Har din kuch naya sikhe
बाड़मेर लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

बालोतरा | जन जागृति ग्रामीण विकास एवं शिक्षण सेवा संस्थान के आह्वान पर सोशल डिस्टेंस के निर्देशों का पालन करते हुए रक्षाबंधन के पर्व पर भाई और बहनों ने एक दूसरे को राखी तथा  मास्क बांधते हुए शुभकामनाएं दी । संस्थान के सचिव भंवरलाल राणावत ने बताया कि संस्था ने रक्षाबंधन के पर्व पर कोरोना के बचाव के  लिए सोशल मीडिया से  आह्वान पर भाई और  बहनों ने एक दूसरे को मास्क पहनाकर  बिठूजा, बालोतरा , जेठंतरी,  बामसीन,पाली, उदयपुर आदि गांव एवं शहर  में रक्षाबंधन पर्व मनाया । 
संस्था ने स्वयं ने बामसीन  गांव में एक कार्यक्रम आयोजित कर भाई और बहनों को मास्क वितरित करते हुए रक्षाबंधन पर्व मनाया । इस अवसर पर  समाजसेवी पोकर राम राणावत, मांगीलाल पारंगी जलदाय विभाग, भूराराम आयकर विभाग, टीना, भंवरलाल राणावत अध्यापक,नवाराम ठेकेदार  आदि उपस्थित रहे । 
बहन गीता सोलंकी ने कहा भारत में फैला कोरोना जैसी महामारी के बचाव के लिए सभी सोश्यल डिस्टेंस का पालन करें तथा  मास्क पहनकर अति आवश्यक काम होने पर ही घर से बाहर निकले । 
उदयपुर में कार्यरत मेल नर्स नरपत सोलंकी और महावीर बाघमार ने कहा कि  घबराइए नहीं , डरने की बजाय हाथों को साबुन या सैनिटाइजर से कर आप कोरोना के संक्रमण से अपना बचाव कर सकते हैं।

      आपको जानकर प्रसन्नता होगी की पिछले दो वर्ष से भुरटिया जी की प्रेरणा से समाज के भामाशाहों द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में क्रान्तिकारी पहल पर समाज में आर्थिक दृष्टि से कमजोर परिवारों के होनहार विद्यार्थियों के लिए सत्र 2018-19 में अध्ययन   में सहयोग हेतु एक बेहतरीन अध्ययन गौद योजना शुरू की गई थी। जिसमें भामाशाहों का सहयोग 6 लाख से अधिक रहा था।
         दिनांक 15 जुलाई को वर्ष 2019-20 में लाभान्वित विद्यार्थियों एवं भामाशाहों द्वारा दिये गये सहयोग की समीक्षा बैठक श्री मूलाराम मेघवाल संरक्षक के सानिध्य में रखी गई। जिसमें गतवर्ष 26 विद्यार्थियों को 36 भामाशाहों एवं संस्था द्वारा कुल Rs. -8,11,300/- का सहयोगा किया गया हैं।
               जिसकी सभी ने सरहाना करते हुए समाज हित में बेहतरीन गुणात्मक सेवा कार्य बताया जो कि शिक्षा में नया कीर्तिमान एवं जरूरत मंद विद्यार्थियों के लिए वरदान साबित हुई है । तथा इसे नये भामाशाहों को जोड़ते हुव निरन्तर जारी रखने  की सहमति बनी।
              उक्त योजना को वर्ष 2020-21 में चालू रखने एवं दायरा बढ़ाने हेतु RMP बाड़मेर एवं ब्लॉक स्तर के सभी पदाधिकारियों, ओर कार्यकर्ताओं सें सहयोग की अपील की जाएगी।
       समीक्षा बैठक में RMP के प्रदेश महासचिव वीराराम जी भुरटिया,पूर्व जिलाध्यक्ष एवं संरक्षक मूलाराम  मेघवाल,जिलाध्यक्ष तगाराम खती,अजाक जिलाध्यक्ष एवं युवा कैरियर मंत्री खेमराज जी परिहार एवं बादराराम जी मेघवाल आदि ने चर्चा में भाग लिया।
       भामाशाहों की सहमति लिस्ट 25 से 30 जुलाई के मध्य सार्वजनिक की जाएगी। उपस्थित महानुभावों ने समस्त भामाशाहों का हार्दिक आभार प्रकट किया।
    🙏🏾
हमीराराम कोडेचा 
जिला महासचिव
RMP,बाड़मेर।

कृषि राज्यमंत्री कैलाश चौधरी ने कहा कि पत्रकार पर हमला लोकतंत्र के खिलाफ

जैसलमेर/बाड़मेर  | जैसलमेर जिले की पोकरण विधानसभा के टीवी पत्रकार सांवलदान रतनू पर मंगलवार रात दो गाड़ियों में सवार लोगों ने जानलेवा हमला कर दिया जिसमें पत्रकार को गंभीर चोटें आयी है। केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री एवं बाड़मेर-जैसलमेर सांसद कैलाश चौधरी ने पत्रकार सांवलदान रतनू पर हुए जानलेवा हमले की निंदा की और कहा कि हम किसी भी पत्रकार पर हुए हमले की निंदा करते हैं। यह लोकतंत्र के खिलाफ है और यह वास्तव में विडंबना है।  कृषि राज्यमंत्री कैलाश चौधरी ने कहा कि जनता की आवाज बनकर सच को सबके सामने लाने वाले पत्रकार पर इस तरह का हमला कानून व्यवस्था को ठेंगा दिखाता है। इस हमले के दोषी आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की मांग करता हूँ एवं आगे से इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति ना हो, प्रशासन को इसे सुनिश्चित करना चाहिए।

बाड़मेर | जिले में शनिवार को एक साथ 3 घटनाएं
3 घटनाओ में 6 लोगो ने तोड़ा दम
आत्महत्या की घटनाओं में 2 मासूमों ने भी गवाई जान
पुलिस के लिए सिरदर्द बना सुसाइड कैपिटल "बाड़मेर"

प्रकरण संख्या- 1 
प्रेमी युगल ने की आत्महत्या
पहले जाल से फंदा लगाकर की आत्महत्या
जिसमे युवती की हुई मौत जबकि युवक की नहीं हुई मृत्यु फिर युवक ने कुँए में कूदकर की आत्महत्या
आत्महत्या के कारणों का नही हुआ खुलासा
बीजराड़ थाना क्षेत्र के बींजासर गांव की घटना

प्रकरण संख्या- 2 
विवाहिता ने एक वर्षीय मासूम बच्चे के साथ टाँके में कूदकर की आत्महत्या
घरेलू कलह के कारण विवाहिता ने की आत्महत्या
मृतका कमला पत्नी देवाराम जाट  ने की आत्महत्या
मृतका की 5 साल पहले हुई थी शादी
सदर थाना क्षेत्र के घोनरी नाड़ी की घटना

प्रकरण संख्या-3
विवाहिता ने ढाई वर्षीय मासूम बच्ची के साथ टाँके में कूदकर की आत्महत्या
28 वर्षीय हाउ उर्फ हँसला ने की आत्महत्या
मृतका के भाई की रिपोर्ट पर पुलिस ने 498A,323,306 IPC में मामला दर्ज कर शुरू की जांच
सदर थाना क्षेत्र के सरली गांव की घटना


मरु वाणी की अपील- आत्महत्या किसी समस्या का समाधान नहीं हैं इसलिए अपने जीवन की इहलीला नहीं करें|

बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन के जन्मदिवस पर रिकॉर्ड 218 यूनिट रक्तदान,नंदी गौशाला में 81चारे की गाड़ी,कच्ची बस्तियों में जरूरतमंदों को 400 खाद्यान के पैकेट,1000 पौधारोपण, मूक बधिर विद्यालय में छात्रों को भोजन की सेवा कर कार्यकर्ताओं ने जैन के जन्मदिन को यादगार बना दिया ।
बाड़मेर | बाड़मेर से लगातार तीसरी बार विधायक बने मेवाराम जैन के 68 वे जन्मदिवस पर कार्यकर्ताओं ने कई सेवा प्रकल्प कर जन्मदिवस को यादगार बना दिया ।
नगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दमाराम माली ने बताया कि विधायक जैन के 68 वे जन्मदिवस को लेकर कार्यकर्ताओ में उत्साह एवम जोश दिखा ।
रिकॉर्ड 218 यूनिट रक्तदान - जैन के जन्मदिवस पर कोविड को देखते हुए रक्तवीरो ने उत्साह के साथ रक्तदान किया ।स्थानीय इंद्रप्रस्थ गार्डन में नया सवेरा संस्थान के बैनर तले कार्यकर्ताओ ने 168 यूनिट रक्तदान किया ।
सांजटा में हुआ आयोजित हुआ रक्तदान शिविर एवम पौधारोपण तथा जरूरतमंदों को खाद्य सामग्री का वितरण- विधायक जैन के जन्मदिवस पर ग्राम पंचायत सांजटा में सरपंच देवाराम चौधरी के नेतृत्व में रक्तवीरो ने 50 यूनिट रक्तदान कर सेवा में भागीदार बने।इसके साथ ग्राम पंचायत मुख्यालय पर जन्मदिवस के उपलक्ष्य में गायत्री परिवार द्वारा 500 पौधरोपण की शुरुआत की गई ।इसके साथ ही गाँव मे जरूरतमंदों को 150 खाद्यान के किट वितरण किये गए साथ ही मूक पक्षियों की सहायतार्थ 20 परिडे भी लगाये।
नंदी गौशाला में 85 चारे की गाड़ी का हुआ सहयोग- विधायक जैन के जन्मदिवस के  उपलक्ष्य में नंदी गौशाला समिति द्वारा नंदी गौशाला परिसर में विधायक जैन का बहुमान किया गया इस अवसर पर पथमेड़ा गौशाला के अध्यक्ष के सान्निध्य में विधायक जैन के दीर्घायु हेतु सामूहिक   महा महामृत्युंजय मंत्र का जप किया गया ।
विधायक जैन ने किया गोदान- इस अवसर पर विधायक जैन ने नंदी गौशाला में 5 लाख ,गौपाल गौशाला ,सुमेर गौशाला, मोहन गौशाला, पथमेड़ा गोचिकित्सालय, भगवती गौशाला निम्बड़ी में 25-25 हजार की राशि का दान किया ।इस अवसर पर लायंस क्लब सहित कई गोभक्तों ने चारे का सहयोग किया ।
महावीर नगर में लगे 68 फलदार पौधे-वार्ड 40 से पार्षद राजु सिंधी के नेतृत्व में वार्डवासियों ने विधायक जैन की मौजदूगी में 68 फलदार पौधे लगाये साथ ही 68 किलो गुड़दान, तथा 31 चारे की गाड़ी नंदी गौशाला में भेंट कर विधायक जैन के जन्मदिन को यादगार बना दिया ।
सत्य साईं मूक बधिर विद्यालय में हुआ सेवा कार्य-नगर कांग्रेस कमेटी के सान्निध्य में सत्य साईं मूक बधिर विद्यालय में असहाय छात्रों के बीच जाकर विधायक जैन का जन्मदिवस मनाया।इस अवसर पर कार्यकर्ताओं ने छात्रों को भोजन प्रसाद का वितरण किया गया ।
जरूरतमंदों को वितरित की खाद्यान सामग्री- विधायक जैन के जन्मदिवस पर शहर के कच्ची बस्तियों सहित गाँवो में भी जरूरतमंदों को 400 खाद्यान सामग्री के पैकेट वितरित किये गये।
रैगर समाज ने केक काटकर बनाया जैन का जन्मदिवस- विधायक जैन के  जन्मदिवस पर हनुमान मंदिर रैगर समाज मे समाज के लोगो ने केक काटकर विधायक जैन के दीर्घायु की कामना की।
केंसर पीड़ित छात्र के उपचार हेतु आगे आये विधायक- महावीर नगर निवासी 13 वर्षीय रोहित बख्तानी जो कि कैंसर जैसे गंभीर बीमारी से पीड़ित है एवम बेहद गरीब परिवार से है विधायक जैन के संज्ञान में आने पर विधायक जैन ने आगे आकर इस पीड़ित छात्र का इलाज स्वयं के खर्चे से कराने की पहल की ।।
इस प्रकार विधायक जैन के जन्मदिवस पर शहर के विभिन्न वार्डो सहित कई गाँवो में पौधारोपण कर विधायक के दीर्घायु की कामना की ।

बाड़मेर, ज्येष्ठ मास शुक्ल पक्ष की ग्यारहवीं तिथि निर्जला एकादसी के पुण्य व पावन पर्व पर आज अग्रवाल समाज महिला मंडल द्वारा श्री गोपाल गोवर्धन गोशाला पथमेड़ा गो चिकित्सालय में जाकर गोदर्शन करने के साथ  गोग्रास में ताजे तरबूज का प्रसाद गोमाता को जीमाया ।
गो चिकित्सालय के सचिव आनंद पुरोहित ने बताया कि अग्रवाल समाज व महिला मंडल समय समय पर गो चिकित्सालय में अपनी सेवाएं देते रहे है।  पुण्यदायी निर्जला एकादशी के उपलक्ष्य में अग्रवाल महिला मंडल ने गोशाला आकर गोमाता की सेवा स्वरूप नकद राशि व प्रसाद सेवा में तरबूज का गो ग्रास प्रदान किया । गो चिकित्सालय के मैनेजिंग ट्रस्टी आलोक सिंघल ने बताया कि चिकित्सालय में एक्सीडेंटल व बीमार गोमाता की नित्य सेवा व इलाज सुव्यवस्थित तरीके से किया जा रहा है और यह सब बाड़मेर के गो भक्तो के प्रयास व सहयोग से ही संभव होता है ।शहरी क्षेत्र में घरों में गोसेवा अब संभव नही हो रही है अतः बाड़मेर निवासियों को पथमेड़ा गो चिकित्सालय में पधार कर यह लाभ नियमित लेना चाहिए । शास्त्रों में भी गोसेवा सर्व दुखहारी व  सर्व पाप नाशिनी कार्य बताया गया है ,कलयुग में गोसेवा ही सर्वश्रेष्ठ कार्य है ।इस अवसर पर अग्रवाल महिला मंडल ने गोमाता के भजन व सत्संग का लाभ भी लिया महिला मंडल की अध्यक्ष मंजू सर्राफ ,उपाध्यक्ष कौशल्या सर्राफ,सचिव संगीता बंसल, कोषाध्यक्ष जुगल बंसल,  व सह सचिव कलावती गर्ग के साथ  अलका सिंहल निर्मला जिंदल सरिता बंसल अंजू सिंहल तुलसी गोयल मोहिनी गोयल शोभा बंसल इन्द्रा बंसल लूणी बंसल विमला सुमित्रा गोयल व रुक्मणी इत्यादि महिला कार्य कर्ताओ ने भाग लिया इस दौरान चिकित्सालय व्यवस्थापक कंवराज सिंह व गोग्रास प्रभारी रिनछाराम प्रजापत ने कार्यक्रम में उपस्थित समाज अध्यक्ष गंगाविशन जी अग्रवाल और सचिव सुरेश मोदी सहित समस्त मातृशक्ति का आभार व्यक्त किया ।

बाड़मेर सीमावर्ती बाड़मेर जिले में कोरोना संक्रमितों का आना निरंतर जारी हैं ,आज बाड़मेर में चार कोरोना संक्रमित आये ,जिनमे दो बाड़मेर शहर के सरदार पूरा क्षेत्र से तथा दो समदड़ी क्षेत्र से हैं इस प्रकार कोरोना  बाड़मेर में शतक लगा दिया ,आज चार आने के  में कोरोना पॉजिटिव का कुल आंकड़ा 103 , आज आये पॉजिटिव में शहर के सरदार पूरा क्षेत्र की माँ बेटी शामिल ,हैं यह स्थान कलेक्टर निवास के  पास हैं ,शहर में कोरोना पॉजिटिव आने के बाद उप खंड अधिकारी नीरज मिश्रा ,मेडिकल टीमें पहुंच गई सरदार पूरा। इनके सेम्पल आज ही दिन में लिए गए थे ,

बाडमेर, 02 जून। महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत नियोजित किये जाने वाले श्रमिकों के स्थान पर मशीनों से निर्माण कार्य करवाने संबंधी प्राप्त शिकायतों के निस्तारण हेतु पंचायत समितिवार जाॅच दलों का गठन किया गया है।
जिला कार्यक्रम समन्वयक एवं जिला कलक्टर विश्राम मीणा द्वारा एक आदेश जारी कर सहायक अभियन्ता पंचायत समिति रामसर, सहायक लेखाधिकारी प्रथम, द्वितीय रामसर एवं सहायक विकास अधिकारी रामसर को बाडमेर पंचायत समिति के लिए जाॅच हेतु अधिकृत किया गया है। इसी प्रकार सहायक अभियन्ता, सहायक लेखाधिकारी प्रथम, द्वितीय एवं सहायक विकास अधिकारी पंचायत समिति गिडा को बायतु पंचायत समिति, सहायक अभियन्ता, सहायक लेखाधिकारी प्रथम, द्वितीयएवं सहायक विकास अधिकारी पंचायत समिति कल्याणपुर को बालोतरा पंचायत समिति, सहायक अभियन्ता, सहायक लेखाधिकारी प्रथम, द्वितीय एवं सहायक विकास अधिकारी पंचायत समिति गडरारोड को शिव पंचायत समिति, सहायक अभियन्ता, सहायक लेखाधिकारी प्रथम, द्वितीय एवं सहायक विकास अधिकारी पंचायत समिति समदडी को सिवाना पंचायत समिति, सहायक अभियन्ता, सहायक लेखाधिकारी प्रथम, द्वितीय एवं सहायक विकास अधिकारी पंचायत समिति गुडामालानी को सिणधरी पंचायत समिति, सहायक अभियन्ता, सहायक लेखाधिकारी प्रथम, द्वितीय एवं सहायक विकास अधिकारी पंचायत समिति सेडवा को धोरीमना पंचायत समिति, सहायक अभियन्ता, सहायक लेखाधिकारी प्रथम, द्वितीय एवं सहायक विकास अधिकारी पंचायत समिति धनाउ को चैहटन पंचायत समिति, सहायक अभियन्ता, सहायक लेखाधिकारी प्रथम, द्वितीय एवं सहायक विकास अधिकारी पंचायत समिति धोरीमना को सेड़वा पंचायत समिति, सहायक अभियन्ता, सहायक लेखाधिकारी प्रथम, द्वितीय एवं सहायक विकास अधिकारी पंचायत समिति चैहटन को धनाउ पंचायत समिति, सहायक अभियन्ता, सहायक लेखाधिकारी प्रथम, द्वितीय एवं सहायक विकास अधिकारी पंचायत समिति बाडमेर को रामसर पंचायत समिति, सहायक अभियन्ता, सहायक लेखाधिकारी प्रथम, द्वितीय एवं सहायक विकास अधिकारी पंचायत समिति शिव को गडरारोड पंचायत समिति, सहायक अभियन्ता, सहायक लेखाधिकारी प्रथम, द्वितीय एवं सहायक विकास अधिकारी पंचायत समिति बायतु को गिडा पंचायत समिति, सहायक अभियन्ता, सहायक लेखाधिकारी प्रथम, द्वितीय एवं सहायक विकास अधिकारी पंचायत समिति बालोतरा को पाटोदी पंचायत समिति, सहायक अभियन्ता, सहायक लेखाधिकारी प्रथम, द्वितीय एवं सहायक विकास अधिकारी पंचायत समिति पाटोदी को कल्याणपुर पंचायत समिति, सहायक अभियन्ता, सहायक लेखाधिकारी प्रथम, द्वितीय एवं सहायक विकास अधिकारी पंचायत समिति सिवाना को समदडी पंचायत समिति तथा सहायक अभियन्ता, सहायक लेखाधिकारी प्रथम, द्वितीय एवं सहायक विकास अधिकारी पंचायत समिति सिणधरी को गुडामालानी पंचायत समिति के लिए जाॅच हेतु अधिकृत किया गया है।
उपरोक्त जाॅच दल योजनान्तर्गत श्रमिकों के स्थान पर मशीनों के उपयोग करने से संबंधित शिकायत प्राप्त होने पर उक्त आदेश के अनुसार जाॅच दल तत्काल मौके पर पहुंच कर कार्यस्थल का निरीक्षण कर फोटोग्राफ्स तुरन्त प्रेषित करेंगे। साथ ही दूरभाष पर सूचित करते हुए ई मेल द्वारा अपनी स्पष्ट टिप्पणी सहित विस्तृत तथ्यात्मक रिपोर्ट भिजवाया जाना सुनिश्चित करेंगे।

बाड़मेर | प्रवासियों एवं श्रमिकों को प्राथमिकता के साथ उनके गन्तव्य स्थान पर पहुंचाने का कार्य लगातार जारी है। इसी क्रम में सोमवार को जिले में कुल 413 श्रमिकों एवं प्रवासियों का आगमन हुआ, वहीं 19 अन्य राज्यों के प्रवासियों ने अपने गन्तव्य स्थानों के लिए प्रस्थान किया। जिला कलक्टर विश्राम मीणा ने बताया कि जिले में सोमवार को गुजरात से 298, महाराष्ट्र से 25, उतरप्रदेश से 3, आंध्र प्रदेश से 6, दिल्ली से 3, कर्नाटक से 37, हरियाणा से 3, बिहार से 3, तमिलनाडु से 2, तेलंगाना से 18, केरल से 1, गोवा से 7, उडीसा से 2 एवं जम्मू से 5 को मिलाकर कुल 413 प्रवासियों को सरकारी एवं निजी वाहन से जिले में प्रवेश की अनुमति दी गई है। उन्होंने बताया कि जिले में अब तक कुल 57983 प्रवासियों का आगमन हुआ है। उन्होंने बताया कि जिले से अन्य राज्यों के प्रवासियों को सरकारी एवं निजी वाहनों के द्वारा भेजा भी जा रहा है। जिले से सोमवार को महाराष्ट्र के लिए 5, गुजरात के लिए 9 एवं कर्नाटक के लिए 5 को मिलाकर कुल 19 प्रवासियों को जिले की सीमा से प्रस्थान करवाया गया है। उन्होंने बताया कि अब तक जिले से 10418 लोगों को अपने मूल राज्यों के लिए प्रस्थान हेतु अनुमति दी गई है। जिला कलक्टर मीणा ने जिले में प्रवेश करने वालों की सघन चिकित्सकीय जांच एवं स्क्रिीनिंग की जा रही है। साथ ही किसी व्यक्ति के संदिग्ध संक्रमित पाए जाने पर उसे तुरंत क्वारेंटाईन कर उसके सेंपल लेने हेतु निर्देशित किया गया है। उन्होंने चैक पोस्ट पर निजी वाहनों में आने वाले सभी यात्रियों के मोबाईल नम्बर अंकित करने को कहा, ताकि क्वारेंटाईन के दौरान ट्रेसिंग सुनिश्चित हो सके।

बाड़मेर | उपखण्ड क्षेत्र बाडमेर में बाडमेर शहर के वार्ड संख्या 17 ( किर्ती मोटर शो रूम से शंकरलाल सेठिया के मकान तक तथा भंवरलाल कबाडी के मकान से मोहनलाल वडेरा के मकान तक) क्षेत्र को जीरो मोबेलिटी क्षेत्र घोषित कर धारा 144 के तहत कर्फ्यू लगाया गया था। उपखण्ड मजिस्ट्रेट बाडमेर ने आदेश जारी कर उक्त कर्फ्यू को आंशिक रूप से हटाया है। उपखण्ड मजिस्ट्रेट बाडमेर नीरज मिश्र द्वारा जारी आदेशानुसार बाडमेर शहर के वार्ड संख्या 17 ( किर्ती मोटर शो रूम से शंकरलाल सेठिया के मकान तक तथा भंवरलाल कबाडी के मकान से मोहनलाल वडेरा के मकान तक) कोरोना वायरस का संक्रमण पाए जाने के पश्चात वहां दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 के तहत जीरो मोबेलिटी क्षेत्र घोषित कर कर्फ्यू लगाया गया था। प्रमुख चिकित्सा अधिकारी बाडमेर से प्राप्त रिपोर्ट के आधार पर 1 जून, 2020 की मध्यरात्री के पश्चात उक्त कर्फ्यू आंशिक रूप से प्रत्याहरित (विड्रो) किया गया है। उन्होने बताया कि जिले में दिनांक 31 मई,2020 के द्वारा दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 के जारी आदेश लागू रहेंगे।

बाड़मेर, 1 जून। बाडमेर शहर के गांधी नगर के चारों ओर की सीमा (जिसकी सीमा आईनाथ किराणा स्टोर के पास बेरिकेटिंग पर, मयुर स्कूल के आगे बेरिकेटिंग, मयूर स्कूल के उत्तर की तरफ आईनाथ किराणा स्टोर, अगराराम का मकान पूर्व बेरिकेटिंग, राणाराम सुथार (मोबाइल टावर एरिया रेंज) से प्रहलाद चैधरी मकान पूर्व में बेरिकेटिंग) क्षेत्र को जीरो मोबेलिटी क्षेत्र घोषित कर धारा 144 के तहत कर्फ्यू लगाया गया था। जिला मजिस्ट्रेट बाडमेर ने आदेश जारी कर उक्त कर्फ्यू को आंशिक रूप से हटाया है।
जिला मजिस्ट्रेट बाडमेर विश्राम मीणा द्वारा जारी आदेशानुसार बाडमेर शहर के गांधी नगर के चारों ओर की सीमा (जिसकी सीमा आईनाथ किराणा स्टोर के पास बेरिकेटिंग पर, मयूर स्कूल के आगे बेरिकेटिंग, मयूर स्कूल के उत्तर की तरफ आईनाथ किराणा स्टोर, अगराराम का मकान पूर्व बेरिकेटिंग, राणाराम सुथार (मोबाइल टावर एरिया रेंज) से प्रहलाद चैधरी मकान पूर्व में बेरिकेटिंग) में कोरोना वायरस का संक्रमण पाए जाने के पश्चात वहां दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 के तहत जीरो मोबेलिटी क्षेत्र घोषित कर कर्फ्यू लगाया गया था। उपखण्ड अधिकारी बाडमेर से प्राप्त रिपोर्ट के आधार पर 1 जून, 2020 की मध्यरात्री के पश्चात उक्त कर्फ्यू आंशिक रूप से प्रत्याहरित (विड्रो) किया गया है। उन्होने बताया कि जिले में दिनांक 31 मई, 2020 के द्वारा दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 के जारी आदेश लागू रहेंगे।

बाड़मेर | बाड़मेर उपखण्ड क्षेत्र में अब प्रातः 6 से सायं 8 बजे तक दुकाने खुल सकेगी। साथ ही पालिका बाजार में ओड-ईवन आधार पर दुकाने खोली जा सकेगी। उपखण्ड मजिस्ट्रेट नीरज मिश्र ने बताया कि कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण जिले में धारा 144 लगी हुई है। मोडिफाईड लाॅकडाउन फैज 5 में सरकार द्वारा आवश्यक सेवाओं से संबंधित वस्तुओं की दुकाने खोलने में छुट दी गई है। उन्होने बताया कि केन्द्र सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा प्रतिबंधित दुकानों को छोडकर अन्य समस्त प्रकार की दुकाने सुबह 6 बजे से सायं 8 बजे तक खुली रखी जा सकेगी। उन्होने बताया कि पालिका बाजार में कोरोना संक्रमण को देखते हुए ओड-ईवन आधार पर दुकाने खुलेगी, जिसकी व्यवस्था आयुक्त नगर परिषद बाडमेर की रहेगी। उन्होने संबंधित दुकानदारों को निर्धारित समय अनुसार ही दुकाने खोलने एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने एवं मास्क लगाकर ही दुकान में कार्य करने के निर्देश दिए है। उन्होने बताया कि दुकानदारों द्वारा निर्देशों का उल्लंघन करने पर उनके विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।

E-Maruwani

{picture#https://1.bp.blogspot.com/-g3gBMdDs4ao/Xgo2EgPt2LI/AAAAAAAACy8/mphOhpKBAiIC5-6zPUe9xStOu9Da3WdvQCNcBGAsYHQ/s1600/Author.png} Indian Youtuber and Young Bloggers. {facebook#Yhttp://fb.com/ranaram.bhatia.5} {twitter#http://twitter.com/ranarambhatiya} {google#http://google.co.in/search/ranarambhatiya} {youtube#http://youtube.com/ranarambhatiya} {instagram#http://instagram.com/ranarambhatiya}
Blogger द्वारा संचालित.