Har din kuch naya sikhe

बाड़मेर, ज्येष्ठ मास शुक्ल पक्ष की ग्यारहवीं तिथि निर्जला एकादसी के पुण्य व पावन पर्व पर आज अग्रवाल समाज महिला मंडल द्वारा श्री गोपाल गोवर्धन गोशाला पथमेड़ा गो चिकित्सालय में जाकर गोदर्शन करने के साथ  गोग्रास में ताजे तरबूज का प्रसाद गोमाता को जीमाया ।
गो चिकित्सालय के सचिव आनंद पुरोहित ने बताया कि अग्रवाल समाज व महिला मंडल समय समय पर गो चिकित्सालय में अपनी सेवाएं देते रहे है।  पुण्यदायी निर्जला एकादशी के उपलक्ष्य में अग्रवाल महिला मंडल ने गोशाला आकर गोमाता की सेवा स्वरूप नकद राशि व प्रसाद सेवा में तरबूज का गो ग्रास प्रदान किया । गो चिकित्सालय के मैनेजिंग ट्रस्टी आलोक सिंघल ने बताया कि चिकित्सालय में एक्सीडेंटल व बीमार गोमाता की नित्य सेवा व इलाज सुव्यवस्थित तरीके से किया जा रहा है और यह सब बाड़मेर के गो भक्तो के प्रयास व सहयोग से ही संभव होता है ।शहरी क्षेत्र में घरों में गोसेवा अब संभव नही हो रही है अतः बाड़मेर निवासियों को पथमेड़ा गो चिकित्सालय में पधार कर यह लाभ नियमित लेना चाहिए । शास्त्रों में भी गोसेवा सर्व दुखहारी व  सर्व पाप नाशिनी कार्य बताया गया है ,कलयुग में गोसेवा ही सर्वश्रेष्ठ कार्य है ।इस अवसर पर अग्रवाल महिला मंडल ने गोमाता के भजन व सत्संग का लाभ भी लिया महिला मंडल की अध्यक्ष मंजू सर्राफ ,उपाध्यक्ष कौशल्या सर्राफ,सचिव संगीता बंसल, कोषाध्यक्ष जुगल बंसल,  व सह सचिव कलावती गर्ग के साथ  अलका सिंहल निर्मला जिंदल सरिता बंसल अंजू सिंहल तुलसी गोयल मोहिनी गोयल शोभा बंसल इन्द्रा बंसल लूणी बंसल विमला सुमित्रा गोयल व रुक्मणी इत्यादि महिला कार्य कर्ताओ ने भाग लिया इस दौरान चिकित्सालय व्यवस्थापक कंवराज सिंह व गोग्रास प्रभारी रिनछाराम प्रजापत ने कार्यक्रम में उपस्थित समाज अध्यक्ष गंगाविशन जी अग्रवाल और सचिव सुरेश मोदी सहित समस्त मातृशक्ति का आभार व्यक्त किया ।

एक टिप्पणी भेजें

ऊपर दी गई जानकारी के बारे में आप क्या सोचते हैं, टिप्पणी करके हमे जरूर बताएं।

मरूवाणी न्यूज़ नेटवर्क

E-Maruwani

{picture#https://1.bp.blogspot.com/-g3gBMdDs4ao/Xgo2EgPt2LI/AAAAAAAACy8/mphOhpKBAiIC5-6zPUe9xStOu9Da3WdvQCNcBGAsYHQ/s1600/Author.png} Indian Youtuber and Young Bloggers. {facebook#Yhttp://fb.com/ranaram.bhatia.5} {twitter#http://twitter.com/ranarambhatiya} {google#http://google.co.in/search/ranarambhatiya} {youtube#http://youtube.com/ranarambhatiya} {instagram#http://instagram.com/ranarambhatiya}
Blogger द्वारा संचालित.