Har din kuch naya sikhe

प्रदेश में शनिवार को 163 नए कोरोना संक्रमितों के मामले सामने आए। नए मरीजों के साथ ही प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 6657 पर पहुंच गया है। प्रदेश में अब तक 1368 प्रवासी कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं। हालांकि, राहत की बात यह है कि कुल 6657 संक्रमितों में से 3695 रिकवर हो चुके हैं। वहीं, 3260 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है। अब राज्य में कोरोना के केवल 2806 एक्टिव केस हैं। शनिवार को प्रदेश में कोरोना से तीन लोगों की मौत भी दर्ज हुई।
चिकित्सा विभाग की ओर से शनिवार दोपहर तक जारी रिपोर्ट के अनुसार अजमेर में 5, बांसवाड़ा में 1, बाड़मेर में 6, भरतपुर में 1, भीलवाड़ा में 1, बीकानेर में 3, चित्तौड़गढ़ में 1, धौलपुर में 2, डूंगरपुर में 10, जयपुर में 5, जालोर में 13, झालावाड़ में 4, झुंझुनूं में 6, जोधपुर में 23, कोटा में 10, नागौर में 17, पाली में 19, राजसमंद में 14, सीकर में 2, सिरोही में 4, टोंक में 3 और उदयपुर में 13 रोगी सामने आए। 
चिकित्सा विभाग की ओर से शनिवार दोपहर तक जारी रिपोर्ट के अनुसार अजमेर में 5, बांसवाड़ा में 1, बाड़मेर में 6, भरतपुर में 1, भीलवाड़ा में 1, बीकानेर में 3, चित्तौड़गढ़ में 1, धौलपुर में 2, डूंगरपुर में 10, जयपुर में 5, जालोर में 13, झालावाड़ में 4, झुंझुनूं में 6, जोधपुर में 23, कोटा में 10, नागौर में 17, पाली में 19, राजसमंद में 14, सीकर में 2, सिरोही में 4, टोंक में 3 और उदयपुर में 13 रोगी सामने आए।

एक टिप्पणी भेजें

ऊपर दी गई जानकारी के बारे में आप क्या सोचते हैं, टिप्पणी करके हमे जरूर बताएं।

मरूवाणी न्यूज़ नेटवर्क

E-Maruwani

{picture#https://1.bp.blogspot.com/-g3gBMdDs4ao/Xgo2EgPt2LI/AAAAAAAACy8/mphOhpKBAiIC5-6zPUe9xStOu9Da3WdvQCNcBGAsYHQ/s1600/Author.png} Indian Youtuber and Young Bloggers. {facebook#Yhttp://fb.com/ranaram.bhatia.5} {twitter#http://twitter.com/ranarambhatiya} {google#http://google.co.in/search/ranarambhatiya} {youtube#http://youtube.com/ranarambhatiya} {instagram#http://instagram.com/ranarambhatiya}
Blogger द्वारा संचालित.