बाड़मेर | मुख्य चिकित्सा एव स्वास्थ्य अधिकारी बाड़मेर डाक्टर कमलेश चौधरी ने बताया कि बाड़मेर जिले के कल्याणपुरा क्षेत्र के आज कुल 14 पॉजिटिव केस सामने आए है । रानीदेशीपुरा 1, बागलोप 1, चारलाई 1, कल्याणपुरा 4, रावलो की ढाणी 1, बान्दरो की ढाणी 1, देमो की ढाणी 1, मूल की ढाणी 3, मालाणी ढाणी 1 के मरीज पॉजिटिव मिले है। उन्होंने बताया कि यह सब प्रवासी है, जो मुंबई से आये हुए है।
ईधर.............
पीएमओ डा बी एल मंसूरिया ने जानकारी देते हुए बताया कि कल सुबह भेजे गए 21 सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। कल शाम को भेजे गए आइसोलेशन वार्ड के 6 सैंपल की रिपोर्ट अभी तक आनी बाकी है।
एक टिप्पणी भेजें
ऊपर दी गई जानकारी के बारे में आप क्या सोचते हैं, टिप्पणी करके हमे जरूर बताएं।
मरूवाणी न्यूज़ नेटवर्क