बाड़मेर, 17 मई | हाल ही में शहर के वार्ड नंबर 25 गांधीनगर में कोविड-19 के संक्रमित व्यक्ति के पाए जाने से यहां कर्फ्यू लगा कर जीरो मोबिलिटी क्षेत्र घोषित किया गया। जिला कलेक्टर द्वारा आदेश जारी कर उक्त क्षेत्र में लगाए कर्फ्यू की सीमा में संशोधन किया गया है।
जिला कलेक्टर विश्राम मीणा ने बताया कि शहर के गांधीनगर क्षेत्र में लगाए गए कर्फ्यू की सीमा में संशोधन किया गया है। संशोधन के अनुसार गांधीनगर मे आईनाथ किराना स्टोर के पास बैरिकेटिग पर, मयूर स्कूल के आगे बैरीकेटिंग, मयूर स्कूल के उत्तर की तरफ आईनाथ किराना स्टोर, अगराराम का मकान पूर्व बैरीकेटिंग, राणाराम सुथार व प्रहलाद राम चौधरी मकान पूर्व में बैरकेटिंग क्षेत्र को जीरो मोबिलिटी क्षेत्र घोषित कर कर्फ्यू लागू रहेगा एवं अन्य शर्ते पूर्व तक जारी आदेश अनुसार लागू रहेंगी।
एक टिप्पणी भेजें
ऊपर दी गई जानकारी के बारे में आप क्या सोचते हैं, टिप्पणी करके हमे जरूर बताएं।
मरूवाणी न्यूज़ नेटवर्क