाहिए। साथ ही हमें यह भी ध्यान रखना है की हमरे गली-मोहल्ले में कोई भूखा नहीं सोए। 

14 दिन तक रखे क्वारेंटाइन- अन्य राज्यों से आ रहे प्रवासी मजदूरों तथा अप्रवासी मजदूरों, छात्रों आदि को 14 दिन होम क्वारेंटाइन कर उनसे निर्देशों की पूरी पलना करवाई जाए। 

आवश्यक सावधानी बरतें- मंत्री ने कोरोना योद्धाओं को मास्क और सेनिटाइजर के साथ-साथ कोरोना से बचाव के लिए आवश्यक सावधानियां बरतने के निर्देश दिए। 

चिकित्सा एवं प्रशासनिक अधिकारियों से कॉविड-19 की रोकथाम के लिए चलाई जा रही विभिन्न गतिविधियों, प्रवासी लोगों की स्क्रीनिंग,जरूरतमंदों को खाद्य सामग्री उपलब्ध करवाने के सम्बन्ध में जानकारी ली। साथ ही उन्होंने रोजगार उपलब्ध करवाने, जॉब कार्ड में नाम जुड़वाने तथा खाद्य सुरक्षा में वंचित लोगों के नाम जोड़ने के दिशा-निर्देश दिए। 

बाड़मेर | मुख्य चिकित्सा एव स्वास्थ्य अधिकारी बाड़मेर डाक्टर कमलेश चौधरी ने बताया कि बाड़मेर जिले के कल्याणपुरा क्षेत्र के आज कुल 14 पॉजिटिव केस सामने आए है । रानीदेशीपुरा 1, बागलोप    1, चारलाई 1, कल्याणपुरा 4, रावलो की ढाणी 1, बान्दरो की ढाणी 1, देमो की ढाणी 1, मूल की ढाणी 3, मालाणी ढाणी 1 के मरीज पॉजिटिव मिले है। उन्होंने बताया कि यह सब प्रवासी है, जो मुंबई से आये हुए है।

  ईधर.............
पीएमओ डा बी एल मंसूरिया ने जानकारी देते हुए बताया कि कल सुबह भेजे गए 21 सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव आई  है। कल शाम को भेजे गए आइसोलेशन वार्ड के 6 सैंपल की रिपोर्ट अभी तक आनी बाकी है।

राजकीय चिकित्सालय से कल भेजे गए 148 सैंपल में से 138 सैंपल की रिपोर्ट प्राप्त हो गई है , जो सभी नेगेटिव है। 10 सैंपल की रिपोर्ट आना शेष है। यह जानकारी प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ बी एल मंसुरिया ने दी।

सिणधरी | वैश्विक महामारी के इस दौर में सिणधरी चिकित्सा विभाग सतर्क रहकर अपनी जिम्मेदारियां निभा रहा है कोविड-19 से निपटने के लिए चिकित्सा अधिकारियों के साथ अन्य कर्मचारी मिलकर मैदान में डटे हुए हैं क्षेत्र में पहला पॉजिटिव केस भोजासर में  दूसरा पॉजिटिव केस अंणखिया, तीसरा बामणी में आने के बाद चिकित्सा विभाग के हाथ-पांव फूलने के बावजूद भी विभाग के इन होनहार कोरोना कर्मवीर की टीम नें कंधे से कंधा मिलाकर काम करते हुए कोरोनो की रफ्तार को रोक लिया। और चिकित्सा विभाग की टीमें दिन रात कोरोना की जंग को जीतने के लिए डटी हुई हैं। 

यह है कोरोना योद्धा

डॉक्टर उमेदाराम चौधरी, ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी सिणधरी
 ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी डॉ उम्मेदाराम चौधरी  कोविड-19 संक्रमण काल में कप्तान की भूमिका में काम कर रहे हैं मूलरूप से निवासी राखी,समदङी के निवासी हैं पिता हंसाराम व माता लीलादेवी  से अस्सी किलोमीटर दूर मूल गांव में निवास  करते हैं उन्होंने बताया कि मेरी धर्मपत्नी गांव में रहकर माता-पिता की सेवा कर रही है  बच्चे अवश्य ही मिलने की  जिद्द करते हैं  मगर फोन पर ही बात कर संतुष्ट कर देता  हूँ  में मेरे माता-पिता के दिए हुए संस्कारों से डॉक्टर धर्म का निर्वहन कर रहा हूं । लॉक डाउन के बाद सिणधरी क्षेत्र में कोरोना पॉजिटिव के तीन मामले आने से सिणधरी  रेड जोन में क्षेत्र घोषित  हो गया जिससे दिन रात ड्यूटी करनी पड़ रही हैं। परिवार से सप्ताह में एक दो बार बात ही हो पाती हैं। माता पिता हमेशा मेरी चिंता करते हैं लेकिन में उन्हें हमेशा सतर्क रहने का भरोसा दे रहा हूँ ।  डॉ चौधरी हमेशा सजग रहते हुए अपनी टीम के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम कर  अनूठी मिसाल कायम कर कोरोनो  योद्धा की तरह  काम  रहे हैं। 



डॉक्टर अर्जुनराम बिश्नोई, शिशु रोग विशेषज्ञ
मूलरूप से पादरू के निवासी डॉ बिश्नोई बताते हैं कि लॉक डाउन के बाद लगातार ड्यूटी पर हूं माता-पिता से फोन पर ही प्रणाम हो पाते हैं क्षेत्र को रेड जोन में शामिल करने के बाद जिम्मेदारी और भी बढ़ गई है क्षेत्र को सुरक्षित रखना ही हमारा लक्ष्य है और हम इस कार्य हेतु दिन-रात लगे हुए हैं पत्नी एवं छः माह की बेटी से अलग ही रहना पड़ रहा हैं। सीएससी का प्रभारी होने के नाते अस्पताल की संपूर्ण जिम्मेदारी को सतर्क रहकर निभानी पङ रही है चिकित्सा सेवा को बेहतर बनाने के लिए अस्पताल में 18 से 20 घंटे स्टाफ ड्यूटी कर रहा हैं। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिणधरी के समस्त कर्मचारी कोविड-19 के संक्रमण काल में चिकित्सा विभाग के निर्देशों की पालना करते हुए कोरोना वॉरियर्स की भूमिका को निभा रहे हैं। किसान परिवार से होने के  नाते ग्रामीणों के दुःख दर्द से  भली भांति  परिचित हूं  सेवा ही धर्म है । 





डॉक्टर अमृत सोनी, चिकित्सा अधिकारी
चिकित्सा विभाग में डॉक्टर के तौर पर इनकी पहली पोस्टिंग सिणधरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में हुई, जॉइनिंग के कुछ दिनों बाद ही कोविड-19 कि वैश्विक महामारी का प्रकोप भी क्षेत्र में आ गया। इस स्थिति में परिवार के संस्कारों, जन्म व कर्म भूमि के लोगों की बेहतरीन सेवा करने का इन्हें मौका मिला। डॉक्टर सोनी बताते हैं कि ग्रामीण क्षेत्र में चिकित्सा सेवाएं कमजोर होने की वजह से मेरे पिताजी ने मुझे डॉक्टर बनाने का सपना देखा था वह मैंने पूरा करते हुए इस संक्रमण काल में यहां के लोगों की बेहतरीन सेवा की हैं। क्षेत्र के बामणी में कोविड-19 पॉजिटिव मिलने के बाद मुझे भी मेरे परिवार से अलग रहना पड़ रहा हैं। मेरी चार वर्ष की बेटी मेरे घर जाने पर नजदीक आने की चेष्टा करती है लेकिन पत्नी उन्हें दूर  ही रखती हैं। यहां क्षेत्र में नजदीक  मे कयी गांव होने की वजह से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ज्यादा मरीज आते हैं। जिनकी  बेहतरीन देखभाल  पिता के  संस्कारो की देन है वैसे तीनों ही कोरोनो योद्धा  किसान परिवार से आते हैं  जो ग्रामीण क्षेत्रोंकी चिकित्सा सुविधा व भौगोलिक परिस्थितियों से भली भांति परिचित हैं

समदड़ी | क्षेत्र में कोरोना ने सबसे कम उम्र 9 महीने की मासूम को भी कोरोना ने अपनी गिरफ्त में ले लिया। पिता पुत्री दोनों भलरो का बाड़ा के निवासी हैं। होतरड़ा ग्राम में रखा गया है। पिता पुत्री दोनों की रिपोर्ट आई पॉजिटिव,महाराष्ट्र से 2 दिन पहले पति पत्नी और मासूम आए थे गाँव।

बालोतरा | मासूमों को देख SDM रोहित कुमार ने बच्चों के लिए खिलौनो व खाने पीने का किया प्रबन्ध, कल समदड़ी क्षेत्र में 17 पॉजिटिव में 4 मासूम भी शामिल, सभी को बालोतरा स्थित तेरापंथ भवन के सेंटर में किया विस्थापित

कल्याणपुर | उपखंड क्षेत्र में 10 पॉजिटिव मिलने के बाद कर्फ़्यू लगा दिया है। संक्रमित क्षेत्रों में जीरो मोबिलिटी घोषित, मंडली,पतासर,परालिया सांसण,बागलोप, बांकियावास खुर्द,मूल की ढाणी,भाटो को ढाणी में कर्फ्यू, जिला मजिस्ट्रेट विश्राम मीणा जारी किया आदेश।

बाड़मेर | कल गांधी नगर एवं covid-19 ओपीडी से भेजे गए 82 सैंपल में से 77 की रिपोर्ट मिली है, जो नेगेटिव है तथा अभी 5 सैंपल की रिपोर्ट आना बाकी है। यह जानकारी प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ बी एल मंसुरिया ने दी।

बाड़मेर | राजकीय चिकित्सालय बाड़मेर से भेजे गए 34 सैंपल में से 33 की रिपोर्ट नेगेटिव आयी है। एक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है , जो गांधी नगर बाड़मेर  का रहने वाला है। ये लोग 11मई को बॉम्बे से एक बस से आए थे , करीब 50, लोग थे उसमें 5 परिवार गांधीनगर में ही होम आइसोलेशन में हर एक परिवार दान जी की होदी में होम आइसोलेशन में है। अन्य परिवार इंद्रोही, रेडाणा एवं बालेरा में होम क्वारांटाइन में है । एक परिवार कानासर फलोदी एवं एक परिवार कुचामन सिटी नागौर गया है।
प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ बी एल मंसुरिया ने बताया कि कल रात को बाड़मेर अस्पताल के आईसीयू में एक्सपायर हुई महिला का सैंपल भी नेगेटिव आयी है।

बाड़मेर शहर से दूसरा पॉजिटिव
बाड़मेर शहर के गांधी नगर इलाके में एक ओर कोरोना पॉजिटिव मिला 
पहले वाले का रिलेटिव है दोनों का घर पास पास में ही है


कोरोना संक्रमित पाए जाने के चलते जीरो मोबिलिटी घोषित

बाड़मेर | जिले में बाड़मेर शहर के वार्ड संख्या 25 गांधीनगर तथा समदडी तहसील की ग्राम पंचायत करमावास के राजस्व ग्राम करमावास, ग्राम पंचायत जेठन्तरी के राजस्व ग्राम जेठन्तरी, जेठन्तरी हॉल्ट एवं लादूनगर में कोरोना वायरस का संक्रमण पाये जाने से अत्यधिक संक्रमण बढ़ने की आशंका के मद्देनजर नागरिकों के स्वास्थ्य, मानव जीवन की सुरक्षा एवं लोक शांति बनाये रखने की दृष्टि से जिला मजिस्ट्रेट विश्राम मीणा द्वारा बाडमेर शहर के सम्पूर्ण गांधीनगर के चारों ओर की समस्त सीमा (जिसकी सीमा रेलवे पटरी से जैसलमेर-सांचोर एन.एच. 68 कृषि मण्डी रोड होते हुए, कृषि मण्डी रोड से चामुण्डा चौराहा जैसलमेर-सांचोर एन.एच. 68 होते हुए चामुण्डा चौराहा से सीसी रोड़ गांधीनगर, तनसिंह गैरेज रोड से होते हुए रेलवे पटरी तक) तथा समदडी तहसील की ग्राम पंचायत करमावास के राजस्व ग्राम करमावास, ग्राम पंचायत जेठन्तरी के राजस्व ग्राम जेठन्तरी, जेठन्तरी हॉल्ट एवं लादूनगर के चारों ओर की समस्त राजस्व सीमा को जीरो मोबिलिटी क्षेत्र घोषित कर कर्फ्यु लगाया गया है। जिला मजिस्ट्रेट विश्राम मीणा ने बताया कि उक्त क्षेत्रों में अत्यधिक संक्रमण बढ़ने की आशंका है, जिससे इन क्षेत्रों के आसपास के नागरिकों के स्वास्थ्य, मानव जीवन एवं लोकशांति को खतरा उत्पन्न हो सकता है। जिला कलक्टर द्वारा बाडमेर शहर के सम्पूर्ण गांधीनगर के चारों ओर की समस्त सीमा (जिसकी सीमा रेलवे पटरी से जैसलमेर-सांचोर एन.एच. 68 कृषि मण्डी रोड होते हुए, कृषि मण्डी रोड से चामुण्डा चौराहा जैसलमेर-सांचोर एन.एच. 68 होते हुए चामुण्डा चौराहा से सीसी रोड़ गांधी नगर, तनसिंह गैरेज रोड से होते हुए रेलवे पटरी तक) तथा समदडी तहसील की ग्राम पंचायत करमावास के राजस्व ग्राम करमावास, ग्राम पंचायत जेठन्तरी के राजस्व ग्राम जेठन्तरी, जेठन्तरी हॉल्ट एवं लादूनगर की राजस्व सीमा को निवासरत नागरिकों के स्वास्थ्य की रक्षार्थ एवं केन्द्रीय लोक प्रशान्ति बनाये रखने की दृष्टि से दण्ड प्रक्रिया संहिता, 1973 की धारा 144 के तहत जीरो मोबिलिटी क्षेत्र घोषित कर कर्फ्यु लगाया गया है। उन्होेने बताया कि उक्त जीरो मोबिलिटी क्षेत्र में जनसाधारण के लिए सख्ती से आवागमन- निर्गमन निषेध किया गया है। उन्होने सभी नागरिकों को इस आदेश की पालना करने एवं अवहेलना नहीं करने के निर्देश देते हुए सख्त चेतावनी दी है कि किसी भी व्यक्ति द्वारा जारी प्रतिबंधात्मक आदेशों का उल्लंघन किये जाने पर भारतीय दण्ड संहिता की धारा 188, 269, 270 एवं राजस्थान एपिडेमिक डिसीज एक्ट 1957 तथा अन्य विधिक प्रावधानों के अन्तर्गत अभियोजित किया जा सकेगा। यह आदेश अग्रिम आदेश तक प्रभावशील रहेगा।

प्रदेश में लगातार 3 दिन से कोरोना मरीजों का दोहरा शतक,
शुक्रवार को 213 नए पॉजिटिव केस हुए दर्ज,
बुधवार को आए 202,
गुरुवार को 206,
3 दिन में राजस्थान में 621 नए पॉजिटिव केस दर्ज

बाड़मेर | राजकीय चिकित्सालय बाड़मेर के पेंडिंग 5 सैंपल की रिपोर्ट प्राप्त हुई है , जिसमें एक सैंपल कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ बी एल मंसुरिया ने बताया कि यह मरीज बाड़मेर शहर के गांधी नगर में होम आइसोलेशन पर था। उनके मुताबिक चिकित्सा दल मौके पर पहुंच गया है। आवश्यक कार्यवाही की जा रही है। यह मरीज कांदिवली बॉम्बे से 10 मई को जैसलमेर में मिले 3 पॉजिटिव मरीज के साथ मिनी बस में बाडमेर आया था।

जैसलमेर ताजा-तरीन खबर | CRPF के सब-इंस्पेक्टर ने किया सुसाइड, सब इंस्पेक्टर फतेह सिंह ने सर्विस राइफल से खुद को मारी गोली, मृतक के पास से सुसाइड नोट हुआ बरामद, लिखा - 'मेरे शव को हाथ नहीं लगाना, डर है कि मुझे कोरोना तो नहीं, जैसलमेर के चांधन कस्बे के पास सगरा गांव का था निवासी, अनंतनाग जिले के मटन गांव में था 96 वी बटालियन मे था तैनान, कोरोना की जांच के लिए सैम्पल भी लिया ।

जालोर -> जालोर में कोरोना विस्फोट, एक साथ निकले नए 28 पॉजिटिव केस, जिले भर में हुए कुल 43 कोरोना के पॉजिटिव केस, प्रशासन व चिकित्सा विभाग में मचा हड़कंप,CMHO गजेंद्र सिंह देवल ने ट्वीट कर दी जानकारी।

कुल मरीज 4126,आज 138;

 उदयपुर 42(224) 
जयपुर 34(1281) 
जोधपुर 25(911) 
अजमेर 3(235) 
बीकानेर 1(40) 
चित्तौड़ 1(142) 
चूरू 6(24) 
दौसा 3(27) 
हनुमानगढ़ 1(12) 
जैसलमेर 3(40) 
झुंझुनूं 4(46) 
कोटा 5(264) 
नागौर 6(137) 
पाली 1(68) 
राजसमंद 1(21) 
सीकर 2(11); 
आज 4(117) मौत!!

सिवाना | क्षेत्र के गुड़ानाल गांव के एक व्यक्ति की कोरोना की जाँच रिपोर्ट पाॅजिटिव आई है। कुछ दिन पहले अपने भाई के साथ महाराष्ट्र से गांव आने पर दोनों का नमूना लेकर क्वारेंटाइन सेन्टर भेज दिये थे। ब्लॉक CMHO डॉक्टर आरआर सुथार व प्रमुख चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ बलराजसिंह पंवार ने बताया कि एक और संदिग्ध
मरीज की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। इस कोरोना संक्रमित मरीज को मेडिकल टीम के साथ कोविड केयर सेंटर में भेज दिया गया है। इसके भाई की रिपोर्ट निगेटीव आई है और वह अभी क्वारेंटाइन सेंटर में है।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अब जिले कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 8 हो गई है। इससे पहले आज सुबह ही दो संदिग्धों की रिपोर्ट पाॅजिटिव आई थी।

E-Maruwani

{picture#https://1.bp.blogspot.com/-g3gBMdDs4ao/Xgo2EgPt2LI/AAAAAAAACy8/mphOhpKBAiIC5-6zPUe9xStOu9Da3WdvQCNcBGAsYHQ/s1600/Author.png} Indian Youtuber and Young Bloggers. {facebook#Yhttp://fb.com/ranaram.bhatia.5} {twitter#http://twitter.com/ranarambhatiya} {google#http://google.co.in/search/ranarambhatiya} {youtube#http://youtube.com/ranarambhatiya} {instagram#http://instagram.com/ranarambhatiya}
Blogger द्वारा संचालित.