जयपुर 02 जून। भरतपुर जिले की थाना गढी बाजना पुलिस ने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कर क्षेत्र के फतेहसागर बांध में पेड़ की जड़ से बांध देने के मामले के खुलासे के बाद पुलिस ने हत्यारी पत्नी श्रीमती संजय देवी पत्नी गौतम ठाकुुर (30) निवासी नादनपुर जिला धौलपुर को भी गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस अधीक्षक भरतपुर हैदर अली जैदी ने बताया कि 10 मई,20 को फतेहसागर बांध में लगभग 15 दिन पुरानी सडी-गली लाश तालाब में मिली थी जो अज्ञात थी और हत्या कर पेड की जडों में बांधी हुयी थी। अज्ञात व्यक्ति की हत्या की वारदात को गंम्भीरता एवं प्रमुखता से लेते हुये अज्ञात आरोपियों को नामजद कर गिरफ्तार करने हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एडीएफ) भरतपुर श्री सुरेश खींची के नेतृत्व में, वृताधिकारी बयाना खींव सिंह राठौड तथा थानाधिकारी गढीबाजना महावीर प्रसाद की एक विशेष टीम का गठन किया गया था।
श्री जैदी ने बताया कि गठित टीम ने घटना का पर्दाफाश करते हुये मृतक की पहचान गौतम पुत्र दीवान सिंह ठाकुर निवासी नादनपुर जिला धौलपुर के रूप कर हत्या के आरोप में मृतक की पत्नी के प्रेमी हरिशंकर पुत्र दुलारे निवासी हार की सिंघरावली थाना बसई जगनेर जिला आगरा यू0पी0 को सोमवार को गिरफ्तार किया जा चुका है।
पुलिस अधीक्षक भरतपुर हैदर अली जैदी ने बताया कि 10 मई,20 को फतेहसागर बांध में लगभग 15 दिन पुरानी सडी-गली लाश तालाब में मिली थी जो अज्ञात थी और हत्या कर पेड की जडों में बांधी हुयी थी। अज्ञात व्यक्ति की हत्या की वारदात को गंम्भीरता एवं प्रमुखता से लेते हुये अज्ञात आरोपियों को नामजद कर गिरफ्तार करने हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एडीएफ) भरतपुर श्री सुरेश खींची के नेतृत्व में, वृताधिकारी बयाना खींव सिंह राठौड तथा थानाधिकारी गढीबाजना महावीर प्रसाद की एक विशेष टीम का गठन किया गया था।
श्री जैदी ने बताया कि गठित टीम ने घटना का पर्दाफाश करते हुये मृतक की पहचान गौतम पुत्र दीवान सिंह ठाकुर निवासी नादनपुर जिला धौलपुर के रूप कर हत्या के आरोप में मृतक की पत्नी के प्रेमी हरिशंकर पुत्र दुलारे निवासी हार की सिंघरावली थाना बसई जगनेर जिला आगरा यू0पी0 को सोमवार को गिरफ्तार किया जा चुका है।
एक टिप्पणी भेजें
ऊपर दी गई जानकारी के बारे में आप क्या सोचते हैं, टिप्पणी करके हमे जरूर बताएं।
मरूवाणी न्यूज़ नेटवर्क