Har din kuch naya sikhe


बाड़मेर | बाड़मेर जिले के सेड़वा तहसील में सैयद का तला के गोचर भूमि पर अतिक्रमण हटाने को लेकर आज राजस्व मंत्री हरीष चैधरी को ज्ञापन दिया गया।तगदान चारण (ग्रामीण) ने बताया कि हमारे गांव के करीब 150 बीघा भूमि है जिस पर गांव के कुछ लोगो द्वारा आधी गोचर भूमि पर अपने मकान बनाकर कब्जा कर रखा है। जो लोग निहाल पुत्र मिरा, जोरा पुत्र निहाल व तिलोेका पुत्र दुर्गा, मदन पुत्र हजंला जाति भील द्वारा उक्त गोचर भूमि पर अतिक्रमण कर मकान तथा अन्य कार्य किया जा रहा है और कई तहसीलदार सेड़वा व जिला कलेक्टर बाड़मेर को दो बार ज्ञापन देकर बताया गया लेकिन प्रषासनिक तैर पर कोई कानूनी कार्यवाही नही हुई है जिसके कारण उक्त अतिक्रमण करने वाले को हौसले बुलंद है गोचर भूमि में हमरे पशुओं को भी चरने नहीं दिया जा रहा है। ज्ञापन के जरिया बताया गया कि उक्त जमिन से अतिक्रम हटाया जावें।

एक टिप्पणी भेजें

ऊपर दी गई जानकारी के बारे में आप क्या सोचते हैं, टिप्पणी करके हमे जरूर बताएं।

मरूवाणी न्यूज़ नेटवर्क

E-Maruwani

{picture#https://1.bp.blogspot.com/-g3gBMdDs4ao/Xgo2EgPt2LI/AAAAAAAACy8/mphOhpKBAiIC5-6zPUe9xStOu9Da3WdvQCNcBGAsYHQ/s1600/Author.png} Indian Youtuber and Young Bloggers. {facebook#Yhttp://fb.com/ranaram.bhatia.5} {twitter#http://twitter.com/ranarambhatiya} {google#http://google.co.in/search/ranarambhatiya} {youtube#http://youtube.com/ranarambhatiya} {instagram#http://instagram.com/ranarambhatiya}
Blogger द्वारा संचालित.