मरुवाणी न्यूज़ नेटवर्क @ नई दिल्ली || केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा ( सीटीईटी ) दिसंबर परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। कुछ दिनों पहले परीक्षार्थियों की आंसर की जारी हुई थी। ऐसे में उम्मीदवारों को अब नतीजों का इंतजार था। जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा दी थी वो सीटीईटी की ऑफिशियल वेबसाइट ctet.nic.in पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं। आसंर की के बाद सीटीईटी परीक्षा के नतीजे जारी किए जाएंगे। ऑफिशियल नोटिफिकेशन के मुताबिक सीटेट परीक्षा का रिजल्ट (CTET Result) परीक्षा के बाद 6 सप्ताह के अंदर जारी कर दिया जाएगा। इसलिए उम्मीद की जा रही है कि नतीजे जल्द जारी किए जाएंगे।
जानें कैसा रहा रिजल्ट
सीटीईटी क्वालिफाई करने वाली महिलाओं की संख्या - 3,12,558
सीटीईटी क्वालिफाई करने वाली पुरुषों की संख्या- 2,29,718
यह परीक्षा देश के 110 शहरों में 20 भाषाओं में आयोजित हुई। CBSE हर साल दो बार सीटीईटी परीक्षा आयोजित करता है। पहली परीक्षा जुलाई और दूसरी दिसंबर के महीने में आयोजित की जाती है। सीटीईटी परीक्षा का मुख्य उद्देश्य सराकरी विद्यालयों में गुणवत्ता वाले तथा कुशल शिक्षकों की भर्ती करवाना होता है।
यह परीक्षा 2,144 केंद्रों पर आयोजित की गई थी। सीटेट के पेपर -1 में भाग लेने वाले सफल उम्मीदवार कक्षा 1 से लेकर कक्षा 5 तक के लिए होने वाली शिक्षक भर्ती के लिए योग्य माने जाएंगे। जबकि पेपर -2 में बैठने वाले सफल अभ्यर्थी कक्षा 6 से 8वीं तक के लिए होने वाली शिक्षक भर्ती के लिए योग्य माने जाएंगे।
एक टिप्पणी भेजें
ऊपर दी गई जानकारी के बारे में आप क्या सोचते हैं, टिप्पणी करके हमे जरूर बताएं।
मरूवाणी न्यूज़ नेटवर्क