Har din kuch naya sikhe
नई दिल्ली लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

गुड़ामालानी | उपखंड क्षेत्र के डेडावास जागीर से मिश्राराम परमार पुत्र सुरताराम परमार नर्सिंग अॉफिसर दिल्ली एम्स मे पिछले दो माह से कोरोना योद्धा के रूप में लगातार सेवाएं दे रहे है। वैश्विक महामारी कोरोना (COVID-19) को जङ से खत्म करने में लगे हुए हैं। 
डेडावास जागीर परमार परिवार से पूर्व सरपंच भावी देवी महिलाओं मे कोरोना वायरस के प्रति जागरूकता का संदेश देते हुए महिलाओं को जागरूक करने, उसके पति बाबुलाल परमार वरिष्ठ अध्यापक राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नगर, वीरमाराम परमार पंचायत सहायक ग्राम पंचायत सड़ा, हरजीराम परमार पंचायत सहायक डेडावास जागीर, नरपत परमार व्याख्याता राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भेडाना सहित उनके छोटे भाई तुलसाराम परमार आईआईटी दिल्ली मे अध्ययनरत होनहार प्रतिभावान भी आमजन को जागरूकता के साथ डेडावास जागीर का पूरा परमार परिवार कोरोना वायरस आपदा मे कर्मवीर योद्धा बनकर सतर्कता टीम के साथ घर घर जाकर निरन्तर सेवाएं देते हुए स्थानीय लोगों के साथ प्रवासी लोगों को जागरूक व स्वस्थता सावधानी के साथ मिलकर इस विकट घडी पर विजय प्राप्त करने के लिए डटे हुए हैं।

नई दिल्ली | बीएसएनल एवं एयरटेल ने प्रीपेड सिम कार्ड यूजर्स को राहत दी है। बीएसएनल के प्रीपेड यूजर्स के नंबर 20 अप्रैल तक बिना रिचार्ज के भी चालू रहेंगे। वही एयरटेल ने 8 करोड़ यूजर्स के नंबरों की वैधता 17 अप्रैल तक बढ़ा दी है। दोनों ने सभी नंबरों पर 10 रु. का बैलेंस भी दिया है। ताकि लोग अपनों से बात कर सकें।

नई दिल्ली | पूर्व महान भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने कोरोना वायरस से जंग में 50 लाख रुपये की सहायता की है। विश्व क्रिकेट के लगभग सभी बड़े रिकॉर्ड्स अपने नाम करने वाले तेंदुलकर ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री राहत कोष में 25 लाख तो मुख्यमंत्री राहत कोष में भी इतने ही रुपये दान किए।
कई सामाजिक संस्थाओं और चैरिटी से जुड़ें तेंदुलकर केंद्र और राज्य सरकार दोनों की ही मदद करना चाहते थे। सचिन के अलावा इस जानलेवा महामारी के खिलाफ आगे आने वाले खिलाड़ियों में पठान बंधुओं का भी नाम प्रमुख है। इरफान और यूसुफ ने बड़ौदा पुलिस और स्वास्थ्य विभाग को 4000 फेस मास्क दान किए हैं, जबकि महेंद्र सिंह धोनी ने पुणे स्थित एक एनजीओ के माध्यम से 1 लाख रुपये का योगदान दिया।

क्रिकेटर्स के अलावा पहलवान बजरंग पुनिया और धावक हिमा दास कुछ ऐसे नाम हैं, जिन्होंने कोविड-19 के खिलाफ जंग में अपना वेतन दान किया है। शटलर पीवी सिंधु ने भी गुरुवार को 10 लाख रुपये की मदद की। इस ओलंपिक मेडलिस्ट ने तेलंगाना और आंध्रप्रदेश सरकार को पांच-पांच लाख रुपये दान में दिए हैं।
 
कहां हैं भारतीय कप्तान कोहली?

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली और उपकप्तान रोहित शर्मा की ओर से अबतक कोई मदद की घोषणा नहीं की गई है, जिसकी वजह से फैंस सोशल मीडिया पर सवाल भी उठा रहे हैं। एक फैन ने ट्वीट में लिखा, 'हमारे देश में क्रिकेटर्स सबसे ज्यादा अमीर खिलाड़ी हैं, लेकिन अभी तक जरूरत के समय कोई भी आगे नहीं आया है।

मरुवाणी न्यूज़ नेटवर्क @ नई दिल्ली || केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा ( सीटीईटी ) दिसंबर परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। कुछ दिनों पहले परीक्षार्थियों की आंसर की जारी हुई थी। ऐसे में उम्मीदवारों को अब नतीजों का इंतजार था। जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा दी थी वो सीटीईटी की ऑफिशियल वेबसाइट ctet.nic.in पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं। आसंर की के बाद सीटीईटी परीक्षा के नतीजे जारी किए जाएंगे। ऑफिशियल नोटिफिकेशन के मुताबिक सीटेट परीक्षा का रिजल्ट (CTET Result)  परीक्षा के बाद 6 सप्ताह के अंदर जारी कर दिया जाएगा। इसलिए उम्मीद की जा रही है कि नतीजे जल्द जारी किए जाएंगे। 

जानें कैसा रहा रिजल्ट

CBSE ने रिकॉर्ड समय में सीटीईटी रिजल्ट ( CBSE CTET Result 2019 ) जारी कर दिया है। परीक्षा करवाने के महज 19 दिनों बाद केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने सीटीईटी ( केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा दिसंबर 2019) का रिजल्ट घोषित कर दिया। सीटीईटी दिसंबर परीक्षा में 28,32,120 अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था। इसमें से 24,05,145 अभ्यर्थी (पेपर 1 - 16,46,620 और पेपर 2 -11,85,500) 8 दिसंबर को आयोजित हुई परीक्षा में बैठे थे। कुल उम्मीदवारों में 22.55 प्रतिशत अभ्यर्थी पास हुए हैं। परीक्षा देने वाले 24,05,145 अभ्यर्थियों में से 5,42,285 अभ्यर्थी पास हुए हैं। पेपर 1 में 2,47,386 और पेपर 2 में 2,94,899 अभ्यर्थी पास हुए हैं। परीक्षा 110 शहरों में आयोजित हुई थी। 2,935 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। 

CTET Result 2019: Direct link

सीटीईटी क्वालिफाई करने वाली महिलाओं की संख्या - 3,12,558 
सीटीईटी क्वालिफाई करने वाली पुरुषों की संख्या- 2,29,718 

यह परीक्षा देश के 110 शहरों में 20 भाषाओं में आयोजित हुई। CBSE हर साल दो बार सीटीईटी परीक्षा आयोजित करता है। पहली परीक्षा जुलाई और दूसरी दिसंबर के महीने में आयोजित की जाती है। सीटीईटी परीक्षा का मुख्य उद्देश्य सराकरी विद्यालयों में गुणवत्ता वाले तथा कुशल शिक्षकों की भर्ती करवाना होता है।

यह परीक्षा 2,144 केंद्रों पर आयोजित की गई थी। सीटेट के पेपर -1 में भाग लेने वाले सफल उम्मीदवार कक्षा 1 से लेकर कक्षा 5 तक के लिए होने वाली शिक्षक भर्ती के लिए योग्य माने जाएंगे। जबकि पेपर -2 में बैठने वाले सफल अभ्यर्थी कक्षा 6 से 8वीं तक के लिए होने वाली शिक्षक भर्ती के लिए योग्य माने जाएंगे।

E-Maruwani

{picture#https://1.bp.blogspot.com/-g3gBMdDs4ao/Xgo2EgPt2LI/AAAAAAAACy8/mphOhpKBAiIC5-6zPUe9xStOu9Da3WdvQCNcBGAsYHQ/s1600/Author.png} Indian Youtuber and Young Bloggers. {facebook#Yhttp://fb.com/ranaram.bhatia.5} {twitter#http://twitter.com/ranarambhatiya} {google#http://google.co.in/search/ranarambhatiya} {youtube#http://youtube.com/ranarambhatiya} {instagram#http://instagram.com/ranarambhatiya}
Blogger द्वारा संचालित.