Har din kuch naya sikhe

सिवाना | क्षेत्र के गुड़ानाल गांव के एक व्यक्ति की कोरोना की जाँच रिपोर्ट पाॅजिटिव आई है। कुछ दिन पहले अपने भाई के साथ महाराष्ट्र से गांव आने पर दोनों का नमूना लेकर क्वारेंटाइन सेन्टर भेज दिये थे। ब्लॉक CMHO डॉक्टर आरआर सुथार व प्रमुख चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ बलराजसिंह पंवार ने बताया कि एक और संदिग्ध
मरीज की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। इस कोरोना संक्रमित मरीज को मेडिकल टीम के साथ कोविड केयर सेंटर में भेज दिया गया है। इसके भाई की रिपोर्ट निगेटीव आई है और वह अभी क्वारेंटाइन सेंटर में है।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अब जिले कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 8 हो गई है। इससे पहले आज सुबह ही दो संदिग्धों की रिपोर्ट पाॅजिटिव आई थी।

एक टिप्पणी भेजें

ऊपर दी गई जानकारी के बारे में आप क्या सोचते हैं, टिप्पणी करके हमे जरूर बताएं।

मरूवाणी न्यूज़ नेटवर्क

E-Maruwani

{picture#https://1.bp.blogspot.com/-g3gBMdDs4ao/Xgo2EgPt2LI/AAAAAAAACy8/mphOhpKBAiIC5-6zPUe9xStOu9Da3WdvQCNcBGAsYHQ/s1600/Author.png} Indian Youtuber and Young Bloggers. {facebook#Yhttp://fb.com/ranaram.bhatia.5} {twitter#http://twitter.com/ranarambhatiya} {google#http://google.co.in/search/ranarambhatiya} {youtube#http://youtube.com/ranarambhatiya} {instagram#http://instagram.com/ranarambhatiya}
Blogger द्वारा संचालित.