Har din kuch naya sikhe

गोविन्द बोस की रिपोर्ट  सिणधरी | बाड़मेर जिले के भारतीय प्रशासनिक सेवा अधिकारीयों द्वारा रविवार को "युवा मंच" से बाड़मेर- जैसलमेर विधार्थयों को IAS/RAS अन्य सभी प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी के लिए लम्बे समय से लॉकडाउन चलते रविवार को वेबिनार का आयोजन किया गया, जिसमें बाड़मेर जिले के IAS गंगा सिंह राजपुरोहित डंडाली और बाड़मेर के धोरीमना के IPS कृष्ण कुमार विश्नोई ने मार्गदर्शन प्रदान करते हुए वेबिनार में करीब 2 घंटे के सेशन में तमाम प्रश्नों सवाल जबाब देते हुए,कोचिंग की आवश्यकता,हिन्दी अंग्रेजी मीडियम, महत्वपूर्ण नोट्स कितने घंटे अध्ययन के साथ प्रशासनिक सेवा से संबंधित प्रश्नों के उत्तर व युवाओं को मोटिवेशन किया गया। 
     भारतीय प्रशासनिक सेवा व राजस्थान प्रशासनिक सेवा मे लगे हुए प्रतिभाओं के लिए प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी के साथ मोटिवेशन किया गया। 
  सहायक प्रोफेसर सोहनलाल गोसाई धोरीमना, समाजसेवी पूराराम द्वारा युवा मंच  राजस्थान का परिचय कराया तथा भावी योजनाओं को विस्तार से बताया।
   संचालन प्रोफेसर दिल्ली विश्वविद्यालय श्री छगन बलोच द्वारा कराया द्वारा किया गया। 
   IAS/RAS साक्षात्कार तक पहुंचे कही युवाओं सहित बाड़मेर - जैसलमेर के 500 परीक्षार्थियों ने हिस्सा लिया।
    तकनीकी संचालन नीति आयोग प्रोजेक्ट आफिस जगदीश विश्नोई, प्रोफेसर कृष्ण कुमार कुमावत, प्राचार्या रचना तैलंग,बंगलोर अफसर जयजीत चौहान सहित कई देश भर से गणमान्य नगरिक उपस्थित हुए,कार्यक्रम के अंत मे धन्यवाद प्रस्ताव प्रोफेसर पंकज चांडक द्वारा दिया गया।

एक टिप्पणी भेजें

ऊपर दी गई जानकारी के बारे में आप क्या सोचते हैं, टिप्पणी करके हमे जरूर बताएं।

मरूवाणी न्यूज़ नेटवर्क

E-Maruwani

{picture#https://1.bp.blogspot.com/-g3gBMdDs4ao/Xgo2EgPt2LI/AAAAAAAACy8/mphOhpKBAiIC5-6zPUe9xStOu9Da3WdvQCNcBGAsYHQ/s1600/Author.png} Indian Youtuber and Young Bloggers. {facebook#Yhttp://fb.com/ranaram.bhatia.5} {twitter#http://twitter.com/ranarambhatiya} {google#http://google.co.in/search/ranarambhatiya} {youtube#http://youtube.com/ranarambhatiya} {instagram#http://instagram.com/ranarambhatiya}
Blogger द्वारा संचालित.