Har din kuch naya sikhe

गुड़ामालानी | उपखंड क्षेत्र के डेडावास जागीर से मिश्राराम परमार पुत्र सुरताराम परमार नर्सिंग अॉफिसर दिल्ली एम्स मे पिछले दो माह से कोरोना योद्धा के रूप में लगातार सेवाएं दे रहे है। वैश्विक महामारी कोरोना (COVID-19) को जङ से खत्म करने में लगे हुए हैं। 
डेडावास जागीर परमार परिवार से पूर्व सरपंच भावी देवी महिलाओं मे कोरोना वायरस के प्रति जागरूकता का संदेश देते हुए महिलाओं को जागरूक करने, उसके पति बाबुलाल परमार वरिष्ठ अध्यापक राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नगर, वीरमाराम परमार पंचायत सहायक ग्राम पंचायत सड़ा, हरजीराम परमार पंचायत सहायक डेडावास जागीर, नरपत परमार व्याख्याता राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भेडाना सहित उनके छोटे भाई तुलसाराम परमार आईआईटी दिल्ली मे अध्ययनरत होनहार प्रतिभावान भी आमजन को जागरूकता के साथ डेडावास जागीर का पूरा परमार परिवार कोरोना वायरस आपदा मे कर्मवीर योद्धा बनकर सतर्कता टीम के साथ घर घर जाकर निरन्तर सेवाएं देते हुए स्थानीय लोगों के साथ प्रवासी लोगों को जागरूक व स्वस्थता सावधानी के साथ मिलकर इस विकट घडी पर विजय प्राप्त करने के लिए डटे हुए हैं।

एक टिप्पणी भेजें

ऊपर दी गई जानकारी के बारे में आप क्या सोचते हैं, टिप्पणी करके हमे जरूर बताएं।

मरूवाणी न्यूज़ नेटवर्क

E-Maruwani

{picture#https://1.bp.blogspot.com/-g3gBMdDs4ao/Xgo2EgPt2LI/AAAAAAAACy8/mphOhpKBAiIC5-6zPUe9xStOu9Da3WdvQCNcBGAsYHQ/s1600/Author.png} Indian Youtuber and Young Bloggers. {facebook#Yhttp://fb.com/ranaram.bhatia.5} {twitter#http://twitter.com/ranarambhatiya} {google#http://google.co.in/search/ranarambhatiya} {youtube#http://youtube.com/ranarambhatiya} {instagram#http://instagram.com/ranarambhatiya}
Blogger द्वारा संचालित.