बाड़मेर | आनन्द शर्मा पुलिस अधीक्षक बाड़मेर द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम हेतु राज्य सरकार द्वारा जारी लाॅकडाउन व धारा 144 सीआरपीसी के मध्यनजर शांति भंग करने पर इसे गंभीरता से लेते हुए पालना नही करने वालो के विरूद्व कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये जिस पर आज दिनांक 17.05.20 को 4 व्यक्तियों को शांति भंग करते पाये जाने पर धारा 107, 151 सीआरपीसी के तहत गिरफ्तार कर निरोधात्मक कार्यवाही की गई जिसका विवरण निम्न प्रकार है :-
पुलिस थाना मण्डली :- 1.मीचाराम पुत्र भेराराम 2.लक्ष्मणराम पुत्र प्रभुराम 3.जगदीश पुत्र लिखमाराम जाति जाट निवासी पतासर
पुलिस थाना सदर :- ताजाराम पुत्र चिमनाराम जाति जाट निवासी खुडासा
एक टिप्पणी भेजें
ऊपर दी गई जानकारी के बारे में आप क्या सोचते हैं, टिप्पणी करके हमे जरूर बताएं।
मरूवाणी न्यूज़ नेटवर्क