जैसलमेर ताजा-तरीन खबर | CRPF के सब-इंस्पेक्टर ने किया सुसाइड, सब इंस्पेक्टर फतेह सिंह ने सर्विस राइफल से खुद को मारी गोली, मृतक के पास से सुसाइड नोट हुआ बरामद, लिखा - 'मेरे शव को हाथ नहीं लगाना, डर है कि मुझे कोरोना तो नहीं, जैसलमेर के चांधन कस्बे के पास सगरा गांव का था निवासी, अनंतनाग जिले के मटन गांव में था 96 वी बटालियन मे था तैनान, कोरोना की जांच के लिए सैम्पल भी लिया ।
एक टिप्पणी भेजें
ऊपर दी गई जानकारी के बारे में आप क्या सोचते हैं, टिप्पणी करके हमे जरूर बताएं।
मरूवाणी न्यूज़ नेटवर्क