Har din kuch naya sikhe

सिणधरी | कोविड-19 के कारण जो देश में हालात हुए हैं उसका इसका सीधा प्रभाव गरीब वंचित मजदूर व एकल महिला दिव्यांगों पड़ रहा है अभी हालात यह है कि ना मजदूरी है और काम जिससे पेट भरने का गुजारा हो सके ऐसी स्थिति में कहां जाए मजदूर असहाय गरीब परिवार 2 जून की रोटी करने का जुगाड़ मुश्किल  हो गया
ऐसी स्थिति को देखते हुए महिला  संगठन बाड़मेर व अजीम प्रेमजी फाउंडेशन के सहयोग से जिले के अलग-अलग ग्राम पंचायत के गांवों में ऐसे परिवार को राशन किट देने का तय किया  जिनके पास अभी राशन नहीं है और इससे पहले कोई मदद नहीं मिली है उन परिवार का चयन कर उनको राशन किट वितरण कर रहे हैं ग्राम पंचायत दाखा ग्राम पंचायत में मिठोड़ा ग्राम पंचायत जूना पतरासर ग्राम पंचायत बाड़मेर आगोर पादरु  आदि गांवों में  145 खाद्य राशन किट वितरण किए जिसमें 5 किलो आटा 2 किलो चना दाल 1 लीटर तेल एक साबुन 200 ग्राम मिर्च जीरा  धनिया नमक चावल हैं माजीसा मंदिर ट्रस्ट  दाखा की अध्यक्ष सोहनी सोनी ने कहा कि डूबते को तिनके का सहारा ही काफी हैं अभी जो हालात हैं उसको देखते हुए  हमें एक दूसरे की मदद करनी चाहिए कयु की ये मुसीबत की घड़ी है और हमे  हिमत के साथ लड़ना होगा तो ये दिन निकल जाएंगे 
इस अवसर पर दाखा ग्राम पंचायत सरपंच गोविंद राम राइका ने कहा अभी जो मुसीबत की घड़ी में इसमें भामाशाह को आगे आकर लोगों के मदद के लिए सदैव तैयार रहना होगा और इसी तरह लोग सहयोग करेंगे तो यह समय कट जाएगा और अच्छा समय आएगा जरूरतमंद को यह सामग्री वितरण हो रही है कार्य है इस अवसर पर महिला संगठन अध्यक्ष अनिता सोनी,निर्मला सोनी ,अम्रत सोनी  पाली यशवंत, साहिल पूरी टीम ने सहयोग किया

एक टिप्पणी भेजें

ऊपर दी गई जानकारी के बारे में आप क्या सोचते हैं, टिप्पणी करके हमे जरूर बताएं।

मरूवाणी न्यूज़ नेटवर्क

E-Maruwani

{picture#https://1.bp.blogspot.com/-g3gBMdDs4ao/Xgo2EgPt2LI/AAAAAAAACy8/mphOhpKBAiIC5-6zPUe9xStOu9Da3WdvQCNcBGAsYHQ/s1600/Author.png} Indian Youtuber and Young Bloggers. {facebook#Yhttp://fb.com/ranaram.bhatia.5} {twitter#http://twitter.com/ranarambhatiya} {google#http://google.co.in/search/ranarambhatiya} {youtube#http://youtube.com/ranarambhatiya} {instagram#http://instagram.com/ranarambhatiya}
Blogger द्वारा संचालित.