Har din kuch naya sikhe


बाड़मेर | जिला कलक्टर विश्राम मीणा ने रविवार को बायतू इलाके में टिड्डी नियंत्रण गतिविधियों का जायजा लिया। इस दौरान जिला कलक्टर मीणा ने विभागीय अधिकारियों एवं आमजन से टिड्डियों के बारे में जानकारी लेने के साथ आवश्यक निर्देश दिए। जिला कलक्टर मीणा ने कहा कि टिड्डी नियंत्रण को लेकर राज्य सरकार एवं जिला प्रशासन गंभीर है। इसके लिए पर्याप्त मात्रा में आवश्यक संसाधन ट्रैक्टर, ट्रैक्टर माउंटेड स्प्रेयर एवं कीटनाशक उपलब्ध है। साथ ही उपखंड अधिकारियों, तहसीलदारों एवं सहायक कृषि अधिकारियों को इसकी पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।

एक टिप्पणी भेजें

ऊपर दी गई जानकारी के बारे में आप क्या सोचते हैं, टिप्पणी करके हमे जरूर बताएं।

मरूवाणी न्यूज़ नेटवर्क

E-Maruwani

{picture#https://1.bp.blogspot.com/-g3gBMdDs4ao/Xgo2EgPt2LI/AAAAAAAACy8/mphOhpKBAiIC5-6zPUe9xStOu9Da3WdvQCNcBGAsYHQ/s1600/Author.png} Indian Youtuber and Young Bloggers. {facebook#Yhttp://fb.com/ranaram.bhatia.5} {twitter#http://twitter.com/ranarambhatiya} {google#http://google.co.in/search/ranarambhatiya} {youtube#http://youtube.com/ranarambhatiya} {instagram#http://instagram.com/ranarambhatiya}
Blogger द्वारा संचालित.