Har din kuch naya sikhe
हत्या लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं


गुड़ामालानी | जिले के आरजीटी थाना क्षेत्र में एक पुत्र ने अपने ही पिता की कुल्हाडी मारकर हत्या कर दी। आरजीटी रावली नाडी नगर पुलिस थाना अधिकारी भाखराराम विश्नोई ने बताया कि गंगादेवी पत्नि बालाराम ने पुलिस थाना आरजीटी रावली नाडी नगर में रिपोर्ट पेश कर बताया कि मैं और मेरा पति बालाराम जाति जाट उम्र 65 वर्ष निवासी रतनासर गुरूवार रात्रि को खाना खाकर सो गए तो रात को करीब 2 बजे मेरा पुत्र दानाराम अपने हाथ में कुल्हाडी लेकर आया और आते ही मेरे पति के सिर पर वार किया जिससे उनका सर फट गया जिससे उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई। घटना के बाद दानाराम मौके से फरार हो गया। रिपोर्ट में बताया कि मृतक बालाराम व उसके काका-भाई धर्माराम कि आपस में अनबन थी व धर्माराम ने मेरे पति से रंजिश रखते हुए धमकी दी थी की तुझे तेरे ही बेटे से मरवाउंगा। धर्माराम और दानाराम ने योजनाबद्ध तरीके से मेरे पति की हत्या कर दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द किया तथा जिला एमओबी टीम को मौके पर बुलवाकर घटना स्थल का अनुसंधान कर साक्ष्य एकत्रित किए। मुलजिम की तलाश की जा रही है।


मरूवाणी न्यूज़ नेटवर्क @ हैदराबाद || तेलंगाना की राजधानी के निकट शादनगर कस्बे में अज्ञात व्यक्तियों ने एक पशुचिकित्सक युवती की आग लगाकर हत्या कर दी। युवती का झुलसा हुआ शव रंगा रेंड्डी जिले के शादनगर कस्बे के निकट चतनपल्ली पुल पर मिला हैं। 

युवती शादनगर के अपने घर से कोल्लूरू गांव में एक पशु चिकित्सालय में अपने ड्यूटी के लिए निकली थी। युवती ने बुधवार को अपनी बहन को कॉल कर कहा कि उसका दोपहिया वाहन घर लौटने के दौरान टूट गया है।

युवती ने अपनी बहन से कहा कि वह डरी हुई है। जब युवती के परिवार ने बाद में उससे संपर्क करने की कोशिश की तो उसका मोबाइल फोन बंद पाया गया।

पुलिस ने कहा कि एक महिला का झुलसा हुआ शव पुल के पास पाया गया है। उसकी उम्र 20 से 26 के बीच है। युवती के पिता ने अपने बेटी के तौर पर युवती के शव की पहचान की है।

वरिष्ठ पुलिस अधिकारी जांच के लिए घटनास्थल पर पहुंच गए और सुराग के लिए पास के टोल गेट के सीसीटीवी फुटेज की स्कैनिंग कर रहे हैं।

E-Maruwani

{picture#https://1.bp.blogspot.com/-g3gBMdDs4ao/Xgo2EgPt2LI/AAAAAAAACy8/mphOhpKBAiIC5-6zPUe9xStOu9Da3WdvQCNcBGAsYHQ/s1600/Author.png} Indian Youtuber and Young Bloggers. {facebook#Yhttp://fb.com/ranaram.bhatia.5} {twitter#http://twitter.com/ranarambhatiya} {google#http://google.co.in/search/ranarambhatiya} {youtube#http://youtube.com/ranarambhatiya} {instagram#http://instagram.com/ranarambhatiya}
Blogger द्वारा संचालित.