Har din kuch naya sikhe
गुड़ामालानी लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

गुडामालानी | तहसील क्षेत्र राजस्व गांव नोखड़ा एवं अणखिया में 7 मई को जीरो मोबेलिटी क्षेत्र घोषित कर धारा 144 के तहत कर्फ्यू लगाया गया था। जिला मजिस्टेªट विश्राम मीणा ने आदेश जारी कर उक्त कर्फ्यू को आंशिक रूप से हटाया है।
जिला मजिस्टेªट विश्राम मीणा द्वारा जारी आदेशानुसार जिले में गुडामालानी तहसील क्षेत्र की नोखड़ा ग्राम पंचायत के राजस्व गांव नोखडा एवं अणखिया ग्राम पंचायत के राजस्व गांव अणखिया से कोरोना वायरस का संक्रमण के चलते दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 के तहत जीरो मोबेलिटी क्षेत्र घोषित कर कर्फ्यू लगाया गया था। आदेशानुसार उपखण्ड अधिकारी गुडामालानी से प्राप्त रिपोर्ट के आधार पर 20 मई, 2020 की मध्यरात्री के पश्चात उक्त कर्फ्यू आंशिक रूप से प्रत्याहरित (विड्रो) किया गया है। उन्होने बताया कि जिले में दिनांक 18 मई के द्वारा दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 के जारी आदेश लागू रहेंगे।

गुड़ामालानी | उपखंड क्षेत्र के डेडावास जागीर से मिश्राराम परमार पुत्र सुरताराम परमार नर्सिंग अॉफिसर दिल्ली एम्स मे पिछले दो माह से कोरोना योद्धा के रूप में लगातार सेवाएं दे रहे है। वैश्विक महामारी कोरोना (COVID-19) को जङ से खत्म करने में लगे हुए हैं। 
डेडावास जागीर परमार परिवार से पूर्व सरपंच भावी देवी महिलाओं मे कोरोना वायरस के प्रति जागरूकता का संदेश देते हुए महिलाओं को जागरूक करने, उसके पति बाबुलाल परमार वरिष्ठ अध्यापक राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नगर, वीरमाराम परमार पंचायत सहायक ग्राम पंचायत सड़ा, हरजीराम परमार पंचायत सहायक डेडावास जागीर, नरपत परमार व्याख्याता राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भेडाना सहित उनके छोटे भाई तुलसाराम परमार आईआईटी दिल्ली मे अध्ययनरत होनहार प्रतिभावान भी आमजन को जागरूकता के साथ डेडावास जागीर का पूरा परमार परिवार कोरोना वायरस आपदा मे कर्मवीर योद्धा बनकर सतर्कता टीम के साथ घर घर जाकर निरन्तर सेवाएं देते हुए स्थानीय लोगों के साथ प्रवासी लोगों को जागरूक व स्वस्थता सावधानी के साथ मिलकर इस विकट घडी पर विजय प्राप्त करने के लिए डटे हुए हैं।

E-Maruwani

{picture#https://1.bp.blogspot.com/-g3gBMdDs4ao/Xgo2EgPt2LI/AAAAAAAACy8/mphOhpKBAiIC5-6zPUe9xStOu9Da3WdvQCNcBGAsYHQ/s1600/Author.png} Indian Youtuber and Young Bloggers. {facebook#Yhttp://fb.com/ranaram.bhatia.5} {twitter#http://twitter.com/ranarambhatiya} {google#http://google.co.in/search/ranarambhatiya} {youtube#http://youtube.com/ranarambhatiya} {instagram#http://instagram.com/ranarambhatiya}
Blogger द्वारा संचालित.