Har din kuch naya sikhe

जसोल | जन जागृति ग्रामीण विकास संस्थान के तत्वाधान में जसोल में सम्मान समारोह का सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए आयोजन किया गया । संस्थान सचिव भंवरलाल राणावत ने उपखंड स्तर पर विज्ञान वर्ग में प्रथम रही चेतना गहलोत का शाल व माला पहनाकर बहुमान किया । संस्थान के श्रीमती सुमन कंवर ने बताया कि चेतना की मेहनत ने उपखंड, विद्यालय व माता-पिता का नाम रोशन करते हुए संदेश दिया है कि लड़कियां भी शिक्षा के साथ - साथ हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही है । आपको बता दें कि चेतना ने विज्ञान संकाय में 94.80% अंक हासिल किए है।

क्या कहा चेतना ने

विद्यार्थी चेतना ने संस्थान का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि अधिक से अधिक बालिकाओं को पढ़ाये तथा कम अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थी निराश न होकर मेहनत करते हुए अपनी मंजिल की ओर आगे बढ़े । 
 इस कार्यक्रम में पदमा जैन, मीना गुर्जर , उषा, काजल ,पवनी जैन ,माधवीका राठौड़, संगीता पालीवाल, विनोद चौधरी ,रेणुका पुरोहित आदि उपस्थित रहे । जगदीश व्यास व काजल देवी गहलोत ने संस्थान के सचिव भंवरलाल राणावत का प्रोत्साहन कार्यक्रम के लिए आभार व्यक्त किया ।

एक टिप्पणी भेजें

ऊपर दी गई जानकारी के बारे में आप क्या सोचते हैं, टिप्पणी करके हमे जरूर बताएं।

मरूवाणी न्यूज़ नेटवर्क

E-Maruwani

{picture#https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEgoi3w4Va_Q55S8codCZ5ewFUiY27jTxN4QQv_0xOsKEzUjaGtQ2IxLA8hI9h0VPvGRijK8kUEh1gRfTwANvcAI0suHZ02ydw3YSlghTFfvQRonmanfApErxUKxs2kSLgxqV2KOCqoAwnk/s1600/Author.png} Indian Youtuber and Young Bloggers. {facebook#Yhttp://fb.com/ranaram.bhatia.5} {twitter#http://twitter.com/ranarambhatiya} {google#http://google.co.in/search/ranarambhatiya} {youtube#http://youtube.com/ranarambhatiya} {instagram#http://instagram.com/ranarambhatiya}
Blogger द्वारा संचालित.