Har din kuch naya sikhe

बाडमेर, 02 जून। महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत नियोजित किये जाने वाले श्रमिकों के स्थान पर मशीनों से निर्माण कार्य करवाने संबंधी प्राप्त शिकायतों के निस्तारण हेतु पंचायत समितिवार जाॅच दलों का गठन किया गया है।
जिला कार्यक्रम समन्वयक एवं जिला कलक्टर विश्राम मीणा द्वारा एक आदेश जारी कर सहायक अभियन्ता पंचायत समिति रामसर, सहायक लेखाधिकारी प्रथम, द्वितीय रामसर एवं सहायक विकास अधिकारी रामसर को बाडमेर पंचायत समिति के लिए जाॅच हेतु अधिकृत किया गया है। इसी प्रकार सहायक अभियन्ता, सहायक लेखाधिकारी प्रथम, द्वितीय एवं सहायक विकास अधिकारी पंचायत समिति गिडा को बायतु पंचायत समिति, सहायक अभियन्ता, सहायक लेखाधिकारी प्रथम, द्वितीयएवं सहायक विकास अधिकारी पंचायत समिति कल्याणपुर को बालोतरा पंचायत समिति, सहायक अभियन्ता, सहायक लेखाधिकारी प्रथम, द्वितीय एवं सहायक विकास अधिकारी पंचायत समिति गडरारोड को शिव पंचायत समिति, सहायक अभियन्ता, सहायक लेखाधिकारी प्रथम, द्वितीय एवं सहायक विकास अधिकारी पंचायत समिति समदडी को सिवाना पंचायत समिति, सहायक अभियन्ता, सहायक लेखाधिकारी प्रथम, द्वितीय एवं सहायक विकास अधिकारी पंचायत समिति गुडामालानी को सिणधरी पंचायत समिति, सहायक अभियन्ता, सहायक लेखाधिकारी प्रथम, द्वितीय एवं सहायक विकास अधिकारी पंचायत समिति सेडवा को धोरीमना पंचायत समिति, सहायक अभियन्ता, सहायक लेखाधिकारी प्रथम, द्वितीय एवं सहायक विकास अधिकारी पंचायत समिति धनाउ को चैहटन पंचायत समिति, सहायक अभियन्ता, सहायक लेखाधिकारी प्रथम, द्वितीय एवं सहायक विकास अधिकारी पंचायत समिति धोरीमना को सेड़वा पंचायत समिति, सहायक अभियन्ता, सहायक लेखाधिकारी प्रथम, द्वितीय एवं सहायक विकास अधिकारी पंचायत समिति चैहटन को धनाउ पंचायत समिति, सहायक अभियन्ता, सहायक लेखाधिकारी प्रथम, द्वितीय एवं सहायक विकास अधिकारी पंचायत समिति बाडमेर को रामसर पंचायत समिति, सहायक अभियन्ता, सहायक लेखाधिकारी प्रथम, द्वितीय एवं सहायक विकास अधिकारी पंचायत समिति शिव को गडरारोड पंचायत समिति, सहायक अभियन्ता, सहायक लेखाधिकारी प्रथम, द्वितीय एवं सहायक विकास अधिकारी पंचायत समिति बायतु को गिडा पंचायत समिति, सहायक अभियन्ता, सहायक लेखाधिकारी प्रथम, द्वितीय एवं सहायक विकास अधिकारी पंचायत समिति बालोतरा को पाटोदी पंचायत समिति, सहायक अभियन्ता, सहायक लेखाधिकारी प्रथम, द्वितीय एवं सहायक विकास अधिकारी पंचायत समिति पाटोदी को कल्याणपुर पंचायत समिति, सहायक अभियन्ता, सहायक लेखाधिकारी प्रथम, द्वितीय एवं सहायक विकास अधिकारी पंचायत समिति सिवाना को समदडी पंचायत समिति तथा सहायक अभियन्ता, सहायक लेखाधिकारी प्रथम, द्वितीय एवं सहायक विकास अधिकारी पंचायत समिति सिणधरी को गुडामालानी पंचायत समिति के लिए जाॅच हेतु अधिकृत किया गया है।
उपरोक्त जाॅच दल योजनान्तर्गत श्रमिकों के स्थान पर मशीनों के उपयोग करने से संबंधित शिकायत प्राप्त होने पर उक्त आदेश के अनुसार जाॅच दल तत्काल मौके पर पहुंच कर कार्यस्थल का निरीक्षण कर फोटोग्राफ्स तुरन्त प्रेषित करेंगे। साथ ही दूरभाष पर सूचित करते हुए ई मेल द्वारा अपनी स्पष्ट टिप्पणी सहित विस्तृत तथ्यात्मक रिपोर्ट भिजवाया जाना सुनिश्चित करेंगे।

एक टिप्पणी भेजें

ऊपर दी गई जानकारी के बारे में आप क्या सोचते हैं, टिप्पणी करके हमे जरूर बताएं।

मरूवाणी न्यूज़ नेटवर्क

E-Maruwani

{picture#https://1.bp.blogspot.com/-g3gBMdDs4ao/Xgo2EgPt2LI/AAAAAAAACy8/mphOhpKBAiIC5-6zPUe9xStOu9Da3WdvQCNcBGAsYHQ/s1600/Author.png} Indian Youtuber and Young Bloggers. {facebook#Yhttp://fb.com/ranaram.bhatia.5} {twitter#http://twitter.com/ranarambhatiya} {google#http://google.co.in/search/ranarambhatiya} {youtube#http://youtube.com/ranarambhatiya} {instagram#http://instagram.com/ranarambhatiya}
Blogger द्वारा संचालित.