बाड़मेर | राजकीय चिकित्सालय बाड़मेर से भेजे गए 34 सैंपल में से 33 की रिपोर्ट नेगेटिव आयी है। एक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है , जो गांधी नगर बाड़मेर का रहने वाला है। ये लोग 11मई को बॉम्बे से एक बस से आए थे , करीब 50, लोग थे उसमें 5 परिवार गांधीनगर में ही होम आइसोलेशन में हर एक परिवार दान जी की होदी में होम आइसोलेशन में है। अन्य परिवार इंद्रोही, रेडाणा एवं बालेरा में होम क्वारांटाइन में है । एक परिवार कानासर फलोदी एवं एक परिवार कुचामन सिटी नागौर गया है।
प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ बी एल मंसुरिया ने बताया कि कल रात को बाड़मेर अस्पताल के आईसीयू में एक्सपायर हुई महिला का सैंपल भी नेगेटिव आयी है।
बाड़मेर शहर से दूसरा पॉजिटिव
बाड़मेर शहर के गांधी नगर इलाके में एक ओर कोरोना पॉजिटिव मिला
पहले वाले का रिलेटिव है दोनों का घर पास पास में ही है
एक टिप्पणी भेजें
ऊपर दी गई जानकारी के बारे में आप क्या सोचते हैं, टिप्पणी करके हमे जरूर बताएं।
मरूवाणी न्यूज़ नेटवर्क