Har din kuch naya sikhe

 सिणधरी | लॉक डाउन 31 मई तक बढ़ाए जाने के बाद कोरोना से यह जंग लंबी हो गई है। इस जंग में योद्धाओं की तरह लड़ रहे चिकित्सा विभाग, पुलिस, प्रशासन, बैंक और अत्यावश्यक सेवाओं से जुड़े विभागों की भूमिका महत्वपूर्ण है। इन कर्मवीर योद्धाओं की तरफ सबका ध्यान है, परंतु यहां यह भी ध्यान देने योग्य है कि इन सबके साथ इनसे कंधे से कंधा मिलाकर काफी संख्या में शिक्षक भी मोर्चे पर जुटे हुए हैं। प्रारंभिक और माध्यमिक विभाग के शिक्षक योद्धा बनकर अलग-अलग कार्यों में अपनी भूमिका अदा कर रहे हैं। इस समय कोरोना की महामारी को रोकने के लिए तमाम प्रयास किए जा रहे है। शासन-प्रशासन कोरोना की बढ़ती बीमारी को रोकने में जुटा हुआ है। सरकारी हो या फिर गैर सरकारी सभी लोग सारे कामों को छोड़कर कोरोना को हराने में लगा है। लेकिन कोरोना की इस जंग में सुरक्षा की भी नहीं चिंता- जिन शिक्षकों की कोविड-19 के तहत ड्यूटी है, उनके पास सुरक्षा के इंतजाम भी नजर नहीं आते। सरकार ने इनको ना तो मास्क उपलब्ध करवाएं हैं और ना ही ग्लब्स। सेनेटाइजर का प्रबंध हो या फिर सोशल डिस्टेंस की पालना यह सब शिक्षक अपने विवेक से ही कर रहे हैं।  कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए शिक्षक प्रशासन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं।

विपरीत हालातों में बढ़ा रहे हैं एक दूसरे का मनोबल
शिक्षक कहीं सर्वे टीम में शामिल है तो कहीं निगरानी कमेटी के सदस्य हैं। अधिकांश शिक्षक मुख्यालय पर बने कवारें टाइन केंद्रों पर 24 घंटे मौजूद हैं। इसके साथ-साथ डोर टू डोर राशन वितरण और अन्य जागरूकता संबंधी कार्य से जुड़कर शिक्षक अपना कर्तव्य निभा रहे हैं। कवारें टाइन सेंटरों में भर्ती कोरोना संदिग्धों को दिए जाने खाने की देखभाल में शिक्षकों की ड्यूटी लगी हुई हैं। सुबह नाश्ते से लेकर दोपहर और शाम का खाने खिलाने में अहम भूमिका निभा रहे हैं।

अलग-अलग कार्यों में लगे शिक्षकों की ड्यूटी


हमारा संकल्प कोराना को हराना
कर्मवीर शिक्षक गोविंद सिंह राठौड़ बताते हैं कि 24 मार्च से लगातार ग्राम पंचायत पायला कंला में लगातार मुस्तेदी से ड्यूटी कर रहे हैं।बाहरी राज्य एवं जिलों से आने वाले लोगों के घर नोटिस चस्पा कर उनकी सूचना तुरंत प्रशासन को दे रहे हैं तथा उनको 14 दिन तक होम आइसोलेशन रख कर उनकी निगरानी कर रहे हैं तथा गांव में सभी लोगों को कोरोना के प्रति लोगों को जागरूक कर रहे हैं।एक दिन हम सभी मिलकर कोरोना को हराकर रहेंगे।
बीएलओ गोविंदसिंह राठौड़,(रा.उ. मा. वि पायला कलां)


                                                 डोर टू डोर सर्वे ड्यूटी

हमारे द्वारा बाहर से आए हुए लोगों की लंबे समय से सुरक्षा का ध्यान रखते हुए प्रभावी निगरानी की जा रही है। गांव में घर-घर जाकर सर्वे कर सोशल डिस्टेसिंग के बारे ,मुँह पर मास्क व घर से बाहर न निकलने की सलाह दी जा रही है हम मार्च माह से लगातार कोरोना को हराने में लगे हुए है

  बीएलओ कालुराम सुथार
रा.उ.मा.वि पायला कंला


कोरोना वायरस हो या अन्य किसी भी प्रकार की समस्या, सभी  की सेवा करना मेरा धर्म है। जो अनवरत जारी रहेगा हमारी बीएलओ टीम पूरी तरह प्रशिक्षित व सुरक्षा मानकों को ध्यान में रखकर जनता के हित में काम कर रही हैं घर-घर जाकर सर्वे कर सोशल डिस्टेसिंग के बारे ,मुँह पर मास्क व घर से बाहर न निकलने की सलाह दी जा रही है हम पिछले 23 मार्च से लगातार कोरोना को हराने में नियमित रूप से सेवा दे रहे हैं

     प्रभारी कंट्रोल रूम
 पंचायत समिति पायला कला
 व्याख्याता जोगाराम दर्जी

एक टिप्पणी भेजें

ऊपर दी गई जानकारी के बारे में आप क्या सोचते हैं, टिप्पणी करके हमे जरूर बताएं।

मरूवाणी न्यूज़ नेटवर्क

E-Maruwani

{picture#https://1.bp.blogspot.com/-g3gBMdDs4ao/Xgo2EgPt2LI/AAAAAAAACy8/mphOhpKBAiIC5-6zPUe9xStOu9Da3WdvQCNcBGAsYHQ/s1600/Author.png} Indian Youtuber and Young Bloggers. {facebook#Yhttp://fb.com/ranaram.bhatia.5} {twitter#http://twitter.com/ranarambhatiya} {google#http://google.co.in/search/ranarambhatiya} {youtube#http://youtube.com/ranarambhatiya} {instagram#http://instagram.com/ranarambhatiya}
Blogger द्वारा संचालित.