बीएसएनएल व एयरटेल में 10 रु. बैलेंस एवं वैलिडिटी बढ़ी
नई दिल्ली | बीएसएनल एवं एयरटेल ने प्रीपेड सिम कार्ड यूजर्स को राहत दी है। बीएसएनल के प्रीपेड यूजर्स के नंबर 20 अप्रैल तक बिना रिचार्ज के भी चालू रहेंगे। वही एयरटेल ने 8 करोड़ यूजर्स के नंबरों की वैधता 17 अप्रैल तक बढ़ा दी है। दोनों ने सभी नंबरों पर 10 रु. का बैलेंस भी दिया है। ताकि लोग अपनों से बात कर सकें।