बालोतरा | नगर में निर्माणाधीन ओवर ब्रिज कार्य में कार्यकारी एजेंसी के नियमों की पालना नहीं करने का खामियाजा शनिवार को एक श्रमिक को मौत के रूप में उठाना पड़ाl डाक बंगले के समीप चल रहे निर्माण कार्य के दौरान श्रमिक ऊपर से नीचे गिराl इससे वह गंभीर घायल हो गयाl तुरंत उसे राजकीय नाहटा चिकित्सालय पहुंचाया गयाl चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कियाl नगर में एक डेढ़ वर्ष से ब्रिज का कार्य जारी हैl सैकड़ों श्रमिक इस काम में जुटे हुए हैंl लेकिन सुरक्षा नियमों की पालना नहीं की जा रही हैl बगैर सेफ्टी उपकरण के श्रमिक काम करते हैंl इस पर हर समय हादसा होने की संभावना रहती हैl शनिवार को आखिरकर हादसा हुआl इसमें एक श्रमिक की मृत्यु हुईl
Journalism and Mask Communications Student Rana Ram Bhatiya
https://www.maruwaninews.blogspot.com/
एक टिप्पणी भेजें
ऊपर दी गई जानकारी के बारे में आप क्या सोचते हैं, टिप्पणी करके हमे जरूर बताएं।
मरूवाणी न्यूज़ नेटवर्क