Har din kuch naya sikhe

कृषि राज्यमंत्री कैलाश चौधरी ने कहा कि पत्रकार पर हमला लोकतंत्र के खिलाफ

जैसलमेर/बाड़मेर  | जैसलमेर जिले की पोकरण विधानसभा के टीवी पत्रकार सांवलदान रतनू पर मंगलवार रात दो गाड़ियों में सवार लोगों ने जानलेवा हमला कर दिया जिसमें पत्रकार को गंभीर चोटें आयी है। केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री एवं बाड़मेर-जैसलमेर सांसद कैलाश चौधरी ने पत्रकार सांवलदान रतनू पर हुए जानलेवा हमले की निंदा की और कहा कि हम किसी भी पत्रकार पर हुए हमले की निंदा करते हैं। यह लोकतंत्र के खिलाफ है और यह वास्तव में विडंबना है।  कृषि राज्यमंत्री कैलाश चौधरी ने कहा कि जनता की आवाज बनकर सच को सबके सामने लाने वाले पत्रकार पर इस तरह का हमला कानून व्यवस्था को ठेंगा दिखाता है। इस हमले के दोषी आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की मांग करता हूँ एवं आगे से इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति ना हो, प्रशासन को इसे सुनिश्चित करना चाहिए।

एक टिप्पणी भेजें

ऊपर दी गई जानकारी के बारे में आप क्या सोचते हैं, टिप्पणी करके हमे जरूर बताएं।

मरूवाणी न्यूज़ नेटवर्क

E-Maruwani

{picture#https://1.bp.blogspot.com/-g3gBMdDs4ao/Xgo2EgPt2LI/AAAAAAAACy8/mphOhpKBAiIC5-6zPUe9xStOu9Da3WdvQCNcBGAsYHQ/s1600/Author.png} Indian Youtuber and Young Bloggers. {facebook#Yhttp://fb.com/ranaram.bhatia.5} {twitter#http://twitter.com/ranarambhatiya} {google#http://google.co.in/search/ranarambhatiya} {youtube#http://youtube.com/ranarambhatiya} {instagram#http://instagram.com/ranarambhatiya}
Blogger द्वारा संचालित.