Har din kuch naya sikhe
बाङमेर लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

बाड़मेर | कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम हेतु राज्य सरकार द्वारा जारी लाॅकडाउन व धारा 144 सीआरपीसी के मध्यनजर शांति भंग करने पर इसे गंभीरता से लेते हुए पालना नही करने वालो के विरूद्व कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये जिस पर आज दिनांक 19.05.2020 को पुलिस थाना समदड़ी में 4 व्यक्तियों क्रमशः 1.जितेन्द्रसिंह पुत्र जवानसिंह जाति राजपूत निवासी रातड़ी  
2.चन्दुसिंह पुत्र जवानसिंह जाति राजपूत निवासी रातड़ी
3.प्रवीणसिंह पुत्र पेम्पसिंह जाति राजपूत निवासी रातड़ी 4.दीपसिंह पुत्र दौलतसिंह जाति राजपूत निवासी रातड़ी को शांति भंग करते पाये जाने पर धारा 107, 151 सीआरपीसी के तहत गिरफ्तार किया गया।

बाड़मेर | आनन्द शर्मा पुलिस अधीक्षक बाड़मेर द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम हेतु राज्य सरकार द्वारा जारी लाॅकडाउन व धारा 144 सीआरपीसी के मध्यनजर शांति भंग करने पर इसे गंभीरता से लेते हुए पालना नही करने वालो के विरूद्व कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये जिस पर आज दिनांक 17.05.20 को 4 व्यक्तियों को शांति भंग करते पाये जाने पर धारा 107, 151 सीआरपीसी के तहत गिरफ्तार कर निरोधात्मक कार्यवाही की गई जिसका विवरण निम्न प्रकार है :-

पुलिस थाना मण्डली :- 1.मीचाराम पुत्र भेराराम 2.लक्ष्मणराम पुत्र प्रभुराम 3.जगदीश  पुत्र लिखमाराम  जाति जाट  निवासी पतासर  

पुलिस थाना सदर :- ताजाराम पुत्र चिमनाराम जाति जाट निवासी खुडासा

बाड़मेर | आनन्द शर्मा पुलिस अधीक्षक बाड़मेर ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले में लॅाकडाउन के चलते एवं धारा 144 सीआरपीसी के अनुपालना में आमजन के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुये एवं आमजन से सहयोग करने की अपील करने के बावजुद भी पालना नही करते हुए अकारण वाहनो पर घूमते पाये जाने पर आज 64 वाहनों के विरूद्व एमवी एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए एमवी एक्ट के तहत 8100 रूपये की कम्पाउण्ड राशि वसूली गई।

बाड़मेर, 17 मई | जिले में बाड़मेर शहर के वार्ड संख्या 44 इंद्रा कॉलोनी में कोरोना वायरस का संक्रमण पाये जाने से अत्यधिक संक्रमण बढ़ने की आशंका के मद्देनजर नागरिकों के स्वास्थ्य, मानव जीवन की सुरक्षा एवं लोक शांति बनाये रखने की दृष्टि से जिला मजिस्ट्रेट विश्राम मीणा द्वारा  इंदिरा कॉलोनी में  संक्रमित क्षेत्र के चारों ओर की सीमा को जीरो मोबिलिटी क्षेत्र घोषित कर कर्फ्यु लगाया गया है।
जिला मजिस्ट्रेट विश्राम मीणा ने बताया कि उक्त क्षेत्र में अत्यधिक संक्रमण बढ़ने की आशंका है, जिससे इस क्षेत्र के आसपास के नागरिकों के स्वास्थ्य, मानव जीवन एवं लोकशांति को खतरा उत्पन्न हो सकता है। जिला कलक्टर द्वारा बाडमेर शहर वार्ड संख्या 44 इंदिरा कॉलोनी  (जिसकी सीमा उत्तर मे अणदराम सुथार के मकान से पीर सिंह रावणा राजपूत का मकान होते हुए जीवराज सिंह अध्यापक के मकान तक तक, पूर्व में जीवराज सिंह अध्यापक के मकान से तेज दान के मकान तक, दक्षिण में प्रकाश माली के मकान से अणदाराम का मकान एवं पदमदान के बाड़ा होते हुए पदमदान के मकान तक, पश्चिम में लोन सिंह के मकान से अणदाराम सुथार के मकान तक) की सीमा में निवासरत नागरिकों के स्वास्थ्य की रक्षार्थ एवं केन्द्रीय लोक प्रशान्ति बनाये रखने की दृष्टि से दण्ड प्रक्रिया संहिता, 1973 की धारा 144 के तहत जीरो मोबिलिटी क्षेत्र घोषित कर कर्फ्यु लगाया गया है। 
उन्होेने बताया कि उक्त जीरो मोबिलिटी क्षेत्र में जनसाधारण के लिए सख्ती से आवागमन- निर्गमन निषेध किया गया है। उन्होने सभी नागरिकों को इस आदेश की पालना करने एवं अवहेलना नहीं करने के निर्देश देते हुए सख्त चेतावनी दी है कि किसी भी व्यक्ति द्वारा जारी प्रतिबंधात्मक आदेशों का उल्लंघन किये जाने पर भारतीय दण्ड संहिता की धारा 188, 269, 270 एवं राजस्थान एपिडेमिक डिसीज एक्ट 1957 तथा अन्य विधिक प्रावधानों के अन्तर्गत अभियोजित किया जा सकेगा। यह आदेश अग्रिम आदेश तक प्रभावशील रहेगा।

बाड़मेर, 17 मई | हाल ही में शहर के वार्ड नंबर 25 गांधीनगर में कोविड-19 के संक्रमित व्यक्ति के पाए जाने से यहां कर्फ्यू लगा कर जीरो मोबिलिटी क्षेत्र घोषित किया गया। जिला कलेक्टर द्वारा आदेश जारी कर उक्त क्षेत्र में लगाए कर्फ्यू की सीमा में संशोधन किया गया है।
जिला कलेक्टर विश्राम मीणा ने बताया कि शहर के गांधीनगर क्षेत्र में लगाए गए कर्फ्यू की सीमा में संशोधन किया गया है। संशोधन के अनुसार गांधीनगर मे आईनाथ किराना स्टोर के पास बैरिकेटिग पर, मयूर स्कूल के आगे बैरीकेटिंग, मयूर स्कूल के उत्तर की तरफ आईनाथ किराना स्टोर, अगराराम का मकान पूर्व बैरीकेटिंग, राणाराम सुथार व प्रहलाद राम चौधरी मकान पूर्व में बैरकेटिंग क्षेत्र को जीरो मोबिलिटी क्षेत्र घोषित कर कर्फ्यू लागू रहेगा एवं अन्य शर्ते पूर्व तक जारी आदेश अनुसार लागू रहेंगी।

बायतु | मौत के कारणों का नहीं हुआ खुलासा, सूचना पर गिड़ा पुलिस पहुंची मौके पर, शव को रखवाया बायतु CHC की मोर्चरी में, परिजनों की मौजूदगी में कराया मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम, गिड़ा थाना क्षेत्र के खोखसर की घटना !!


गुड़ामालानी | जिले के आरजीटी थाना क्षेत्र में एक पुत्र ने अपने ही पिता की कुल्हाडी मारकर हत्या कर दी। आरजीटी रावली नाडी नगर पुलिस थाना अधिकारी भाखराराम विश्नोई ने बताया कि गंगादेवी पत्नि बालाराम ने पुलिस थाना आरजीटी रावली नाडी नगर में रिपोर्ट पेश कर बताया कि मैं और मेरा पति बालाराम जाति जाट उम्र 65 वर्ष निवासी रतनासर गुरूवार रात्रि को खाना खाकर सो गए तो रात को करीब 2 बजे मेरा पुत्र दानाराम अपने हाथ में कुल्हाडी लेकर आया और आते ही मेरे पति के सिर पर वार किया जिससे उनका सर फट गया जिससे उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई। घटना के बाद दानाराम मौके से फरार हो गया। रिपोर्ट में बताया कि मृतक बालाराम व उसके काका-भाई धर्माराम कि आपस में अनबन थी व धर्माराम ने मेरे पति से रंजिश रखते हुए धमकी दी थी की तुझे तेरे ही बेटे से मरवाउंगा। धर्माराम और दानाराम ने योजनाबद्ध तरीके से मेरे पति की हत्या कर दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द किया तथा जिला एमओबी टीम को मौके पर बुलवाकर घटना स्थल का अनुसंधान कर साक्ष्य एकत्रित किए। मुलजिम की तलाश की जा रही है।


बाडमेर शहर में लाॅक डाउन के दौरान सार्वजनिक स्थान पर रात्रि में जुआ खेलते हुये 7 जुआरियो से 2 लाख 27 हजार 225 रूपये की बड़ी मात्रा मे जुआ राशि बरामद करने मे महत्पुर्ण सफलता

 बाड़मेर सरहदी बाड़मेर जिले की पुलिस ने लॉक डाउन के दौरान गुरूवार देर रात बड़ी कार्यवाही को अंजाम देते हुए सार्वजनिक स्थान पर रात्रि में जुआ खेलते हुये 7 जुआरियो से 2 लाख 27 हजार 225 रूपये की बड़ी मात्रा मे जुआ राशि बरामद करने मे महत्वपुर्ण सफलता प्राप्त की।



आनन्द शर्मा पुलिस अधीक्षक बाड़मेर द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि श्री रामप्रतापसिंह नि.पु. थानाधिकारी कोतवाली बाडमेर के नेतृत्व मे श्री मगनखां स.उ.नि. मय पुलिस पार्टी द्वारा बाड़मेर शहर में अम्बर सिनेमा के

पिछे गली में लाॅक डाउन के दौरान सार्वजनिक स्थान पर रात्रि में जुआ खेलते हुये 7 जुआरियो को गिरफतार कर उनके कब्जा से 2,27,225 रूपये की बड़ी मात्रा मे जुआ राशि बरामद करने मे सफलता हासिल की गई है।


दिनांक 14.5.20 की रात्री मे श्री रामप्रतापसिह नि.पु. थानाधिकारी पुलिस थाना कोतवाली के नेतृत्व मे श्री मगन खान स.उ.नि. मय जाब्ता श्री नीम्बसिंह कानि 220, श्री अर्जुनसिंह कानि 1205, श्री तगाराम कानि 237, श्री रतनसिंह कानि 1401, श्री राजकुमार कानि 1838 द्वारा मुखबीर की ईतला पर बाडमेर शहर में अम्बर सिनेमा के पिछे गली मे दबिश दी गई तो वहां पर सड़क पर रोड़ लाईट मे सार्वजनिक स्थान पर ताश के पतो पर रोकड़ रूपयो से दाव लगाकर जुआ खेलते हुये पाये जाने पर आरोपी 

1. विशाल पुत्र सोहनलाल जाति जैन निवासी कल्याणपुरा
2. मुकेश पुत्र जगदीश चंन्द्र जाति जैन निवासी कल्याणपुरा
3. महेश कुमार पुत्र हस्तीमल बोथरा जैन निवासी आजाद चैक, 
4. वचन सिंह पुत्र हरीसिंह राजपुत निवासी गरल 
5. हितेश पुत्र मिश्रीमल जैन निवासी प्रतापजी की प्रोल 
6. मुकेश कुमार पुत्र लुणकरण भंसाली निवासी सुनारो का वास बाडमेर  
7. राजेन्द्र कुमार पुत्र जुगलकिशोर जैन निवासी
माहेश्वरी भवन की गली हाईस्कूल रोड बाडमेर को गिरफ्तार किया जाकर उनके कब्जा से कुल 2 लाख 27 हजार 225 रूपये बरामद किये जाकर पुलिस थाना कोतवाली बाड़मेर में प्रकरण संख्या 185 दिनांक 15.5.20 धारा 13 आरपीजीओ के तहत दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जा रहा है।


अब तक कुल 39987 प्रवासियों का आगमन वहीं 5490 ने किया प्रस्थान


बाड़मेर, 15 मई। लॉकडाउन के चलते अन्य राज्यों में फंसे प्रवासियों को प्राथमिकता के साथ अपने गन्तव्य स्थान पर पहुंचाने का कार्य युद्धस्तर पर जारी है। इसी क्रम में शुक्रवार को जिले में कुल 3814 श्रमिकों एवं प्रवासियों का आगमन हुआ, वहीं 412 अन्य राज्यों के प्रवासियों को अपने गन्तव्य स्थानों के लिए प्रस्थान करवाया गया।
जिला कलक्टर विश्राम मीणा ने बताया कि जिले में शुक्रवार को गुजरात, महाराष्ट्र, उतरप्रदेश, मध्यप्रदेश, आंध्र प्रदेश, दिल्ली, कर्नाटक, हरियाणा, तमिलनाडू, तेलंगाना, असम, केरल, उतराखण्ड, दमनद्वीप एवं गोवा से राज्य के प्रवासियों एवं श्रमिकों को जिले कि सीमा में प्रवेश दिया गया है। उन्होंने बताया कि जिले में शुक्रवार को गुजरात से 905, महाराष्ट्र से 1207, उतरप्रदेश से 6, मध्यप्रदेश से 32, आन्ध्रप्रदेश से 171, दिल्ली से 8, कर्नाटक से 909, हरियाणा से 33, तमिलनाडु से 288, तेलंगाना से 233, असम से 4, केरल से 6, उतराखण्ड से 2, दमनद्वीप से 7 एवं गोवा से 3 को मिलाकर कुल 3814 प्रवासियों को सरकारी एवं निजी वाहन से जिले में प्रवेश की अनुमति दी गई है। उन्होंने बताया कि जिले में अब तक कुल 39987 प्रवासियों का आगमन हुआ है।
उन्होंने बताया कि जिले से अन्य राज्यों के प्रवासियों को सरकारी एवं निजी वाहनों के द्वारा भेजा भी जा रहा है। जिले से शुक्रवार को मध्यप्रदेश के लिए 18, उत्तर प्रदेश के लिए 200, महाराष्ट्र के लिए 26, बिहार के लिए 21, झारखण्ड के लिए 75, हरियाणा के लिए 6, गुजरात के लिए 22, दिल्ली के लिए 4, उतराखण्ड के लिए 32, पंजाब के लिए 4, कर्नाटक के लिए 2 एवं तमिलनाडू के लिए 2 को मिलाकर कुल 412 प्रवासियों को जिले की सीमा से प्रस्थान करवाया गया है। उन्होंने बताया कि अब तक जिले से 5490 लोगों को अपने मूल राज्यों के लिए प्रस्थान हेतु अनुमति दी गई है। 
जिला कलक्टर मीणा ने जिले में प्रवेश करने वालों की सघन चिकित्सकीय जांच एवं स्क्रिीनिंग की जा रही है। साथ ही किसी व्यक्ति के संदिग्ध संक्रमित पाए जाने पर उसे तुरंत क्वारेंटाईन कर उसके सेंपल लेने हेतु निर्देशित किया गया है। उन्होंने चैक पोस्ट पर निजी वाहनों में आने वाले सभी यात्रियों के मोबाईल नम्बर अंकित करने को कहा, ताकि क्वारेंटाईन के दौरान ट्रेसिंग सुनिश्चित हो सके। जिला कलक्टर ने बताया कि जिले के बाहर से आने प्रवासियों को 14 दिन का क्वारेंटाइन पीरीयड का कड़ाई से पालन करना अनिवार्य है।

बाड़मेर | राजकीय चिकित्सालय बाड़मेर के पेंडिंग 5 सैंपल की रिपोर्ट प्राप्त हुई है , जिसमें एक सैंपल कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ बी एल मंसुरिया ने बताया कि यह मरीज बाड़मेर शहर के गांधी नगर में होम आइसोलेशन पर था। उनके मुताबिक चिकित्सा दल मौके पर पहुंच गया है। आवश्यक कार्यवाही की जा रही है। यह मरीज कांदिवली बॉम्बे से 10 मई को जैसलमेर में मिले 3 पॉजिटिव मरीज के साथ मिनी बस में बाडमेर आया था।

E-Maruwani

{picture#https://1.bp.blogspot.com/-g3gBMdDs4ao/Xgo2EgPt2LI/AAAAAAAACy8/mphOhpKBAiIC5-6zPUe9xStOu9Da3WdvQCNcBGAsYHQ/s1600/Author.png} Indian Youtuber and Young Bloggers. {facebook#Yhttp://fb.com/ranaram.bhatia.5} {twitter#http://twitter.com/ranarambhatiya} {google#http://google.co.in/search/ranarambhatiya} {youtube#http://youtube.com/ranarambhatiya} {instagram#http://instagram.com/ranarambhatiya}
Blogger द्वारा संचालित.