बाड़मेर | जिले में शनिवार को एक साथ 3 घटनाएं
3 घटनाओ में 6 लोगो ने तोड़ा दम
आत्महत्या की घटनाओं में 2 मासूमों ने भी गवाई जान
पुलिस के लिए सिरदर्द बना सुसाइड कैपिटल "बाड़मेर"
प्रकरण संख्या- 1
प्रेमी युगल ने की आत्महत्या
पहले जाल से फंदा लगाकर की आत्महत्या
जिसमे युवती की हुई मौत जबकि युवक की नहीं हुई मृत्यु फिर युवक ने कुँए में कूदकर की आत्महत्या
आत्महत्या के कारणों का नही हुआ खुलासा
बीजराड़ थाना क्षेत्र के बींजासर गांव की घटना
प्रकरण संख्या- 2
प्रकरण संख्या- 2
विवाहिता ने एक वर्षीय मासूम बच्चे के साथ टाँके में कूदकर की आत्महत्या
घरेलू कलह के कारण विवाहिता ने की आत्महत्या
मृतका कमला पत्नी देवाराम जाट ने की आत्महत्या
मृतका की 5 साल पहले हुई थी शादी
सदर थाना क्षेत्र के घोनरी नाड़ी की घटना
प्रकरण संख्या-3
प्रकरण संख्या-3
विवाहिता ने ढाई वर्षीय मासूम बच्ची के साथ टाँके में कूदकर की आत्महत्या
28 वर्षीय हाउ उर्फ हँसला ने की आत्महत्या
मृतका के भाई की रिपोर्ट पर पुलिस ने 498A,323,306 IPC में मामला दर्ज कर शुरू की जांच
सदर थाना क्षेत्र के सरली गांव की घटना
मरु वाणी की अपील- आत्महत्या किसी समस्या का समाधान नहीं हैं इसलिए अपने जीवन की इहलीला नहीं करें|
एक टिप्पणी भेजें
ऊपर दी गई जानकारी के बारे में आप क्या सोचते हैं, टिप्पणी करके हमे जरूर बताएं।
मरूवाणी न्यूज़ नेटवर्क